मंडी: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह आपदा प्रभावितों से मिलने राजबन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों का हाल जाना. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा राजबन गांव के आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार सुरक्षित स्थानों पर बसाने का प्रयास करेगी.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी जिले में आपदा प्रभावित राजबन गांव का दौरा किया. इस दौरान विक्रमादित्य ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और अपनों को खो चुके परिवारों को ढांढस बंधाया. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "जो घटना घटी है, वह दुखद है और उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. राजबन गांव तक जाने वाली सड़क का चौड़ा करके बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि गांव का अधिकतर इलाका डेंजर जोन घोषित हो चुका है, ऐसे में यहां के प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने का प्रयास किया जाएगा".
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी तक आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार की तरफ से 4-4 लाख की सहायता राशि दी जा चुकी है. जबकि और राशि देने का भी प्रयास किया जा रहा है. इस दुख की घड़ी में विपक्ष के लोग भी यहां आएं हैं, जो कि अच्छी बात है. क्योंकि यह राजनीति करने का समय नहीं है. उन्होंने उन संस्थाओं का भी आभार जताया जो इन प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने राहत राशि के नियमों में बदलाव किया है और ऐसे में यहां के प्रभावितों को भी नए पैकेज के तहत लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला प्रशासन, उपमंडल प्रशासन, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का भी आभार जताया.
बता दें कि पधर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबन गांव में बीती 31 जुलाई की रात को बादल फटने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक अभी भी लापता है और दो लोग घायल हैं. इस आपदा में गांव के तीन घर चपेट में आए थे.