ETV Bharat / state

समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट कैंसिल, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की खुशियों पर फिरा पानी - UKPSC RESULT CANCELED

UKPSC ने दो दिन पहले ही समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट जारी किया था, जिसे आज कैंसिल कर दिया गया.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 2, 2025 at 4:16 PM IST

3 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने मिठाई भी बांट दी और बधाइयां भी ले ली, लेकिन अब खबर आई है कि लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट निरस्त कर दिया है. परीक्षा के बाद OMR शीट की स्कैनिंग के दौरान तकनीकी खामियां इसकी वजह बनी हैं, जिसके चलते अब आयोग दोबारा चयन प्रक्रिया को शुरू करेगा.

उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर युवा अक्सर कई सवाल करते दिखाई देते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय में सरकार की सख़्ती के बाद इन परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने की कोशिश हुई है. लेकिन एक बार फिर तकनीकी खामी के चलते अभ्यर्थियों को असुविधा होने जा रही है.

दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर हुई भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते अब आयोग ने परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

लोक सेवा आयोग ने समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 का अंतिम चयन परिणाम 28 मार्च 2025 को जारी किया था. इसके बाद जाहिर तौर पर इसमें चयन पाने वाले अभ्यर्थियों ने चयनित होने की खुशी में मिठाइयां भी बांट दी थी. ऐसे में अब बधाई पाने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग चयन के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

इसमें परीक्षा के बाद आयोग की तरफ से जो चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसे दोबारा शुरू से किया जाएगा, जिसके चलते समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर अंतिम चयन सूची के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 136 समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारियों का चयन किया था. इसमें 68 पदों पर समीक्षा अधिकारियों और 68 पदों पर ही सहायक समीक्षा अधिकारियों का चयन किया गया था.

चयन प्रक्रिया के दौरान ओएमआर शीट का स्कैन किया जाता है. इसी दौरान कुछ तकनीकी खामी आने के कारण इसमें अभ्यर्थियों के अंकों को लेकर कुछ गलती सामने आई है. अभ्यर्थियों द्वारा ही चयन सूची जारी होने के बाद इसकी जानकारी दी गई थी और इसी आधार पर आयोग ने फिर से इस पर विचार किया और पाया कि कुछ तकनीकी खामियां हुई है, जिसमें अब सुधार किया जा रहा है

-गिरधारी सिंह रावत, सचिव, लोक सेवा आयोग-

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने मिठाई भी बांट दी और बधाइयां भी ले ली, लेकिन अब खबर आई है कि लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट निरस्त कर दिया है. परीक्षा के बाद OMR शीट की स्कैनिंग के दौरान तकनीकी खामियां इसकी वजह बनी हैं, जिसके चलते अब आयोग दोबारा चयन प्रक्रिया को शुरू करेगा.

उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर युवा अक्सर कई सवाल करते दिखाई देते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय में सरकार की सख़्ती के बाद इन परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने की कोशिश हुई है. लेकिन एक बार फिर तकनीकी खामी के चलते अभ्यर्थियों को असुविधा होने जा रही है.

दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर हुई भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते अब आयोग ने परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

लोक सेवा आयोग ने समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 का अंतिम चयन परिणाम 28 मार्च 2025 को जारी किया था. इसके बाद जाहिर तौर पर इसमें चयन पाने वाले अभ्यर्थियों ने चयनित होने की खुशी में मिठाइयां भी बांट दी थी. ऐसे में अब बधाई पाने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग चयन के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

इसमें परीक्षा के बाद आयोग की तरफ से जो चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसे दोबारा शुरू से किया जाएगा, जिसके चलते समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर अंतिम चयन सूची के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 136 समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारियों का चयन किया था. इसमें 68 पदों पर समीक्षा अधिकारियों और 68 पदों पर ही सहायक समीक्षा अधिकारियों का चयन किया गया था.

चयन प्रक्रिया के दौरान ओएमआर शीट का स्कैन किया जाता है. इसी दौरान कुछ तकनीकी खामी आने के कारण इसमें अभ्यर्थियों के अंकों को लेकर कुछ गलती सामने आई है. अभ्यर्थियों द्वारा ही चयन सूची जारी होने के बाद इसकी जानकारी दी गई थी और इसी आधार पर आयोग ने फिर से इस पर विचार किया और पाया कि कुछ तकनीकी खामियां हुई है, जिसमें अब सुधार किया जा रहा है

-गिरधारी सिंह रावत, सचिव, लोक सेवा आयोग-

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.