ETV Bharat / state

वाणी उत्सव : वीणा गायन लोक संगीत परंपरा को संरक्षित करने का प्रयास, देशभर से जुटेंगे कलाकार - VEENA BHAJAN SINGING

बाड़मेर में 'वाणी उत्सव' का आयोजन. राजस्थान सहित देशभर से सैकड़ों लोक कलाकार शामिल होंगे. जानिए इसका मकसद और लोक संगीत परंपरा से जुड़ी कहानी...

Ruma Devi Vanee Utsav
वीणा गायन के दौरान रूमा देवी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : March 28, 2025 at 6:44 PM IST

Updated : March 28, 2025 at 6:53 PM IST

2 Min Read

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में वीणा गायन लोक संगीत परंपरा को संरक्षित करने के लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान और रूमा देवी फाउंडेशन एक अनूठा 'वाणी उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राजस्थान सहित देशभर से सैकड़ों लोक कलाकार शामिल होंगे. शनिवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को फाउंडेशन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.

फाउंडेशन की निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने शुक्रवार को इस आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को होने वाले 'वाणी उत्सव' में लोक कलाकारों के साथ हरजस (घर मे महिलाओं के द्वारा वार त्योहार पर गाए जाने वाले गीत) गाने वाली महिलाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा. जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे.

रूमा देवी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Barmer)

रूमा देवी ने बताया कि मारवाड़ की वीणा भजन गायन परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन बदलते समय और आधुनिकता के प्रभाव के चलते यह लुप्त होने के कगार पर है. उन्होंने बताया कि विलुप्त होती वीणा गायन की परंपरा को संरक्षित करने के लिए ऐसे लोक कलाकारों को मंच प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि लोक कलाकारों को दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार के तहत नकद पुरस्कार और वाद्य यंत्र भेंट किए जाएंगे. यह पुरस्कार राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें : विदेश की धरती पर काबिलियत से देश को गौरवान्वित करने वाले भारतीयों को नमन- रूमा देवी - RUMA DEVI

रूमा देवी फाउंडेशन के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में वीणा गायन से जुड़े कलाकारों ने आवेदन किए हैं. राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र व सबसे अधिक ऑवेदन राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से हुए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को बाड़मेर के हवेली रिसॉर्ट में आयोजित होगा, जिसमें सेकड़ों की संख्या में लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

वीणा गायन के साथ इस बार हरजस गायन को भी मिलेगा मंच : वीणा गायन जैसी अनूठी परंपरा के सरंक्षण के लिए रूमा देवी फाउंडेशन स्वर्गीय दान सिंह जी की स्मृति में यह आयोजन पिछले 4 वर्षों से करवा रहा हैं, लेकिन इस बार वीणा गायन के साथ-साथ माताओं बहनों के लिए हरजस गायन को भी मंच प्रदान किया जाएगा, जो इस पारंपरिक महोत्सव को और अधिक यादगार बनाएगा.

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में वीणा गायन लोक संगीत परंपरा को संरक्षित करने के लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान और रूमा देवी फाउंडेशन एक अनूठा 'वाणी उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राजस्थान सहित देशभर से सैकड़ों लोक कलाकार शामिल होंगे. शनिवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को फाउंडेशन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.

फाउंडेशन की निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने शुक्रवार को इस आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को होने वाले 'वाणी उत्सव' में लोक कलाकारों के साथ हरजस (घर मे महिलाओं के द्वारा वार त्योहार पर गाए जाने वाले गीत) गाने वाली महिलाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा. जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे.

रूमा देवी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Barmer)

रूमा देवी ने बताया कि मारवाड़ की वीणा भजन गायन परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन बदलते समय और आधुनिकता के प्रभाव के चलते यह लुप्त होने के कगार पर है. उन्होंने बताया कि विलुप्त होती वीणा गायन की परंपरा को संरक्षित करने के लिए ऐसे लोक कलाकारों को मंच प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि लोक कलाकारों को दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार के तहत नकद पुरस्कार और वाद्य यंत्र भेंट किए जाएंगे. यह पुरस्कार राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें : विदेश की धरती पर काबिलियत से देश को गौरवान्वित करने वाले भारतीयों को नमन- रूमा देवी - RUMA DEVI

रूमा देवी फाउंडेशन के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में वीणा गायन से जुड़े कलाकारों ने आवेदन किए हैं. राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र व सबसे अधिक ऑवेदन राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से हुए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को बाड़मेर के हवेली रिसॉर्ट में आयोजित होगा, जिसमें सेकड़ों की संख्या में लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

वीणा गायन के साथ इस बार हरजस गायन को भी मिलेगा मंच : वीणा गायन जैसी अनूठी परंपरा के सरंक्षण के लिए रूमा देवी फाउंडेशन स्वर्गीय दान सिंह जी की स्मृति में यह आयोजन पिछले 4 वर्षों से करवा रहा हैं, लेकिन इस बार वीणा गायन के साथ-साथ माताओं बहनों के लिए हरजस गायन को भी मंच प्रदान किया जाएगा, जो इस पारंपरिक महोत्सव को और अधिक यादगार बनाएगा.

Last Updated : March 28, 2025 at 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.