ETV Bharat / state

सरगुजा में नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता की बहन और आरोपी गिरफ्तार, क्राइम की यह घटना आपको चौंका देगी - LAKHANPUR RAPE CASE

सरगुजा में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. महिला अपराध के इस केस में पुलिस ने एक्शन लिया है.

RAPE CASE OF SURGUJA
सरगुजा में रेप केस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 12, 2025 at 1:31 PM IST

2 Min Read

सरगुजा: बदलते दौर के साथ आज के युग में रिश्तों का ताना बाना बिगड़ रहा है. परिवार में दुश्मनी और रंजिश इतनी बढ़ गई है कि परिवार के सदस्य ही फैमिली के लोगों के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरगुजा के लखनपुर थाना इलाके से ऐसा केस सामने आया है जिसे जानकर आप भी चिंतित हो जाएंगे. चचेरी बहन पर आरोप है कि उसने अपनी नाबालिग बहन को अंजान युवक के साथ भेजकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात करवाई है.

9 अप्रैल की घटना: यह पूरी घटना 9 अप्रैल की है. नाबालिग पीड़िता लखनपुर थाना क्षेत्र में अपनी बड़ी चचेरी बहन के साथ रहती थी. 9 अप्रैल को उसकी चचेरी बहन के मोबाइल पर किसी अंजान युवक का फोन आया. उस युवक पीड़िता की बहन को मिलने के लिए बुलाया. इस बात पर चचेरी बहन ने अपनी छोटी बहन को उस अनजान युवक से मिलने के लिए भेज दिया. जिसके बाद आरोपी युवक उसे एक नव निर्मित मकान में ले गया और उसकी अस्मत लूट ली. सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने पूरे केस में गिरफ्तारी की बात कही है.

इस केस में पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64(1), 64(2) (h) 3 (5) और 3-(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ एससी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी युवक और पीड़िता की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस में एक और अन्य आरोपी की तलाश जारी है- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी

सरगुजा की इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. आज के दौर में अब इंसान किस पर विश्वास करे. यह समझ से परे है. पुलिस का दावा है कि वह इस केस में लगातार एक्शन ले रही है. एक और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने की बात पुलिस कह रही है.

बीजापुर दंतेवाड़ा बार्डर पर एनकाउंटर, 3 माओवादियों का शव और हथियार बरामद

दुर्ग के हनुमान मंदिर में दीया जलाने पर विवाद, बीजेपी विधायक रिकेश सेन पर गंभीर आरोप

सरगुजा: बदलते दौर के साथ आज के युग में रिश्तों का ताना बाना बिगड़ रहा है. परिवार में दुश्मनी और रंजिश इतनी बढ़ गई है कि परिवार के सदस्य ही फैमिली के लोगों के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरगुजा के लखनपुर थाना इलाके से ऐसा केस सामने आया है जिसे जानकर आप भी चिंतित हो जाएंगे. चचेरी बहन पर आरोप है कि उसने अपनी नाबालिग बहन को अंजान युवक के साथ भेजकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात करवाई है.

9 अप्रैल की घटना: यह पूरी घटना 9 अप्रैल की है. नाबालिग पीड़िता लखनपुर थाना क्षेत्र में अपनी बड़ी चचेरी बहन के साथ रहती थी. 9 अप्रैल को उसकी चचेरी बहन के मोबाइल पर किसी अंजान युवक का फोन आया. उस युवक पीड़िता की बहन को मिलने के लिए बुलाया. इस बात पर चचेरी बहन ने अपनी छोटी बहन को उस अनजान युवक से मिलने के लिए भेज दिया. जिसके बाद आरोपी युवक उसे एक नव निर्मित मकान में ले गया और उसकी अस्मत लूट ली. सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने पूरे केस में गिरफ्तारी की बात कही है.

इस केस में पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64(1), 64(2) (h) 3 (5) और 3-(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ एससी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी युवक और पीड़िता की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस में एक और अन्य आरोपी की तलाश जारी है- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी

सरगुजा की इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. आज के दौर में अब इंसान किस पर विश्वास करे. यह समझ से परे है. पुलिस का दावा है कि वह इस केस में लगातार एक्शन ले रही है. एक और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने की बात पुलिस कह रही है.

बीजापुर दंतेवाड़ा बार्डर पर एनकाउंटर, 3 माओवादियों का शव और हथियार बरामद

दुर्ग के हनुमान मंदिर में दीया जलाने पर विवाद, बीजेपी विधायक रिकेश सेन पर गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.