ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम, ओलों से सफेद नजर आई जमीन, फसलें हुई तबाह, दिन में हुई 'रात' - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, बेरीनाग में जमकर गिरे ओले, दिन में छाया घुप अंधेरा, खुद जल उठी स्ट्रीट लाइटें

BERINAG HAILSTORM DAMAGE CROPS
ओलों से सफेद हुई जमीन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 9, 2025 at 5:48 PM IST

2 Min Read

बेरीनाग: उत्तराखंड में आज दोपहर बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली. मौसम इस कदर बिगड़ा कि दिन में ही अंधेरा सा हो गया. पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग नगर समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में करीब एक घंटे तक लगातार बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई. जिससे उडियारी, कांडे किरौली, चौकोड़ी, देवीनगर क्षेत्र में फसलें और साग सब्जी पूरी तरह से तबाह हो गई. जिससे काश्तकार चिंता में पड़ गए हैं. वहीं, ओलावृष्टि से जमीन सफेद हो गई. ऐसा लग रहा था मानो बर्फ पड़ गई हो.

ओलावृष्टि से फसल और सब्जियां बर्बाद: पूर्व ग्राम प्रधान किशन लाल शाह, उडियारी प्रशासक दीपा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र सिंह कार्की ने बताया कि गेहूं समेत अन्य फसलें पककर तैयार हो गई थी. अचानक हुई ओलावृष्टि से फसल और साग सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ओलावृष्टि काफी देर तक हुई. जिससे काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की है.

BERINAG HAILSTORM DAMAGE CROPS
दिन में हुआ घूप अंधेरा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

दिन में हुआ घुप अंधेरा: बेरीनाग में शाम करीब 3 बजे के आसपास अचानक अंधेरा छा गया. हालात ये हो गई कि वाहन चालकों को लाइटें जलाकर वाहन चलाना पड़ा. इतना ही नहीं दिन में ही अंधेरा होने से सोलर लाइटें भी खुद जल गई. दिन में ही रात जैसा नजारा देखकर लोग भी हतप्रभ हो गए. 85 वर्षीय हयात सिंह ने बताया कि पहली बार जीवन में दिन में अंधेरा देखने को मिला है, यह भविष्य के लिए ठीक नहीं है.

BERINAG HAILSTORM DAMAGE CROPS
मौसम बिगड़ने से अंधेरा छाया तो जली उठी स्ट्रीट लाइट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

इन जिलों में भी हुई बारिश और ओलावृष्टि: इसके अलावा उत्तरकाशी, बागेश्वर और टिहरी जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. जिससे किसान और बागवानों के माथे पर चिंता की लकीर पड़ गई. बता दें कि मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कही हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया था. जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ है.

BERINAG HAILSTORM DAMAGE CROPS
बेरीनाग क्षेत्र में जमकर गिरे ओले (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

बेरीनाग: उत्तराखंड में आज दोपहर बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली. मौसम इस कदर बिगड़ा कि दिन में ही अंधेरा सा हो गया. पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग नगर समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में करीब एक घंटे तक लगातार बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई. जिससे उडियारी, कांडे किरौली, चौकोड़ी, देवीनगर क्षेत्र में फसलें और साग सब्जी पूरी तरह से तबाह हो गई. जिससे काश्तकार चिंता में पड़ गए हैं. वहीं, ओलावृष्टि से जमीन सफेद हो गई. ऐसा लग रहा था मानो बर्फ पड़ गई हो.

ओलावृष्टि से फसल और सब्जियां बर्बाद: पूर्व ग्राम प्रधान किशन लाल शाह, उडियारी प्रशासक दीपा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र सिंह कार्की ने बताया कि गेहूं समेत अन्य फसलें पककर तैयार हो गई थी. अचानक हुई ओलावृष्टि से फसल और साग सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ओलावृष्टि काफी देर तक हुई. जिससे काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की है.

BERINAG HAILSTORM DAMAGE CROPS
दिन में हुआ घूप अंधेरा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

दिन में हुआ घुप अंधेरा: बेरीनाग में शाम करीब 3 बजे के आसपास अचानक अंधेरा छा गया. हालात ये हो गई कि वाहन चालकों को लाइटें जलाकर वाहन चलाना पड़ा. इतना ही नहीं दिन में ही अंधेरा होने से सोलर लाइटें भी खुद जल गई. दिन में ही रात जैसा नजारा देखकर लोग भी हतप्रभ हो गए. 85 वर्षीय हयात सिंह ने बताया कि पहली बार जीवन में दिन में अंधेरा देखने को मिला है, यह भविष्य के लिए ठीक नहीं है.

BERINAG HAILSTORM DAMAGE CROPS
मौसम बिगड़ने से अंधेरा छाया तो जली उठी स्ट्रीट लाइट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

इन जिलों में भी हुई बारिश और ओलावृष्टि: इसके अलावा उत्तरकाशी, बागेश्वर और टिहरी जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. जिससे किसान और बागवानों के माथे पर चिंता की लकीर पड़ गई. बता दें कि मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कही हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया था. जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ है.

BERINAG HAILSTORM DAMAGE CROPS
बेरीनाग क्षेत्र में जमकर गिरे ओले (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.