ETV Bharat / state

अबूझमाड़ के जंगलों में IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण घायल - IED BLAST IN ABUJHMAD

नारायणपुर के अबूझमाड़ में एक ग्रामीण आईईडी विस्फोट का शिकार हुआ है.

VILLAGERS INJURED IN IED BLAST
नारायणपुर का अबूझमाड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 8:49 PM IST

2 Min Read

नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सोमवार को एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हुआ है. कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कुतुल व बेड़माकोटी के बीच पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान एक हाईवा का ड्राइवर गिट्टी लेकर डिलीवरी देने गया था. जब वह गिट्टी अनलोड कर वापस लौट रहा था. इस दौरान वह नित्यकर्म के लिए जंगल में गया. इसी दौरान वह आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया.

ग्रामीण गंभीर रूप से घायल: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस घटना में हाईवा का ड्राइवर ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका नाम संतोष कुमार पोयाम है. उसे नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट (ETV BHARAT)

पूरी घटना कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कुतुल व बेड़माकोटी के बीच की है. यहां पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. इस कार्य में एक हाईवा ड्राइवर निर्माण से जुड़ी सामग्री लेकर गया था. जब वह वापसी में गाड़ी रोककर नित्यकर्म के लिए जा रहा था. इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया- प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर

"नक्सली बौखला गए": नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लगातार नक्सल ऑपरेशन की वजह से नक्सली बौखला गए हैं. इसलिए वह आईईडी प्लांट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसकी चपेट में ग्रामीण लगातार आ रहे हैं. फ़ोर्स की तरफ से जंगल मे डिमाइनिंग करके आईईडी बम को बरामद किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को भी उनका नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर माओवादियों के संदिग्ध पॉइंट की ख़बर देने की बात भी की जा रही है. इसके लिए इनाम राशि देने की घोषणा भी की गई है.

बस्तर क्षेत्र में सात जिले हैं. नारायणपुर पुलिस के मुताबिक पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल में नागरिक फंस चुके हैं. 4 अप्रैल को नारायणपुर के जड्डा और मरकुद गांवों के बीच प्रेशर आईईडी विस्फोट में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए. इस साल जनवरी में कुरुशनार गांव में इसी तरह के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी

दंतेवाड़ा में इनामी समेत 26 नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान का बड़ा असर


नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सोमवार को एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हुआ है. कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कुतुल व बेड़माकोटी के बीच पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान एक हाईवा का ड्राइवर गिट्टी लेकर डिलीवरी देने गया था. जब वह गिट्टी अनलोड कर वापस लौट रहा था. इस दौरान वह नित्यकर्म के लिए जंगल में गया. इसी दौरान वह आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया.

ग्रामीण गंभीर रूप से घायल: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस घटना में हाईवा का ड्राइवर ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका नाम संतोष कुमार पोयाम है. उसे नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट (ETV BHARAT)

पूरी घटना कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कुतुल व बेड़माकोटी के बीच की है. यहां पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. इस कार्य में एक हाईवा ड्राइवर निर्माण से जुड़ी सामग्री लेकर गया था. जब वह वापसी में गाड़ी रोककर नित्यकर्म के लिए जा रहा था. इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया- प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर

"नक्सली बौखला गए": नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लगातार नक्सल ऑपरेशन की वजह से नक्सली बौखला गए हैं. इसलिए वह आईईडी प्लांट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसकी चपेट में ग्रामीण लगातार आ रहे हैं. फ़ोर्स की तरफ से जंगल मे डिमाइनिंग करके आईईडी बम को बरामद किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को भी उनका नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर माओवादियों के संदिग्ध पॉइंट की ख़बर देने की बात भी की जा रही है. इसके लिए इनाम राशि देने की घोषणा भी की गई है.

बस्तर क्षेत्र में सात जिले हैं. नारायणपुर पुलिस के मुताबिक पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल में नागरिक फंस चुके हैं. 4 अप्रैल को नारायणपुर के जड्डा और मरकुद गांवों के बीच प्रेशर आईईडी विस्फोट में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए. इस साल जनवरी में कुरुशनार गांव में इसी तरह के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी

दंतेवाड़ा में इनामी समेत 26 नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान का बड़ा असर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.