VANDE BHARAT SLEEPER TRAIN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद से देश के कई राज्यों में अलग-अलग वंदे भारत चल रही है और इसकी लोकप्रियता में कोई कमी भी नहीं आई है. वहीं मध्य प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद आखिरकार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात बहुत जल्द मिलने वाली है. जिसके बाद मध्य प्रदेश की जनता बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर कोच की सवारी करते नजर आएंगे. वैसे तो देश की पहली वंदे भारत स्लीपर दिल्ली से हावड़ा चलेगी, लेकिन हम आपको मध्य प्रदेश वंदे भारत स्लीपर से जुड़ी जानकारी देंगे.
जल्द चलेगी भोपाल से मुंबई वंदे भारत स्लीपर
सूत्रों के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों को बहुत जल्द 10 वंदे भारत स्लीपर की सौगात मिलने वाली है. इन 10 वंदे भारत स्लीपर के रूट भी सामने आ गए हैं, कि कौन सी वंदे भारत किस रूट पर चलेगी. वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल से मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलेगी. 822 किलोमीटर की दूरी को वंदे भारत स्लीपर करीब 8 घंटे में पूरा करेगी. जबकि दूसरी ट्रेन इस दूरी को 9-14 घंटे में पूरी करते हैं. इस रूट की वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल रन जल्द ही देखने मिलेगा. जनता के बीच भोपाल से मुंबई वंदे भारत स्लीपर कोच की मांग ज्यादा थी, क्योंकि क्राउड रूट हैं. इस रूट पर लोग ज्यादा सफर करते हैं.
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के हिसाब से किया गया डिजाइन
बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि वंदे भारत स्लीपर कोच में सुविधाओं और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. स्लीपर कोचों का काम अंतिम चरण में है. वहीं अगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बात करें तो सीट, इंटीरियर, लाइट्स सभी हाई क्वालिटी के लगाए गए हैं. वंदे भारत स्लीपर में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के हिसाब से डिजाइन किया गया है. बता दें लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों को देखते हुए वंदे भारत स्लीपर कोच की शुरूआत की जा रही है.
यहां पढ़ें... वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट हुआ तय? किस शहर से कहां तक का कितना होगा किराया जानें चलती फिरती फाइव स्टार होटल है वंदे भारत स्लीपर कोच, खूबसूरती और सुविधाएं ऐसी कि बुलेट ट्रेन फेल |
इसमें डायनामिक चेयर होगी. इसे लग्जरी तरीके से बनाया गया है. साथ ही नॉइस रिजाल्विंग यूनिट्स का भी वंदे भारत स्लीपर में इस्तेमाल किया गया है. इतनी सुविधाओं के साथ तैयार वंदे भारत स्लीपर का किराया भी किसी शताब्दी एक्सप्रेस के कम नहीं होगा. बहरहाल मध्य प्रदेश की पटरियों पर बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ते हुए देखने मिल सकता है.