ETV Bharat / state

देश में पहली बार हनुमानजी का सूर्य तिलक, अद्भुत दृश्य देख भक्त भावविभोर - SURYA TILAK OF HANUMANJI VIDISHA

विदिशा के श्री दादाजी हनुमान मंदिर में अद्भुत नजारा देख भक्त अचरज में. वहीं, एक भक्त ने हीरा जड़ित टीका भेंट किया.

Surya Tilak of Hanumanji vidisha
देश में पहली बार हनुमानजी का सूर्य तिलक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 4:22 PM IST

2 Min Read

विदिशा : विदिशा के श्री दादाजी हनुमान मंदिर में शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां हनुमानजी महाराज का सूर्य तिलक किया गया. आयोजकों का दवा "देश में अयोध्या के बाद पहली बार विदिशा में ऑप्टो-मेकैनिकल सिस्टम से सूर्य तिलक किया गया." विदिशा के रंगई स्थित श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे ये अद्भुत दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.

सूर्य तिलक दिखाने के लिए टीवी स्क्रीन लगाईं

दादाजी हनुमान जी महाराज का सूर्य तिलक देखने कि लेए दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर खचाखच भर जाने से बाहर दूर तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं. सूर्य तिलक ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु देख सकें, इसके लिए मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर सड़क पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गईं. इसके अलावा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मंदिर के बाहर काफी दूर तक शामियाना लगाया गए. इसमें कूलर भी लगाए गए. शामियाना के बाहर सांची रोड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

विदिशा के श्री दादाजी हनुमान मंदिर में सूर्य तिलक का अद्भुत दृश्य (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
हनुमान मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
विदिशा के श्री दादाजी हनुमान मंदिर (ETV BHARAT)

हनुमान मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया

विदिशा में हनुमान प्रकट उत्सव के अवसर पर मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई. सवा लाख राम नाम की पर्चियों और हनुमान जी की विभिन्न लीलाओं और उनके स्वरूपों से मंदिर को सजाया गया. आकर्षक और रंगबिरंगी विद्युत रोशनी की गई. इतनी भीषण गर्मी में जलते अंगारों के समान तपती धरती होने के बावजूद कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने की खुशी में पिंड भरते हुए मंदिर जाते दिखे. एक श्रद्धालु ने 12 लाख रुपए मूल्य का हीरा जड़ित टीका भी मंदिर में भेंट किया है. मंदिर के महंत श्री विशंभरदास जी ने बताया "हनुमान जी की भक्ति करने से संकट पास नहीं आते. सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं."

Surya Tilak of Hanumanji vidisha
सूर्य तिलक दिखाने के लिए टीवी स्क्रीन लगाईं (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
हनुमान प्रकटोत्सव पर भांति-भांति की झांकियां भी (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
विदिशा के श्री रंगई धाम मंदिर में श्रद्धालु उमड़े (ETV BHARAT)

विदिशा : विदिशा के श्री दादाजी हनुमान मंदिर में शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां हनुमानजी महाराज का सूर्य तिलक किया गया. आयोजकों का दवा "देश में अयोध्या के बाद पहली बार विदिशा में ऑप्टो-मेकैनिकल सिस्टम से सूर्य तिलक किया गया." विदिशा के रंगई स्थित श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे ये अद्भुत दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.

सूर्य तिलक दिखाने के लिए टीवी स्क्रीन लगाईं

दादाजी हनुमान जी महाराज का सूर्य तिलक देखने कि लेए दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर खचाखच भर जाने से बाहर दूर तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं. सूर्य तिलक ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु देख सकें, इसके लिए मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर सड़क पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गईं. इसके अलावा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मंदिर के बाहर काफी दूर तक शामियाना लगाया गए. इसमें कूलर भी लगाए गए. शामियाना के बाहर सांची रोड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

विदिशा के श्री दादाजी हनुमान मंदिर में सूर्य तिलक का अद्भुत दृश्य (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
हनुमान मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
विदिशा के श्री दादाजी हनुमान मंदिर (ETV BHARAT)

हनुमान मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया

विदिशा में हनुमान प्रकट उत्सव के अवसर पर मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई. सवा लाख राम नाम की पर्चियों और हनुमान जी की विभिन्न लीलाओं और उनके स्वरूपों से मंदिर को सजाया गया. आकर्षक और रंगबिरंगी विद्युत रोशनी की गई. इतनी भीषण गर्मी में जलते अंगारों के समान तपती धरती होने के बावजूद कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने की खुशी में पिंड भरते हुए मंदिर जाते दिखे. एक श्रद्धालु ने 12 लाख रुपए मूल्य का हीरा जड़ित टीका भी मंदिर में भेंट किया है. मंदिर के महंत श्री विशंभरदास जी ने बताया "हनुमान जी की भक्ति करने से संकट पास नहीं आते. सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं."

Surya Tilak of Hanumanji vidisha
सूर्य तिलक दिखाने के लिए टीवी स्क्रीन लगाईं (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
हनुमान प्रकटोत्सव पर भांति-भांति की झांकियां भी (ETV BHARAT)
Surya Tilak of Hanumanji vidisha
विदिशा के श्री रंगई धाम मंदिर में श्रद्धालु उमड़े (ETV BHARAT)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.