वाराणसी : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अब बनारस के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. स्टार्टअप के लिए पांच लाख का लोन वो भी बिना ब्याज का मिलने से युवा व्यवसाय की तरफ अग्रसर हो रहे हैं. हजारों युवाओं ने इस लोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. उद्यम विभाग की तरफ से ढाई हजार से ज़्यादा युवाओं की लोन मुहैया करवा दिया गया है. सीएम योगी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनवरी से मुख्यमंत्री युवा सेवा अभियान की शुरुआत की है. ये युवाओं को न सिर्फ रोजगारपरक बना रहा है, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार का सृजन करने जैसा है. जहां युवाओं को नए स्टार्टअप के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से युवा उद्यमी योजना दे जा रही है.
2500 युवाओं को मिला है लोन : वाराणसी मंडल उद्यम विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह ने बताया कि योजना एक सार्थक तस्वीर देखने को मिल रही है. वाराणसी में अब तक 4500 से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. जिनमें से 2500 युवाओं को लोन मिल चुका है. इस लोन को लेना बेहद आसान है. इसमें घर बैठे कोई भी युवा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी पोर्टल पर आवेदन करके सभी दस्तावेज को जमा कर इस योजना का लाभ ले सकता है. एक लाख युवाओं को प्रति वर्ष इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इसमें युवाओं को 5 लाख रुपये की लोन राशि फ्री ब्याज पर मिलती है. इस योजना में बैंक जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि बैंक से ऑटो मोड पर यह लोन फॉरवर्ड कर दिया जाएगा.
इन दस्तावेजों की है जरूरत : इस योजना के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु और न्यूनतम आठवीं पास होना चाहिए. इसके अलावा कौशल संबंधित प्रमाण पत्र डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. या ITI से प्राप्त प्रशिक्षण होना होने पर चहिए. साथ ही पैन कार्ड, बैंक डिटेल, आयु प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर, फोटो, अनिवार्य डॉक्यूमेंट होना चाहिए. बैंकों द्वारा दिए गए इस लोन का निरीक्षण लगातार जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए उद्यम विभाग अधिक से अधिक युवक को इसका लाभ देने के लिए कार्य में जुटा हुआ है. जिससे बेरोजगार युवा रोजगार कर आर्थिक स्थित से मजबूत हो और उनका भविष्य सुनहरा हो.
यह भी पढ़ें : रायबरेली की युवा उद्यमी मनीषा रावत PM मोदी से मिलीं, जानिए क्या करती हैं कारोबार