धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें एक ट्रैक्टर डाइवर नशे की हालत में नागिन की तरह वाहन को रोड पर लहराते हुए दिख रहा है.जिसका वीडियो एक राहगीर ने बनाया.राहगीर वीडियो बना ही रहा था कि ट्रैक्टर नागिन की तरह लहराते हुए सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया.
पुलिस ने कार्रवाई की कही बात : अब ट्रैक्टर के पलटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले पर ट्रैफिक डीएसपी ने संज्ञान लिया और नशेड़ी चालक पर कार्रवाई करने की बात कही है.
प्रथम दृष्टया में मामला सामने आया है कि वाहन चालक नशे में ट्रैक्टर चलाते हुए पलटा दिया है. लगातार वाहनों की चेकिंग हो रही है खासकर के भारी वाहनों के एंट्री की टाइमिंग डिसाइड है. रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक है. इसके अलावा भारी वाहन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है- मोनिका मरावी, डीएसपी यातायात
ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज : घटना कुरुद थाना क्षेत्र के भुसरेंगा गांव की है. जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली समेत काफी तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रहा है. खाली सड़क पर ये ट्रैक्टर बेकाबू तरीके से चलता दिखाई दे रहा है. इसके बाद खतरनाक ढंग से पलट जाता है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक काफी नशे में था और वो ट्रैक्टर को संभाल नहीं पाया. इस हादसे में घायल चालक का अस्पताल में इलाज जारी है. ट्रैक्टर के पीछे चलते हुए किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में ये पूरा वीडियो बनाया है. पुलिस ने इस मामले में चालक पर अपराध दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.
युक्तियुक्तकरण के कारण हजारों स्कूलों पर लगेगा ताला, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी शिक्षा न्याय आंदोलन
दुर्ग भिलाई में अवैध बांग्लादेशियों पर एक्शन, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी