डोईवालाः देहरादून के डोईवाला-दूधली बाईपास मार्ग को चौड़ीकरण की मांग कर रहे डोईवाला के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने देहरादून विधानसभा सत्र के पहले दिन दूधली बाईपास रोड जाम कर दिया जिससे डायवर्ट यातायात को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं ग्रामीणों ने 20 फरवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर विधानसभा कूच की चेतावनी दी है.
दूधली बाईपास रोड चौड़ीकरण की मांग कर रहे ग्रामीणों का मंगलवार को सब्र का बांध टूट गया. डोईवाला दूधली वाया देहरादून मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने वाहनों की आवाजाही करीब एक घंटे तक बंद कर दी. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी अमल नहीं किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी हर साल बजट का रोना रोकर जल्द काम शुरू करने की बात कहकर ग्रामीणों को शांत कर देता है. लेकिन इस बार ग्रामीण किसी के भी बहकावे में नहीं आएंगे. अब एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि 7 किलोमीटर मार्ग को बनाने में भी कई साल बीत गए. रोड संकरी होने के कारण आए दिन रोड पर एक्सीडेंट हो रहे हैं. दर्जनों लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. उनका कहना है कि जब तक रोड चौड़ी नहीं होगी, वह इस मार्ग पर भारी वाहनों को नहीं चलने देंगे. उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं रोड जाम की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन उनकी ग्रामीणों से साथ वार्ता विफल रही. ग्रामीणों ने 20 फरवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ विधानसभा कूच का एलान किया है.
वहीं मामले पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएम द्विवेदी ने बताया
रोड चौड़ीकरण के लिए प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. द्वितीय चरण का कार्य किया जा रहा है. डीपीआर भी तैयार कर दी गई है. जल्द वित्तीय स्वीकृति मिलने का बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः डोईवालाः ग्रामीणों ने दूधली बाईपास मार्ग किया जाम, बाहरी गाड़ियों को रोका