ETV Bharat / state

अब बनारस होकर चलेगी वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है शेड्यूल? - SUMMER SPECIAL TRAIN

वडोदरा-मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

वडोदरा-मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट
वडोदरा-मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 2:37 PM IST

2 Min Read

वाराणसीः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 09195/09196 वडोदरा-मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है.जो वडोदरा से 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून 2025 दिन सोमवार को चलेगी. वहीं, मऊ से 8, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून एवं 01 जुलाई, 2025 दिनमंगलवार को 13 फेरों के लिये संचालित किया जायेगा.

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 1 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे.

बता दें कि 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी सोमवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर गोधरा से 20.10 बजे, दाहोद से 21.00 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.10 बजे, सवाई माधोपुर से 03.20 बजे, गंगापुर सिटी से 04.15 बजे, बयाना से 05.12 बजे, ईदगाह आगरा से 15.30 बजे, टुण्डला से 08.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.42 बजे, फतेहपुर से 13.20 बजे, प्रयागराज जं. से 15.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.52 बजे, बनारस से 18.40 बजे तथा औंड़िहार से 19.17 बजे छूटकर मऊ 20.45 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक मंगलवार को मऊ से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औड़िहार से 00.47 बजे, बनारस से 01.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02.27 बजे, प्रयागराज से 03.50 बजे, फतेहपुर से 06.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 07.50 बजे, टुण्डला से 09.25 बजे, ईदगाह आगरा से 10.15 बजे, बयाना से 12.22 बजे, गंगापुर सिटी से 14.15 बजे, सवाई माधोपुर से 15.10 बजे, कोटा से 16.25 बजे, रतलाम से 20.05 बजे, दाहोद से 21.13 बजे तथा गोधरा से 22.40 बजे छूटकर तीसरे दिन वडोदरा से 00.45 बजे पहुंचेगी.

वाराणसीः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 09195/09196 वडोदरा-मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है.जो वडोदरा से 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून 2025 दिन सोमवार को चलेगी. वहीं, मऊ से 8, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून एवं 01 जुलाई, 2025 दिनमंगलवार को 13 फेरों के लिये संचालित किया जायेगा.

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 1 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे.

बता दें कि 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी सोमवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर गोधरा से 20.10 बजे, दाहोद से 21.00 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.10 बजे, सवाई माधोपुर से 03.20 बजे, गंगापुर सिटी से 04.15 बजे, बयाना से 05.12 बजे, ईदगाह आगरा से 15.30 बजे, टुण्डला से 08.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.42 बजे, फतेहपुर से 13.20 बजे, प्रयागराज जं. से 15.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.52 बजे, बनारस से 18.40 बजे तथा औंड़िहार से 19.17 बजे छूटकर मऊ 20.45 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट साप्ताहिक मंगलवार को मऊ से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औड़िहार से 00.47 बजे, बनारस से 01.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02.27 बजे, प्रयागराज से 03.50 बजे, फतेहपुर से 06.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 07.50 बजे, टुण्डला से 09.25 बजे, ईदगाह आगरा से 10.15 बजे, बयाना से 12.22 बजे, गंगापुर सिटी से 14.15 बजे, सवाई माधोपुर से 15.10 बजे, कोटा से 16.25 बजे, रतलाम से 20.05 बजे, दाहोद से 21.13 बजे तथा गोधरा से 22.40 बजे छूटकर तीसरे दिन वडोदरा से 00.45 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-बनारस-प्रयागराज और अयोध्या से रामेश्वरम तक फिर चलेंगी 2 ट्रेनें, पंबन ब्रिज से दिखेगा सागर का अद्भुत नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.