ETV Bharat / state

बिहार में घूसखोर ASI गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा - ASI ARRESTED IN PATNA

पटना में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. घूसखोर एएसआई को लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आग पढ़ें पूरी खबर..

ASI arrested in Patna
पटना में घूसखोर एएसआई गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2025 at 4:39 PM IST

3 Min Read

पटना: बिहार की राजधानी पटना में घूसखोर एएसआई गिरफ्तार हुआ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एएसआई अजीत कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. महुआ बाग स्थित शिव मंदिर के पास से उसे पकड़ा गया है.

राजा बाजार की रहने वाली महिला ने की शिकायत: निगरानी विभाग के मुताबिक एएसआई अजीत कुमार सिंह ने पटना के राजा बाजार की रहने वाली नूरजहां से किसी मामले में 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी. आरोपी एएसआई ने उसे साफ-साफ कहा कि अगर यह रकम नहीं दी गई तो वह उसकी कोई मदद नहीं करेंगे. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद विभाग ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की.

ASI arrested in Patna
पटना में निगरानी की कार्रवाई (ETV Bharat)

निगरानी टीम ने इस तरह बिछाई जाल: निगरानी टीम ने पहले इस शिकायत की पुष्टि की और फिर एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत एएसआई अजीत कुमार को फंसाने की योजना बनाई. टीम ने महिला को एक डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर और नकली नोटों के साथ तैयार किया, ताकि पकड़े जाने पर सबूत मौजूद रहें.

रंगे हाथों एएसआई गिरफ्तार: जैसे ही एएसआई अजीत कुमार सादे कपड़ों में थाने के बाहर पहुंचे और महिला से पैसे लेने लगे, उस समय निगरानी टीम ने उसे घेर लिया. उसके हाथ में रिश्वत के पैसे होने के सबूत मिलने के बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग के कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है.

रिश्वत के खिलाफ निगरानी का एक्शन: इस पूरे ऑपरेशन की कमान निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार के हाथ में थी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश देती है कि कोई भी अधिकारी चाहे कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, अगर वह गलत काम करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

"पटना के शास्त्रीनगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को 50,000 रुपये रिश्वत लेते महुआ बाग से गिरफ्तार किया गया है. नूरजहां नामक महिला से उसके बेटे का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी. आरोपी एएसआई से पूछताछ की जा रही है."- पवन कुमार, डीएसपी, बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो

ये भी पढ़ें:

बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, थाने से 2 किमी दूर रिश्वत लेने पहुंचे थे साहब

बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा

रोज हाथ से कपड़े धोकर थक गया था! वाशिंग मशीन की चाहत में फंस गया दारोगा, घूस लेते निगरानी ने दबोचा

पटना: बिहार की राजधानी पटना में घूसखोर एएसआई गिरफ्तार हुआ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एएसआई अजीत कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. महुआ बाग स्थित शिव मंदिर के पास से उसे पकड़ा गया है.

राजा बाजार की रहने वाली महिला ने की शिकायत: निगरानी विभाग के मुताबिक एएसआई अजीत कुमार सिंह ने पटना के राजा बाजार की रहने वाली नूरजहां से किसी मामले में 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी. आरोपी एएसआई ने उसे साफ-साफ कहा कि अगर यह रकम नहीं दी गई तो वह उसकी कोई मदद नहीं करेंगे. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद विभाग ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की.

ASI arrested in Patna
पटना में निगरानी की कार्रवाई (ETV Bharat)

निगरानी टीम ने इस तरह बिछाई जाल: निगरानी टीम ने पहले इस शिकायत की पुष्टि की और फिर एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत एएसआई अजीत कुमार को फंसाने की योजना बनाई. टीम ने महिला को एक डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर और नकली नोटों के साथ तैयार किया, ताकि पकड़े जाने पर सबूत मौजूद रहें.

रंगे हाथों एएसआई गिरफ्तार: जैसे ही एएसआई अजीत कुमार सादे कपड़ों में थाने के बाहर पहुंचे और महिला से पैसे लेने लगे, उस समय निगरानी टीम ने उसे घेर लिया. उसके हाथ में रिश्वत के पैसे होने के सबूत मिलने के बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग के कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है.

रिश्वत के खिलाफ निगरानी का एक्शन: इस पूरे ऑपरेशन की कमान निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार के हाथ में थी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश देती है कि कोई भी अधिकारी चाहे कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, अगर वह गलत काम करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

"पटना के शास्त्रीनगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को 50,000 रुपये रिश्वत लेते महुआ बाग से गिरफ्तार किया गया है. नूरजहां नामक महिला से उसके बेटे का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी. आरोपी एएसआई से पूछताछ की जा रही है."- पवन कुमार, डीएसपी, बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो

ये भी पढ़ें:

बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, थाने से 2 किमी दूर रिश्वत लेने पहुंचे थे साहब

बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा

रोज हाथ से कपड़े धोकर थक गया था! वाशिंग मशीन की चाहत में फंस गया दारोगा, घूस लेते निगरानी ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.