ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर से भयानक सड़क हादसा, बस बेकाबू होकर क्लीनिक में घुसी, मची चीख पुकार - ROORKEE BUS ACCIDENT

रुड़की में बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल, अचानक चालक की तबीयत खराब होना बताया जा रहा हादसे का कारण

ROORKEE BUS ACCIDENT
रुड़की में क्लीनिक में जा घुसी बस (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 2, 2025 at 5:10 PM IST

Updated : April 2, 2025 at 5:38 PM IST

3 Min Read

रुड़की: हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर दौड़ रही बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिससे निजी बस अनियंत्रित होकर एक क्लीनिक में जा घुसी. इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए. वहीं, बस चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत रही कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

डेंटल क्लीनिक में जा घुसी बस: जानकारी के मुताबिक, रुड़की बस स्टैंड से हरिद्वार की तरफ जाने वाले हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां पर एक निजी बस सड़क पर चलने के बजाय साइड में बने क्लीनिक में घुस गई. बताया जा रहा है कि बस रुड़की से हरिद्वार की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस हरिद्वार हाईवे पर मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंची, वैसे ही अचानक से चालक की तबीयत बिगड़ने लगी. हालांकि, चालक ने हिम्मत और हौसला दिखाते हुए बस को कंट्रोल करने का प्रयास किया, लेकिन बस एक डेंटल क्लीनिक में जा घुसी.

रुड़की में भयानक सड़क हादसा (वीडियो सोर्स- CCTV Footage/ETV Bharat)

अनेक यात्रियों को आई चोट: वहीं, हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. उधर, हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

ROORKEE BUS ACCIDENT
रुड़की में बस हादसा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

मैं क्लीनिक के अंदर बैठा हुआ था. तभी अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी. जब मैंने बाहर निकल कर देखा तो मेरी क्लीनिक के बाहरी हिस्से में बस घुसी हुई थी. यह हादसा बस चालक को चक्कर आने की वजह से हुआ. - संदीप सिंह, क्लीनिक डॉक्टर

लगातार सामने आ रहे सड़क हादसे: बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें असमय ही लोग जान गंवा रहे हैं. बीती रोज भी उत्तरकाशी के मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र में बोलेरो पलट गई थी. इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गई थी. इससे पहले भी हरिद्वार में लोहाघाट जा रही रोडवेज बस पलट गई थी. राहत की बात ये थी कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर दौड़ रही बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिससे निजी बस अनियंत्रित होकर एक क्लीनिक में जा घुसी. इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए. वहीं, बस चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत रही कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

डेंटल क्लीनिक में जा घुसी बस: जानकारी के मुताबिक, रुड़की बस स्टैंड से हरिद्वार की तरफ जाने वाले हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां पर एक निजी बस सड़क पर चलने के बजाय साइड में बने क्लीनिक में घुस गई. बताया जा रहा है कि बस रुड़की से हरिद्वार की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस हरिद्वार हाईवे पर मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंची, वैसे ही अचानक से चालक की तबीयत बिगड़ने लगी. हालांकि, चालक ने हिम्मत और हौसला दिखाते हुए बस को कंट्रोल करने का प्रयास किया, लेकिन बस एक डेंटल क्लीनिक में जा घुसी.

रुड़की में भयानक सड़क हादसा (वीडियो सोर्स- CCTV Footage/ETV Bharat)

अनेक यात्रियों को आई चोट: वहीं, हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. उधर, हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

ROORKEE BUS ACCIDENT
रुड़की में बस हादसा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

मैं क्लीनिक के अंदर बैठा हुआ था. तभी अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी. जब मैंने बाहर निकल कर देखा तो मेरी क्लीनिक के बाहरी हिस्से में बस घुसी हुई थी. यह हादसा बस चालक को चक्कर आने की वजह से हुआ. - संदीप सिंह, क्लीनिक डॉक्टर

लगातार सामने आ रहे सड़क हादसे: बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें असमय ही लोग जान गंवा रहे हैं. बीती रोज भी उत्तरकाशी के मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र में बोलेरो पलट गई थी. इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गई थी. इससे पहले भी हरिद्वार में लोहाघाट जा रही रोडवेज बस पलट गई थी. राहत की बात ये थी कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 2, 2025 at 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.