ETV Bharat / state

कांकेर नक्सली मुठभेड़ का वीडियो, भारी बारिश में ऑपरेशन को दिया गया अंजाम, लाखों के इनामी नक्सली ढेर - Naxalites killed in Gadchiroli

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 11:05 PM IST

Video of Kanker Naxalite encounter गढ़चिरोली में सी 60 कमांडो की टीम ने जंगल में डेरा जमाए 12 नक्सलियो को ढेर कर दिया है.इस मुठभेड़ में लाखों के इनामी नक्सली मारे गए हैं.मुठभेड़ के बाद ग्राउंड जीरो का वीडियो जारी किया गया है. Twelve Naxalites killed in Gadchiroli

Twelve Naxalites killed in Gadchiroli
कांकेर नक्सली मुठभेड़ का वीडियो (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांकेर नक्सली मुठभेड़ का वीडियो (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर : नक्सल मोर्चे पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 86 लाख के 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. मुठभेड़ वाली जगह की तस्वीरें अब सामने आई हैं.जंगल में जगह-जगह गोलियों के खाली खोखे नजर आ रहे हैं. वहीं कई पेड़ों में गोलियो के निशान दिख रहे हैं. नक्सलियों के दैनिक उपयोगी समान बिखरे पड़े हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितना भीषण रहा होगा. जंगल में बिखरे पड़े सामान को देखकर यही लग रहा है कि नक्सलियों ने कैंप में डेरा डालकर रखा था.मौके पर खाने के लिए सब्जियां काटकर रखी हुई थी.तभी जवानों ने मोर्चा खोल दिया.

12 नक्सली हुए ढेर : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा में एंटी नक्सल आपरेशन में C 60 कमांडो निकली हुई थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोला था. जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सली ढेर हुए थे. जिनमें 7 पुरुष नक्सली और 5 महिला नक्सली शामिल हैं.मारे गए नक्सलियों में डिवीजनल कमांडर और टिपागढ़ नक्सली दल का कमांडर लक्ष्मण अंतराम उर्फ विशाल अंतराम का नाम भी शामिल है.डिवीजनल कमांडर विशाल अंतराम पर 42 मुठभेड़, 15 मर्डर जैसे 78 मामले दर्ज थे, इसके ऊपर महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख रुपए का इनाम रखा था.

86 लाख के इनामी नक्सली सोए मौत की नींद : गढ़चिरौली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नक्सिलयों पर भारी भरकम इनाम था. नक्सलियों पर 16 लाख तक के इनाम घोषित थे. मुठभेड़ में डिवीजनल कमांडर समेत 12 नक्सलियों को मारा गया है. इन पर महाराष्ट्र सरकार ने 2 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक इनाम घोषित कर रखा था. सभी के इनाम को जोड़कर देखा जाए तो कुल 86 लाख के नक्सली मारे गए हैं.

नक्सलियों के पास से हाईटेक हथियार बरामद : सुरक्षा बलों के मुताबिक एनकाउंटर को भारी बारिश के बीच अंजाम दिया गया है. साथ ही इस ऑपरेशन में नक्सलियों के डिवीजनल कमांडर को भी मार गिराया गया है. सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि कर्ची में 12 से 15 नक्सलियों की एक्टिविटी देखी गई है. उसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति तय की और मुठभेड़ को अंजाम दिया. घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. इसमें 3 AK-47, 3 राइफल, 2 इंसास राइफल, 1 कार्बाइन,1 एसएलआर, समेत 7 आधुनिक हथियार शामिल हैं.


कांकेर गढ़चिरौली सीमा पर बड़ा नक्सल एनकाउंटर, 12 नक्सलियों का काम तमाम

अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर अपडेट, 48 लाख के 6 इनामी नक्सलियों का हुआ काम तमाम

कांकेर नक्सली मुठभेड़ का वीडियो (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर : नक्सल मोर्चे पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 86 लाख के 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. मुठभेड़ वाली जगह की तस्वीरें अब सामने आई हैं.जंगल में जगह-जगह गोलियों के खाली खोखे नजर आ रहे हैं. वहीं कई पेड़ों में गोलियो के निशान दिख रहे हैं. नक्सलियों के दैनिक उपयोगी समान बिखरे पड़े हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितना भीषण रहा होगा. जंगल में बिखरे पड़े सामान को देखकर यही लग रहा है कि नक्सलियों ने कैंप में डेरा डालकर रखा था.मौके पर खाने के लिए सब्जियां काटकर रखी हुई थी.तभी जवानों ने मोर्चा खोल दिया.

12 नक्सली हुए ढेर : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा में एंटी नक्सल आपरेशन में C 60 कमांडो निकली हुई थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोला था. जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सली ढेर हुए थे. जिनमें 7 पुरुष नक्सली और 5 महिला नक्सली शामिल हैं.मारे गए नक्सलियों में डिवीजनल कमांडर और टिपागढ़ नक्सली दल का कमांडर लक्ष्मण अंतराम उर्फ विशाल अंतराम का नाम भी शामिल है.डिवीजनल कमांडर विशाल अंतराम पर 42 मुठभेड़, 15 मर्डर जैसे 78 मामले दर्ज थे, इसके ऊपर महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख रुपए का इनाम रखा था.

86 लाख के इनामी नक्सली सोए मौत की नींद : गढ़चिरौली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नक्सिलयों पर भारी भरकम इनाम था. नक्सलियों पर 16 लाख तक के इनाम घोषित थे. मुठभेड़ में डिवीजनल कमांडर समेत 12 नक्सलियों को मारा गया है. इन पर महाराष्ट्र सरकार ने 2 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक इनाम घोषित कर रखा था. सभी के इनाम को जोड़कर देखा जाए तो कुल 86 लाख के नक्सली मारे गए हैं.

नक्सलियों के पास से हाईटेक हथियार बरामद : सुरक्षा बलों के मुताबिक एनकाउंटर को भारी बारिश के बीच अंजाम दिया गया है. साथ ही इस ऑपरेशन में नक्सलियों के डिवीजनल कमांडर को भी मार गिराया गया है. सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि कर्ची में 12 से 15 नक्सलियों की एक्टिविटी देखी गई है. उसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति तय की और मुठभेड़ को अंजाम दिया. घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. इसमें 3 AK-47, 3 राइफल, 2 इंसास राइफल, 1 कार्बाइन,1 एसएलआर, समेत 7 आधुनिक हथियार शामिल हैं.


कांकेर गढ़चिरौली सीमा पर बड़ा नक्सल एनकाउंटर, 12 नक्सलियों का काम तमाम

अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर अपडेट, 48 लाख के 6 इनामी नक्सलियों का हुआ काम तमाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.