ETV Bharat / state

बीजापुर के मद्देड़ नेशनल पार्क में आईईडी ब्लास्ट, तीन ग्रामीण घायल - IED BLAST IN BIJAPUR

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. यहां आईईडी ब्लास्ट तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं.

BIJAPUR IED BLAST
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2025 at 3:28 PM IST

2 Min Read

बीजापुर: नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के मद्देड़ में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. मद्देड थाना इलाके मे नेशनल पार्क के बंदेपारा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नक्सलियों ने नेशनल पार्क इलाके में आईईडी को प्लांट किया था. जैसे ही ग्रामीण इस क्षेत्र में गए वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए.

बंदेपारा जाने के दौरान हुआ आईईडी ब्लास्ट: तीनों ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा के निवासी हैं और काम से बंदेपारा जा रहे थे. तभी यह आईईडी के चपेट में आ गए. तीनों ग्रामीणों को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. इस घटना से बीजापुर के मद्देड़ इलाके में अफरा तफरी मच गई.

बीजापुर पुलिस की टीम एक्टिव: घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मयंक रणसिंह ने मौके पर एम्बुलेंस को रवाना कर दिया. जिससे घायलों को तत्काल मदद पहुंचाई जा सके. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा निवासी है जो पारिवारिक काम से बंदेपारा जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी.

यह आज सुबह की घटना है. माओवादियों के आईईडी ब्लास्ट में तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं. ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.- मयंक रणसिंह, एसडीओपी

घायल ग्रामीणों के बारे में जानकारी: इस आईईडी ब्लास्ट की घटना में कुल तीन गांव वाले घायल हुए हैं. जिनके बारे में पूरी जानकारी इस तरह है.

  1. गोटे जोगा, पिता समैया मुरिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
  2. विवेक ढोड़ी, पिता नागैया मुरिया, उम्र 17 वर्ष निवासी, एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
  3. बडडे सुनिल, पिता मिब्बा मुरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़

नक्सलियों का बम बारूद खुफिया अड्डे से बरामद, बड़ी साजिश नाकाम

ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक के बीच एबीवीपी की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

अंतिम सांसें गिन रहा है नक्सली संगठन,अब कोई नहीं बनेगा जनरल सेक्रेटरी, माओवादियों को आखिरी ऑफर- सुंदरराज पी

बीजापुर: नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के मद्देड़ में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. मद्देड थाना इलाके मे नेशनल पार्क के बंदेपारा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नक्सलियों ने नेशनल पार्क इलाके में आईईडी को प्लांट किया था. जैसे ही ग्रामीण इस क्षेत्र में गए वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए.

बंदेपारा जाने के दौरान हुआ आईईडी ब्लास्ट: तीनों ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा के निवासी हैं और काम से बंदेपारा जा रहे थे. तभी यह आईईडी के चपेट में आ गए. तीनों ग्रामीणों को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. इस घटना से बीजापुर के मद्देड़ इलाके में अफरा तफरी मच गई.

बीजापुर पुलिस की टीम एक्टिव: घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मयंक रणसिंह ने मौके पर एम्बुलेंस को रवाना कर दिया. जिससे घायलों को तत्काल मदद पहुंचाई जा सके. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा निवासी है जो पारिवारिक काम से बंदेपारा जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी.

यह आज सुबह की घटना है. माओवादियों के आईईडी ब्लास्ट में तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं. ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.- मयंक रणसिंह, एसडीओपी

घायल ग्रामीणों के बारे में जानकारी: इस आईईडी ब्लास्ट की घटना में कुल तीन गांव वाले घायल हुए हैं. जिनके बारे में पूरी जानकारी इस तरह है.

  1. गोटे जोगा, पिता समैया मुरिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
  2. विवेक ढोड़ी, पिता नागैया मुरिया, उम्र 17 वर्ष निवासी, एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
  3. बडडे सुनिल, पिता मिब्बा मुरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़

नक्सलियों का बम बारूद खुफिया अड्डे से बरामद, बड़ी साजिश नाकाम

ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक के बीच एबीवीपी की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

अंतिम सांसें गिन रहा है नक्सली संगठन,अब कोई नहीं बनेगा जनरल सेक्रेटरी, माओवादियों को आखिरी ऑफर- सुंदरराज पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.