ETV Bharat / state

त्रियुगीनारायण वामन द्वादशी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, भक्तों ने भगवान विष्णु के किए दिव्य दर्शन - Triyuginarayan Vaman Dwadashi Fair

Rudraprayag Vaman Dwadashi Fair रुद्रप्रयाग त्रियुगीनारायण में वामन द्वादशी मेले की धूम रही. द्वादशी मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं ढोल नगाड़ों और श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ मंदिर की परिक्रमाएं की गई. भैरवनाथ और भगवान नारायण के पश्वा नर रूप अवतरित होकर संतान प्राप्ति के लिए उपवास पर बैठी 22 दंपत्तियों एंव अन्य भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 7:29 AM IST

Triyuginarayan Vaman Dwadashi Fair
त्रियुगीनारायण वामन द्वादशी मेला (Photo- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: विकासखंड ऊखीमठ की सीमांत ग्राम पंचायत त्रियुगीनारायण में वामन द्वादशी मेला धूमधाम से मनाया गया. यह भगवान विष्णु के शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन वामन रूप में अवतरित होने पर मनाया जाता है, जिस कारण इसे वामन द्वादशी के रूप में जाना जाता है. वहीं अनुष्ठान में 22 निसंतान दंपति भी पहुंचे, जिन्हें भगवान नारायण व भैरवनाथ के पश्वा ने आशीर्वाद स्वरूप फल दिया.

केदारघाटी के सीमांत ग्राम पंचायत त्रियुगीनारायण में वर्षों से मनाए जाने वाला वामन द्वादशी मेला धूमधाम के साथ मनाया गया. पहले दिन मंदिर में पुजारियों ने पूजा अर्चना के बाद भगवान नारायण तथा भैरवनाथ की मूर्तियों को जमाण/ डोली में सजाकर रात्रि चार पहर की पूजा की. इसके बाद दूसरे दिन प्रात: काल की पूजा अर्चना के बाद थाल में सजाकर मूर्तियों को आम भक्तों के दर्शनार्थ बाहर लाया जाता है. वामन द्वादशी मेले का मुख्य आकर्षण भगवान नारायण एवं क्षेत्रपाल भगवान की मूर्ति को चांदी की थाल में सजाकर आम भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर गर्भगृह से बाहर लाया गया.

ग्राम शेरसी के नौटियाल परिवार भगवान की थाल को सिर में रखकर ब्राह्मणों व पुरोहितों के मंत्रोच्चार के साथ मंदिर की 21 परिक्रमाएं की. इसके बाद रात्रि जागरण उपवास पर बैठी निसंतान दंपतियों को भगवान नारायण के पश्वा व भैरवनाथ के पार्श्व उन्हें आशीर्वाद स्वरूप फल प्रदान करते हैं. मेले का मुख्य आकर्षण ग्राम वासियों द्वारा जंगल से मोरू की झाखडियां (लंबी डालें) लाना है. मेले में कई निसंतान दंपतियां मेले की पूर्व रात्रि में संतान की प्राप्ति को लेकर उपवास करते हैं. इस वर्ष इनकी संख्या 22 थी, जिनमें से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों से संतान प्राप्ति को लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें-उत्तराखंड के इस मंदिर में निःसंतान दंपतियों की होती है मुराद पूरी! बैकुंठ चतुर्दशी को करना पड़ता है कठोर तप

रुद्रप्रयाग: विकासखंड ऊखीमठ की सीमांत ग्राम पंचायत त्रियुगीनारायण में वामन द्वादशी मेला धूमधाम से मनाया गया. यह भगवान विष्णु के शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन वामन रूप में अवतरित होने पर मनाया जाता है, जिस कारण इसे वामन द्वादशी के रूप में जाना जाता है. वहीं अनुष्ठान में 22 निसंतान दंपति भी पहुंचे, जिन्हें भगवान नारायण व भैरवनाथ के पश्वा ने आशीर्वाद स्वरूप फल दिया.

केदारघाटी के सीमांत ग्राम पंचायत त्रियुगीनारायण में वर्षों से मनाए जाने वाला वामन द्वादशी मेला धूमधाम के साथ मनाया गया. पहले दिन मंदिर में पुजारियों ने पूजा अर्चना के बाद भगवान नारायण तथा भैरवनाथ की मूर्तियों को जमाण/ डोली में सजाकर रात्रि चार पहर की पूजा की. इसके बाद दूसरे दिन प्रात: काल की पूजा अर्चना के बाद थाल में सजाकर मूर्तियों को आम भक्तों के दर्शनार्थ बाहर लाया जाता है. वामन द्वादशी मेले का मुख्य आकर्षण भगवान नारायण एवं क्षेत्रपाल भगवान की मूर्ति को चांदी की थाल में सजाकर आम भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर गर्भगृह से बाहर लाया गया.

ग्राम शेरसी के नौटियाल परिवार भगवान की थाल को सिर में रखकर ब्राह्मणों व पुरोहितों के मंत्रोच्चार के साथ मंदिर की 21 परिक्रमाएं की. इसके बाद रात्रि जागरण उपवास पर बैठी निसंतान दंपतियों को भगवान नारायण के पश्वा व भैरवनाथ के पार्श्व उन्हें आशीर्वाद स्वरूप फल प्रदान करते हैं. मेले का मुख्य आकर्षण ग्राम वासियों द्वारा जंगल से मोरू की झाखडियां (लंबी डालें) लाना है. मेले में कई निसंतान दंपतियां मेले की पूर्व रात्रि में संतान की प्राप्ति को लेकर उपवास करते हैं. इस वर्ष इनकी संख्या 22 थी, जिनमें से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों से संतान प्राप्ति को लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें-उत्तराखंड के इस मंदिर में निःसंतान दंपतियों की होती है मुराद पूरी! बैकुंठ चतुर्दशी को करना पड़ता है कठोर तप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.