बीजापुर: नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के मद्देड़ में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. मद्देड थाना इलाके मे नेशनल पार्क के बंदेपारा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नक्सलियों ने नेशनल पार्क इलाके में आईईडी को प्लांट किया था. जैसे ही ग्रामीण इस क्षेत्र में गए वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए.
बंदेपारा जाने के दौरान हुआ आईईडी ब्लास्ट: तीनों ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा के निवासी हैं और काम से बंदेपारा जा रहे थे. तभी यह आईईडी के चपेट में आ गए. तीनों ग्रामीणों को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. इस घटना से बीजापुर के मद्देड़ इलाके में अफरा तफरी मच गई.
बीजापुर पुलिस की टीम एक्टिव: घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मयंक रणसिंह ने मौके पर एम्बुलेंस को रवाना कर दिया. जिससे घायलों को तत्काल मदद पहुंचाई जा सके. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि ग्रामीण दम्पाया, एर्रागुफा पारा निवासी है जो पारिवारिक काम से बंदेपारा जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी.
यह आज सुबह की घटना है. माओवादियों के आईईडी ब्लास्ट में तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं. ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.- मयंक रणसिंह, एसडीओपी
घायल ग्रामीणों के बारे में जानकारी: इस आईईडी ब्लास्ट की घटना में कुल तीन गांव वाले घायल हुए हैं. जिनके बारे में पूरी जानकारी इस तरह है.
- गोटे जोगा, पिता समैया मुरिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
- विवेक ढोड़ी, पिता नागैया मुरिया, उम्र 17 वर्ष निवासी, एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
- बडडे सुनिल, पिता मिब्बा मुरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़