वाराणसी/संभल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने काशी के लोगों को हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. दूसरी तरफ वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाया और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राइफल क्लब के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम ज्ञापन सौंपा. वाराणसी में अप्रैल महीना शुरू होते ही स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि इसमें निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं.
इसके खिलाफ कांग्रेस वाराणसी जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसके बाद वो रायफल क्लब सभागार के सामने पहुंचे और वहां भी नारेबाजी किया. वाराणसी के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि स्कूलों में अचानक और मनमाने ढंग से की जा रही फीस वृद्धि, कॉपी-किताब के लिए एक ही दुकान को अधिकृत करने तथा साल भर की फीस एकमुश्त वसूलने जैसी समस्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया गया.
उन्होंने कहा कि स्कूल फीस इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि एक आम इंसान अपने दो-तीन बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हो गया है. उसकी कमाई स्कूल के फीस भरने में ही चली जा रही है. शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का शोषण अब सहन नहीं किया जाएगा. निजी स्कूलों की निरंकुश नीतियों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. शिक्षा सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए.
प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभिभावक भी शामिल हुए. सभी ने निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
संभल में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन: कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभल में विरोध प्रदर्शन किया. संभल में एसडीएम के कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद आरिफ ने कहा कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं. स्कूल यूनिफॉर्म और किताबों के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. यही नहीं फीस के नाम पर भी मनमानी रकम वसूली जा रही है. ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने उप जिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का बनारस दौरा; प्रधानमंत्री बोले- 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की चल रही तैयारी