ETV Bharat / state

सावधान! उत्तराखंड में बारिश और तूफान की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी - UTTARAKHAND WEATHER FORCAST

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. आज यानी 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी.

UTTARAKHAND WEATHER
बारिश में छाता ओढ़कर जाता युवक (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 9, 2025 at 8:16 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 8:51 PM IST

3 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज से आगामी 11 अप्रैल तक ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ओलावृष्टि और थंडरस्टॉर्म (तूफान) की एक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.

बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ रही है. इसके साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिल रही है, लेकिन कल यानी 10 अप्रैल को बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने दी जानकारी (वीडियो सोर्स- Meteorological Centre Dehradun)

उन्होंने बताया कि कल चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी के साथ ही कुमाऊं और मैदानी जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. जबकि, 11 अप्रैल को उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें पड़ने के आसार हैं.

झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान: मौसम विभाग की मानें तो 10 अप्रैल को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. इसी तरह 11 अप्रैल को भी कई जगहों पर गरज और चमक के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

कल और परसों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी: लिहाजा, इन दो दिनों यानी 10 और 11 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और तूफान की स्थिति में सतर्क रहें. ताकि, जान माल के नुकसान से बचा जा सके.

बता दें कि आज यानी 9 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज तल्ख नजर आया. चमोली जिले के थराली में भारी बारिश की वजह से गदेरे उफान पर आ गए. जिससे कई वाहन मलबे में दब गए. उधर, पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई.

मौसम बिगड़ने पर बरतें सावधानी-

  1. बारिश होने पर गदेरे, नदी नालों से दूर रहें.
  2. जलभराव वाली जगहों या पोखर या तालाबों के पास न जाएं.
  3. बारिश के दौरान नदी नालों में नहाने से बचें.
  4. तूफान चलने पर पेड़ और कच्चे मकानों से दूर रहें.
  5. आसमानी बिजली चमकने पर भी पेड़ और खुली जगहों से दूर रहें.
  6. अपने पास आपातकालीन किट आदि तैयार रखें.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज से आगामी 11 अप्रैल तक ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ओलावृष्टि और थंडरस्टॉर्म (तूफान) की एक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.

बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ रही है. इसके साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिल रही है, लेकिन कल यानी 10 अप्रैल को बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने दी जानकारी (वीडियो सोर्स- Meteorological Centre Dehradun)

उन्होंने बताया कि कल चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी के साथ ही कुमाऊं और मैदानी जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. जबकि, 11 अप्रैल को उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें पड़ने के आसार हैं.

झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान: मौसम विभाग की मानें तो 10 अप्रैल को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. इसी तरह 11 अप्रैल को भी कई जगहों पर गरज और चमक के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

कल और परसों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी: लिहाजा, इन दो दिनों यानी 10 और 11 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और तूफान की स्थिति में सतर्क रहें. ताकि, जान माल के नुकसान से बचा जा सके.

बता दें कि आज यानी 9 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज तल्ख नजर आया. चमोली जिले के थराली में भारी बारिश की वजह से गदेरे उफान पर आ गए. जिससे कई वाहन मलबे में दब गए. उधर, पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई.

मौसम बिगड़ने पर बरतें सावधानी-

  1. बारिश होने पर गदेरे, नदी नालों से दूर रहें.
  2. जलभराव वाली जगहों या पोखर या तालाबों के पास न जाएं.
  3. बारिश के दौरान नदी नालों में नहाने से बचें.
  4. तूफान चलने पर पेड़ और कच्चे मकानों से दूर रहें.
  5. आसमानी बिजली चमकने पर भी पेड़ और खुली जगहों से दूर रहें.
  6. अपने पास आपातकालीन किट आदि तैयार रखें.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 9, 2025 at 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.