विदिशा: कृष्णा कॉलोनी में पानी की टंकी के पास स्थित घर में चोरी करते हुए नाबालिग को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा. उसके अन्य साथी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए. घर के मालिक ने चोर को खंभे से बांधकर पहले पीटा फिर उसने पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइन थाना पुलिस चोर को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई.
पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोर ने अपना नाम रैकवार बताया है. उसने बताया कि वह पुरनपुरा क्षेत्र का रहने वाला है. नाबालिग का दावा है कि वह स्वयं चोरी नहीं करता, बल्कि उसके साथी चोरी करते हैं. वह केवल साथ रहता है. चोर ने यह भी स्वीकार किया कि एक दिन पहले भी इसी घर में चोरी हुई थी और सोमवार को दोबारा फिर से चोरी करने आए थे.
लोगों की मदद से पकड़ाया चोर
घर के मालिक नीरज सेन ने बताया, " रविवार को चने की कटियां चोरी हुई थी, जिसकी उन्हें पहले से आशंका थी. सोमवार को जब ये चोर फिर से चोरी करने आए तो उसकी पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे गेट खोलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि चोर के अन्य साथी भी पास ही खड़े थे, जो मौका पाकर वहां से भाग गए."
- रीवा का पेंटर चोर, पहले घर करता है पेंट फिर लगाता है लाखों का चूना
- चोर का गजब कारनामा, जहां गया चोरी करने वहीं छोड़ आया दहेज की बाइक
नशे की लत में डूबे युवक कर रहे चोरियां
पूछताछ में चोर ने खुलासा किया कि उसका साथी नशे का आदी है और वह पाउडर जैसे नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए चोरी करता है. वह देहात थाना क्षेत्र के शेरपुरा इलाके से नशे का सामान लाता है. इस पर पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के कई मामलों में देखा गया है कि नशे के आदी युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. सिविल लाइन थाना के पुलिस कर्मी गिरजेंद्र सिंह ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़के को लोगों ने पकड़ रखा है. मौके पर पहुंचकर हम उसे थाने लेकर आए और पूछताछ की जा रही है."