मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल का कुंवारपुर वन परिक्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है. वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के अंतर्गत कुदरा बीट स्थित बाघऊर नाले में पिछले डेढ़ साल में तीसरी बार एनीकट निर्माण कराया जा रहा है.
ग्रामीणों का घटिया निर्माण कार्य का आरोप: स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर बार करोड़ों रुपये खर्च कर निर्माण कार्य कराया जाता है, लेकिन गुणवत्ताहीन कार्य की वजह से एनीकट कुछ महीनों में ही ध्वस्त हो जाता है.लोगों का यह भी आरोप है कि ग्रामीणों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की शिकायतों के बावजूद वन विभाग के अधिकारी खुद धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करवा रहे हैं.
ग्रामीणों का गोलमाल का आरोप: स्थानीय ग्रामीण रवि शंकर सिंह ने बताया, ''पिछले वर्ष भी इस नाले पर एनीकट बनाया गया था, जो कुछ ही महीनों में क्षतिग्रस्त हो गया. इस बार भी कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. निर्माण में जंगल की गिट्टी और रेत का इस्तेमाल हो रहा है. न तो कार्य स्वीकृति बोर्ड लगा है, न ही गुणवत्ता की कोई गारंटी है. यह पूरी तरह से गोलमाल है.''


जांच कमेटी गठित करने की मांग: रवि शंकर सिंह ने कहा, ''हम लोग मांग करेंगे कि जांच कमेटी गठित की जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो और शासकीय धन की बर्बादी रोकी जा सके.''

अधिकारी ने दिया जांच का भरोसा: जनकपुर और भरतपुर के एसडीएम शशि शेखर मिश्रा ने कहा,'' मुझे आपके माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है कि बाघऊंर नाले में एनीकट निर्माण किया जा रहा है. यदि कार्य अनुमान पत्र के अनुसार नहीं हो रहा और उसमें गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.''
साइकिल पर मंत्री, चाय पर चर्चा और फिटनेस का संदेश, कोरोना को लेकर की ये अपील
कोरोना के समय थाली बजवाई, कफन दफन के लिए कपड़ा तक नहीं मिला, बेवकूफ बना रही भाजपा: भूपेश बघेल
धमतरी में शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन , इन मुद्दों को लेकर कर रहे प्रदर्शन