बूंदी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को धार्मिक नगरी केशवराय पाटन पहुंच कर वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान का भगवान केशव की पूजा-अर्चना एवं चंबल नदी को चुनरी ओढ़ाकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जल संरक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की क्रियान्विति की जा रही है. चंबल, परवन सिंचाई परियोजना पर कार्य शुरू हो चुका है. सिंचाई परियोजना के साथ ही गांव-गांव शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा.
सभी के सहयोग से राजस्थान नंबर वन प्रदेश बनेगा : सीएम ने कहा कि हमने हरियाणा से भी सिंचाई परियोजना पर समझौता किया है. इसके साथ ही नर्मदा नदी का जल भी राजस्थान को मिले इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है. हमने जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण योजना बनाई है. इसके लिए पांच करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ अभियान पर भी हमारा फोकस है. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण अभियान के तहत आमजन एवं स्वयं सेवी संस्थाएं नदी, बावड़ी, तालाब, कुओं के संरक्षण पर ध्यान दें. आप सभी के सहयोग से राजस्थान नंबर वन प्रदेश बनेगा. शर्मा ने कहा कि हम गंगा मां को मानते हैं, धरती माता को मानते हैं और आज गंगा दशमी के पर्व पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है.
को 501 मीटर की चुनरी ओढ़ाकर अभियान का शुभारंभ : इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल हेलीपैड से उतरकर 3.35 बजे भगवान केशवराय जी के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. जनसभा के पश्चात मां चंबल माता की पूजा-अर्चना कर 501 मीटर चुनरी ओढ़ाकर अभियान का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलीपैड पर मंत्री-नेताओं ने अगवानी की. इसके बाद मुख्यमंत्री को सभास्थल तक ले जाया गया, जहां भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया.
भरतपुर में सीएम ने गंगा मंदिर में की पूजा-अर्चनाः गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले ऐतिहासिक गंगा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर प्रांगण में भव्य महाआरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. गंगा मंदिर में पूजा के बाद मुख्यमंत्री सुजान गंगा नहर पहुंचे, जहां उन्होंने वंदे गंगा, जल संरक्षण, जन अभियान के तहत दीपदान कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जल संरक्षण के संकल्प को दोहराया.
उन्होंने आमजन से भी जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छता में भागीदारी की अपील की. मुख्यमंत्री के भरतपुर आगमन पर हैलीपेड पर जिला प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने स्वागत किया. विभिन्न सामाजिक संगठनों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने यातायात चौराहे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
सर्किट हाउस में की बैठकः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान मंत्री सुरेश रावत, मंत्री जवाहर बेढम, नदबई विधायक जगत सिंह, कामां विधायक नोक्षम चौधरी, वैर विधायक बहादुर कोली मौजूद रहे. साथ ही भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश, जिले की प्रभारी सचिव शुचि त्यागी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से जिले के विकास, कानून व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने विधायकों से क्षेत्रीय समस्याओं और योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए.