डूंगरपुर: राजस्थान में 'वंदे गंगा' जल संरक्षण जन अभियान की शुरुआत गुरुवार को हो गई. अधिकांश जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने इसका शुभारंभ किया. झुंझुनू में जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने पौधरोपण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, सवाईमाधोपुर में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक मुख्य अतिथि थे. डूंगरपुर में प्रभात फेरी और साइकिल रैली के माध्यम से जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. जिला पुस्तकालय परिसर की साफ सफाई के लिए सभापति अमृतलाल कलासुआ और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने हाथों में झाड़ू थामा. वंदे गंगा जल कलश यात्रा के साथ पीपल पूजन किया गया. शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गई.
डूंगरपुर में गेपसागर की पाल स्थित श्रीनाथजी मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, सभापति अमृतलाल कलासुआ सहित नगरपरिषद आयुक्त, नगरपरिषद के कर्मचारी व स्काउट गाइड शामिल हुए. प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और महारावल स्कूल की 100 साल पुरानी लाइब्रेरी पहुंची. यहां रानी बावड़ी और केला बावड़ी की सफाई कर जल और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश दिया गया. बाद में साबेला बाईपास से साइकिल रैली की शुरुआत हुई. रैली में कई स्कूलों के बच्चे और खिलाड़ी शामिल हुए. अभियान के तहत गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई. पीपल पूजन किया गया. शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं की भी साफ सफाई की गई.
पढ़ें: जोधपुर संभाग में लगाए जाएंगे 1.01 करोड़ पौधे
झुंझुनू में प्रभारी मंत्री गहलोत ने किया अभियान का शुभारंभ: झुंझुनू के मंडावा के तेतरा गांव से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की शुरुआत हुई. जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने पौधरोपण के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर अभियान में अपनी आस्था और सक्रिय सहभागिता दिखाई. 'कर्मभूमि से मातृभूमि' पहल के तहत वर्षा जल संरक्षण संरचना का उद्घाटन किया गया. जलाशय पूजन और श्रमदान के दौरान हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिसे उपस्थित लोगों ने शुभ संकेत माना. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के पखवाड़े के तहत जिले में 51 कार्यों का शिलान्यास होगा. कार्यक्रम में जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू, प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल, कलेक्टर रामावतार मीणा और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

सवाईमाधोपुर में मंत्री गौतम दक ने की पीपल पूजन: पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को सवाईमाधोपुर जिले के जीनापुर में 'वंदे गंगा' अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी गौतम कुमार दक, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने शिरकत की. जीनापुर के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री दक ने मंत्रोच्चार के साथ पीपल पूजन एवं सरोवर महाआरती और जल पूजन किया. इसके बाद कलश यात्रा को रवाना किया. इस दौरान पौधे भी लगाए गए. कार्यक्रमों की कड़ी में जन सभा का आयोजन हुआ. इसमें प्रभारी मंत्री ने जल संरक्षण की शपथ दिलवाई. सभा में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, एसपी ममता गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे.

बाड़मेर में मंत्री कुमावत ने दिया जल संरक्षण पर जोर: बाड़मेर जिले में वंदे 'गंगा जल संरक्षण-जन अभियान' की शुरुआत प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, जिला कलेक्टर टीना डाबी, उपवन संरक्षक सविता दहिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने की. शहर में सर्किट हाउस से जसदेर धाम तक मैराथन दौड़ हुई. पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमादेवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस मौके पर प्रभारी मंत्री कुमावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से अभावग्रस्त जिलों में घर-घर पानी पहुंचा रहा है.

डीडवाना में कचोलिया तालाब की हुई पूजा: डीडवाना में 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की गुरुवार से विधिवत शुरूआत हो गई. डीडवाना में जिले के प्रभारी सचिव एवं विशिष्ट सचिव कन्हैयालाल स्वामी, जिला कलक्टर पुखराज सैन, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ ने जिला मुख्यालय स्थित कचोलिया तालाब पर पूजन किया. इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर कुचामन में जाव की बावड़ी, मकराना में झालरा तालाब, परबतसर में खारिया तालाब, नावां में भूणी स्थित नाड़ी, मौलासर में बोराणा तालाब,एवं लाडनूं में छिपोलाई तालाब पर पूजन किया गया. इन स्थानों पर वंदे गंगा कलश यात्रा निकाली गई.

अलवर में पौधरोपण से हुई शुरूआत, नहीं आए प्रभारी मंत्री: अलवर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 2025 का आगाज पौधरोपण के साथ हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत करने जिला प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को आना था, लेकिन निजी कारणों के चलते वे नहीं आ सके. शहर की कटी घाटी स्थित नगर वन में प्रभारी सचिव ने आमजन के साथ पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्था को सम्मानित किया. गालरिया ने कहा कि अलवर में 30 लाख पौधे लगाए जाएंगे. पूरे प्रदेश में इस साल 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही अब उनके संरक्षण पर जोर रहेगा. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने कहा कि अभियान में पुराने जल स्रोत बावड़ी व जोहड़ आदि को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया जाएगा. वहीं हर ब्लॉक में जल स्रोतों के समीप टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जाएंगे.
धौलपुर में बाड़ी में हुआ मुख्य आयोजन: जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का शुभारम्भ बाड़ी उपखंड के तालाबशाही पर किया गया. अभियान का शुभारम्भ जिला प्रभारी एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को करना था, लेकिन उनके नहीं आने से जिला प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर ने अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने तालाबशाही पर पौधरोपण किया और सभी को जल संरक्षण और पर्यावरण की शपथ दिलाई.