ETV Bharat / state

शिमला के रिज मैदान में होगा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित - VIRBHADRA SINGH STATUE IN SHIMLA

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा शिमला में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का होगा अनावरण
वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का होगा अनावरण (FILE)
author img

By PTI

Published : June 3, 2025 at 2:11 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की शिमला में प्रतिमा के अनावरण के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह की जयंती पर 23 जून को यहां रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एक ऐतिहासिक अवसर होगा. वीरभद्र के बेटे और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी दी.

वीरभद्र सिंह के पुत्र और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "शिमला में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण किया जाएगा. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से दिवंगत वीरभद्र के समर्थकों को आमंत्रित किया जाएगा".

राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन की पहली आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समारोह में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. फाउंडेशन गैर-राजनीतिक है और इसमें शामिल होने के लिए सभी का स्वागत है.

उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर अधिकांश राजनेता वीरभद्र सिंह के कार्यों से प्रभावित हैं और आज भी उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं. बैठक में प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फाउंडेशन पहाड़ी राज्य में सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ जन कल्याण और युवा कल्याण को भी प्राथमिकता देगा.

ये भी पढ़ें: "विमल नेगी मामले में जयराम सेंक रहे राजनीतिक रोटियां , सांसद रामस्वरूप की मौत की क्यों नही कारवाई CBI जांच"

ये भी पढ़ें: 13 जून को मनाली में होगा हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल, प्रदेश के कलाकारों को मिलेगा मंच

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की शिमला में प्रतिमा के अनावरण के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह की जयंती पर 23 जून को यहां रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एक ऐतिहासिक अवसर होगा. वीरभद्र के बेटे और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी दी.

वीरभद्र सिंह के पुत्र और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "शिमला में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण किया जाएगा. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से दिवंगत वीरभद्र के समर्थकों को आमंत्रित किया जाएगा".

राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन की पहली आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समारोह में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. फाउंडेशन गैर-राजनीतिक है और इसमें शामिल होने के लिए सभी का स्वागत है.

उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर अधिकांश राजनेता वीरभद्र सिंह के कार्यों से प्रभावित हैं और आज भी उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं. बैठक में प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फाउंडेशन पहाड़ी राज्य में सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ जन कल्याण और युवा कल्याण को भी प्राथमिकता देगा.

ये भी पढ़ें: "विमल नेगी मामले में जयराम सेंक रहे राजनीतिक रोटियां , सांसद रामस्वरूप की मौत की क्यों नही कारवाई CBI जांच"

ये भी पढ़ें: 13 जून को मनाली में होगा हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल, प्रदेश के कलाकारों को मिलेगा मंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.