ETV Bharat / state

जिंदगी का सबसे भरोसेमंद साथी, विदिशा का ये ऐतिहासिक कुआं, जनता की बुझा रहा प्यास - VIDISHA HISTORICAL WELL

विदिशा में ऐतिहासिक कुआं जल संकट झेल रही जनता के लिए सहारा बना हुआ है. प्रतिदिन 50 से 60 टैंकर पानी सप्लाई हो रहा है.

VIDISHA 40 YEARS OLD WELL
विदिशा का ऐतिहासिक हुआं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 2:16 PM IST

2 Min Read

विदिशा: शहर के इंदिरा कॉम्प्लेक्स में स्थित ऐतिहासिक कुआं गर्मी के मौसम में जल संकट झेल रही जनता के लिए एक मात्र सहारा बना हुआ है. यह आज भी हजारों लोगों की प्यास बुझा रहा है. साथ ही उन इलाकों के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रहा है जहां बेतवा नदी आधारित नल-जल योजना नहीं पहुंच सकी है. नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि कुएं से प्रतिदिन 50 से 60 टैंकर पानी भरकर शहर के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता है. वहीं नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी अपना टैंकर यहीं से भरती है.

कई इलाकों की बुझा रहा प्यास

लगभग 40 वर्ष पुराने इस कुएं की गहराई 200 फीट के करीब है. इस परिसर में नगर पालिका का एक कार्यालय बनाया गया है. जहां से प्रतिदिन टैंकर भरने का रिकॉर्ड इकट्ठा किया जाता है. ये ऐतिहासिक कुआं जल संकट झेल रही जनता के लिए एक मात्र सहारा है. हालांकि, अब इसकी हालत जर्जर हो गई है. अगर समय रहते हुए इसकी मरम्मत नहीं की गई तो उन हिस्सों में भी पानी की समस्या और गहरा सकती है जहां यह पानी का एकमात्र स्रोत है.

विदिशा नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह (ETV Bharat)

दिन-रात कर रहा शहर की सेवा

बीते 15 वर्षों से नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी दीपेश रजक ने कहा, "इंदिरा कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में यह कुआं पेयजल के लिए मात्र एक साधन है. इसकी मरम्मत करना बहुत जरूरी है. क्योंकि दिन-रात शहर की सेवा में लगा है."

Vidisha Historical well
कुआं से पानी भर रहे टैंकर (ETV Bharat)

वहीं, विदिशा नगर पालिका के प्रमुख अधिकारी दुर्गेश सिंह ने कहा, "यह कुआं करीब 40 साल पुराना है. एक समय यह कुआं नगर पेयजल का प्रमुख हिस्सा रहा है. आज भी उपयोगी है. यहां से टैंकर और पाइपलाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है. इसके पानी की गुणवत्ता समय-समय पर जांच की जाती है. अगर कुएं की जर्जर स्थिति सामने आती है तो हम तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे."

विदिशा: शहर के इंदिरा कॉम्प्लेक्स में स्थित ऐतिहासिक कुआं गर्मी के मौसम में जल संकट झेल रही जनता के लिए एक मात्र सहारा बना हुआ है. यह आज भी हजारों लोगों की प्यास बुझा रहा है. साथ ही उन इलाकों के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रहा है जहां बेतवा नदी आधारित नल-जल योजना नहीं पहुंच सकी है. नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि कुएं से प्रतिदिन 50 से 60 टैंकर पानी भरकर शहर के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता है. वहीं नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी अपना टैंकर यहीं से भरती है.

कई इलाकों की बुझा रहा प्यास

लगभग 40 वर्ष पुराने इस कुएं की गहराई 200 फीट के करीब है. इस परिसर में नगर पालिका का एक कार्यालय बनाया गया है. जहां से प्रतिदिन टैंकर भरने का रिकॉर्ड इकट्ठा किया जाता है. ये ऐतिहासिक कुआं जल संकट झेल रही जनता के लिए एक मात्र सहारा है. हालांकि, अब इसकी हालत जर्जर हो गई है. अगर समय रहते हुए इसकी मरम्मत नहीं की गई तो उन हिस्सों में भी पानी की समस्या और गहरा सकती है जहां यह पानी का एकमात्र स्रोत है.

विदिशा नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह (ETV Bharat)

दिन-रात कर रहा शहर की सेवा

बीते 15 वर्षों से नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी दीपेश रजक ने कहा, "इंदिरा कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में यह कुआं पेयजल के लिए मात्र एक साधन है. इसकी मरम्मत करना बहुत जरूरी है. क्योंकि दिन-रात शहर की सेवा में लगा है."

Vidisha Historical well
कुआं से पानी भर रहे टैंकर (ETV Bharat)

वहीं, विदिशा नगर पालिका के प्रमुख अधिकारी दुर्गेश सिंह ने कहा, "यह कुआं करीब 40 साल पुराना है. एक समय यह कुआं नगर पेयजल का प्रमुख हिस्सा रहा है. आज भी उपयोगी है. यहां से टैंकर और पाइपलाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है. इसके पानी की गुणवत्ता समय-समय पर जांच की जाती है. अगर कुएं की जर्जर स्थिति सामने आती है तो हम तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.