जोधपुर : जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के रातानाडा स्थित तीन नंबर हॉस्टल में सोमवार को पूर्व छात्रों के दो गुटों में संघर्ष हुआ, जिसमें एक गुट के कुछ युवकों ने दूसरे गुट के एक युवक को लाठी-डंडों व सरियों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया. इस घटना का एक वीडिया भी सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक बचने के लिए वह एक बाथरूम में घुस गया. उसे बाहर निकालकर उस पर लोहे के पाइप से वार किए गए. इससे पहले कुछ युवक हॉल में पीड़ित को चादर ओढ़ाकर पीटा.
डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस अपने स्तर पर ही पड़ताल कर रही है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित और पिटाई करने वाला युवक साथ में ही एक कमरे में रहते थे. हाल ही में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने पहले आरोपी की पिटाई की. इसके बाद आरोपी ने बदला लेने के लिए उसकी पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- अन्नपूर्णा रसोई ऑपरेटर से मारपीट, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घायल का अस्पताल में इलाज जारी : डीसीपी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी और घायल वहां से जा चुके थे. जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि पास में ही स्थित एक निजी अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.