ETV Bharat / state

बनारस में पिता के दोस्त ने 4 साल की बच्ची से किया रेप, कब्रिस्तान में छोड़कर भागा, डॉगी ने कुछ मिनट में खोज निकाला - RAPE OF CHILD IN VARANASI

हमीरपुर में गांव के युवक ने किशोरी के के साथ एक साल तक करता रहा यौन शोषण

वाराणसी में मासूम से दरिंदगी.
वाराणसी में मासूम से दरिंदगी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 10:21 AM IST

Updated : April 16, 2025 at 12:52 PM IST

3 Min Read

वाराणसी/जालौन : वाराणसी में दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. चार साल की मासूम बच्ची के साथ पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया और उसे लहूलुहान हालत में कब्रिस्तान में छोड़ कर भाग गया. घटना शनिवार (12 अप्रैल) की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दे रही है. वहीं, जालौन में रिश्ते के चाचा ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म किया.

लालपुर पांडेयपुर निवासी महिला ने बताया कि बताया कि शनिवार को उसके पति के दोस्त विनोद (40) के साथ बेटी घर के बाहर खेल रही थी. जिसके बाद वब काम करने चली गई. काफी देर तक बच्ची नहीं लौटी तो उसे ढूंढते हुए बाहर गई. आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद विनोद को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ था. तभी घर के बाहर बंधा डॉगी भौंकने लगा. जंजीर खोलते ही डॉगी तेजी से कब्रिस्तान की ओर भागा. कुछ मिनट बाद वापस आया और मुझे खींचकर वहां ले गया. जब मैं पहुंची तो वहां बेटी बदहवास पड़ी थी. उसके प्राइवेट पार्ट से खून आ रहा था.

बच्ची के पिताया ने बताया कि आरोपी उसका दोस्त विनोद है. उसका घर आना जाना रहता था. शनिवार को वह किसी काम से घर पहुंचा था. इस दौरान पत्नी घर के काम में व्यस्त थी. तभी विनोद बेटी को घुमाने के बहाने बाहर ले गया था. जहां उसने कब्रिस्तान में बच्ची के साथ घिनौना कृत्य किया. एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बच्ची की हालत अब ठीक है.

चाचा ने शादी का झांसा देकर भतीजी से किया दुष्कर्म

जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्ते में चाचा ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म किया और बाद में गांव से लापता हो गया. पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

कदौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसके गांव का दीपक रिश्ते में चाचा लगता है. वह पिछले एक वर्ष से शादी का वादा करके शारीरिक शोषण कर रहा था. जब शादी करने के लिए कहा तो टालता रहा फिर अचानक गांव से लापता हो गया. तीन महीने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने आरोपी और उसके घरवालों से शादी की बात की, लेकिन वे मुकर गए. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पीड़िता व उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक ; लखनऊ में 6 साल की मासूम से दरिंदगी, रेलवे स्टेशन के पास बेहोश मिली मासूम

यह भी पढ़ें : मासूम से दरिंदगी : पड़ोसी ने टाॅफी दिलाने का लालच देकर 4 साल की बच्ची से किया रेप

वाराणसी/जालौन : वाराणसी में दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. चार साल की मासूम बच्ची के साथ पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया और उसे लहूलुहान हालत में कब्रिस्तान में छोड़ कर भाग गया. घटना शनिवार (12 अप्रैल) की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दे रही है. वहीं, जालौन में रिश्ते के चाचा ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म किया.

लालपुर पांडेयपुर निवासी महिला ने बताया कि बताया कि शनिवार को उसके पति के दोस्त विनोद (40) के साथ बेटी घर के बाहर खेल रही थी. जिसके बाद वब काम करने चली गई. काफी देर तक बच्ची नहीं लौटी तो उसे ढूंढते हुए बाहर गई. आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद विनोद को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ था. तभी घर के बाहर बंधा डॉगी भौंकने लगा. जंजीर खोलते ही डॉगी तेजी से कब्रिस्तान की ओर भागा. कुछ मिनट बाद वापस आया और मुझे खींचकर वहां ले गया. जब मैं पहुंची तो वहां बेटी बदहवास पड़ी थी. उसके प्राइवेट पार्ट से खून आ रहा था.

बच्ची के पिताया ने बताया कि आरोपी उसका दोस्त विनोद है. उसका घर आना जाना रहता था. शनिवार को वह किसी काम से घर पहुंचा था. इस दौरान पत्नी घर के काम में व्यस्त थी. तभी विनोद बेटी को घुमाने के बहाने बाहर ले गया था. जहां उसने कब्रिस्तान में बच्ची के साथ घिनौना कृत्य किया. एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बच्ची की हालत अब ठीक है.

चाचा ने शादी का झांसा देकर भतीजी से किया दुष्कर्म

जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्ते में चाचा ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म किया और बाद में गांव से लापता हो गया. पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

कदौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसके गांव का दीपक रिश्ते में चाचा लगता है. वह पिछले एक वर्ष से शादी का वादा करके शारीरिक शोषण कर रहा था. जब शादी करने के लिए कहा तो टालता रहा फिर अचानक गांव से लापता हो गया. तीन महीने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने आरोपी और उसके घरवालों से शादी की बात की, लेकिन वे मुकर गए. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पीड़िता व उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक ; लखनऊ में 6 साल की मासूम से दरिंदगी, रेलवे स्टेशन के पास बेहोश मिली मासूम

यह भी पढ़ें : मासूम से दरिंदगी : पड़ोसी ने टाॅफी दिलाने का लालच देकर 4 साल की बच्ची से किया रेप

Last Updated : April 16, 2025 at 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.