ETV Bharat / state

वसुंधरा के भजनलाल सरकार पर हमले के बाद केंद्र का एक्शन, तत्काल मांगी रिपोर्ट - WATER PROBLEM CONTROVERSY

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बताया है कि राजस्थान सरकार से तात्कालिक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है. जानिए पूरा मामला...

Vasundhara Raje
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 9:11 PM IST

2 Min Read

कोटा: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे हाड़ौती के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. जिसमें वह बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट की 6 विधानसभा सीटों पर दौरा करने वाली हैं. झालावाड़ के रायपुर में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान पानी की समस्या सामने आई, इस पर उन्होंने राजस्थान की भजनलाल सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को घेरा और खरी-खोटी भी सुना दी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हजारों करोड़ रुपये राजस्थान को दिए हैं, जिसमें झालावाड़ जिले में भी काम होना था, लेकिन इसका कोई हिसाब किताब नहीं है. इसके बावजूद लोगों में पानी के लिए त्राहिमाम मची है.

इसके बाद केंद्र सरकार का जल शक्ति मंत्रालय भी हरकत में आ गया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने भी ट्वीट किया, जिसमें बताया है कि जल संकट को लेकर वसुंधरा राजे सिंधिया ने चिंता जताई है. जिसको भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है. राजस्थान सरकार से इस संबंध में तात्कालिक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.

पढ़ें : पेयजल संकट पर अधिकारियों पर बरसीं वसुंधरा राजे, बोलीं- पीएम ने दिए 42 हजार करोड़, पाई-पाई का हिसाब दो - VASUNDHRA RAJE ON PHED

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे ने कहा था कि जनता रो रही है और अधिकारी मस्त हो रहे हैं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी उनके एक्स हैंडल से किए गए ट्वीट को रिट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है.

अभी यह हालत तो जून-जुलाई में क्या होगा ? : वसुंधरा राजे ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 हजार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं. इसमें राजस्थान के हिस्से में कितनी राशि आई और क्या काम हुआ? पाई-पाई का हिसाब मांगा? उन्होंने कहा कि पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे.

इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल हैं. यह तो अप्रैल का हाल है. जून-जुलाई में क्या होगा? साथ कहा कि मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए. झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा.

कोटा: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे हाड़ौती के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. जिसमें वह बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट की 6 विधानसभा सीटों पर दौरा करने वाली हैं. झालावाड़ के रायपुर में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान पानी की समस्या सामने आई, इस पर उन्होंने राजस्थान की भजनलाल सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को घेरा और खरी-खोटी भी सुना दी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हजारों करोड़ रुपये राजस्थान को दिए हैं, जिसमें झालावाड़ जिले में भी काम होना था, लेकिन इसका कोई हिसाब किताब नहीं है. इसके बावजूद लोगों में पानी के लिए त्राहिमाम मची है.

इसके बाद केंद्र सरकार का जल शक्ति मंत्रालय भी हरकत में आ गया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने भी ट्वीट किया, जिसमें बताया है कि जल संकट को लेकर वसुंधरा राजे सिंधिया ने चिंता जताई है. जिसको भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है. राजस्थान सरकार से इस संबंध में तात्कालिक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.

पढ़ें : पेयजल संकट पर अधिकारियों पर बरसीं वसुंधरा राजे, बोलीं- पीएम ने दिए 42 हजार करोड़, पाई-पाई का हिसाब दो - VASUNDHRA RAJE ON PHED

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे ने कहा था कि जनता रो रही है और अधिकारी मस्त हो रहे हैं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी उनके एक्स हैंडल से किए गए ट्वीट को रिट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है.

अभी यह हालत तो जून-जुलाई में क्या होगा ? : वसुंधरा राजे ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 हजार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं. इसमें राजस्थान के हिस्से में कितनी राशि आई और क्या काम हुआ? पाई-पाई का हिसाब मांगा? उन्होंने कहा कि पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे.

इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल हैं. यह तो अप्रैल का हाल है. जून-जुलाई में क्या होगा? साथ कहा कि मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए. झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.