देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम आंख मिचौली कर रहा है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जहां हल्की बारिश से ठंडक है वहीं, मैदानी इलाकों में तपती धूप के कारण भयंकर गर्मी पड़ रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए मैदानी इलाकों से लोग पहाड़ी इलाकों में जा रहे हैं. वहीं,आज भी मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जारी किया है.
देहरादून मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम सामान्य रहेगा. देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक 14 अप्रैल को दोपहर या शाम तक आसमान मुख्यत साफ रहेगा. आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार15 अप्रैल को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर शामिल है.
Forecast/ Warning issued for Uttarakhand on 13.04.2025 pic.twitter.com/wSCv3SM2v7
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) April 13, 2025
वहीं, मैदानी जिलों को अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अभी मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है. आने वाले कुछ दिनों में यहां मौसम बदल सकता है.
बता दें बीते दो तीन दिन पहले उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली थी. जिससे पहाड़ी इलाकों के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. वहीं, इसके ठीक उलट मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, कहीं मलबे में दबे वाहन, कहीं ओलों से फसलें हुई बर्बाद
पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आपदा प्रबंधन का अलर्ट, जानिए कहां कितना नुकसान हुआ