ETV Bharat / state

'ऑपरेशन प्रहार' से साइबर ठगों की टूटेगी कमर, पुलिस ने शुरू किया अभियान - CYBER ​​FRAUD CASE IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड पुलिस ने साइबर ठगों पर कार्रवाई के लिए कमर कस ली है. जिसके लिए ऑपरेशन प्रहार शुरू कर दिया है.

Uttarakhand cyber fraud
साइबर ठगी पर नकेल कसने की कोशिश (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 12, 2025 at 7:22 AM IST

3 Min Read

देहरादून: साइबर ठगों पर अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान शुरू किया.ऑपरेशन प्रहार से देश में छिपे साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी. देश में पहली बार साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी. साथ ही उत्तराखंड के साइबर थानों में दर्ज 200 से अधिक साइबर अपराधों में 337 शातिर अपराधियों को चिन्हित किया गया है और ऑपरेशन प्रहार के प्रथम चरण में 17 राज्यों के 272 संदिग्ध अपराधियों और दूसरे चरण में 12 राज्यों के 65 अपराधियों का सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अलग-अलग राज्यों में छिपकर उत्तराखंड राज्य में साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर साइबर अपराधियों की धरपकड़ और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. जिसके तहत उत्तराखंड के 2 साइबर थानों-साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गढ़वाल और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र में दर्ज 200 से अधिक मामले लंबित हैं.

पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान (Video-ETV Bharat)

साइबर अपराधों में शामिल देश के अलग-अलग राज्यों- दिल्ली में 40, महाराष्ट्र में 38, उत्तर प्रदेश में 28, राजस्थान में 28, तमिलनाडु में 25, पश्चिम बंगाल में 18, कर्नाटक में 17, गुजरात में 16, नगालैंड में 15, मध्यप्रदेश में 14, तेलंगाना में 11, केरल में 10, आन्ध्र प्रदेश में 10, बिहार में 9, हरियाणा में 8, पंजाब में 7, असम में 6, मणिपुर में 6, मिजोरम में 5, झारखंड में 5, गोवा में 5, ओडिशा में 4, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली एनसीआर में 3, त्रिपुरा में 2, दादरा नगर हवेली में 1,मेघालय में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 और उत्तराखंड में 1 कुल 337 साइबर अपराधियों को चिन्हित किया गया है.

देश के अलग-अलग राज्यों में छिपे बैठे 337 साइबर अपराधियों को चिन्हित कर साइबर ठगी के जघन्य अपराधों में शामिल शातिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. ऑपरेशन प्रहार के तहत पूरे भारत वर्ष के अलग-अलग राज्यों में छिपे सैकड़ों साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और धरपकड़ की जाएगी. एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम पुलिस की टीमें बहुत ही जल्द रवाना होंगी.
नवनीत भुल्लर,एसएसपी एसटीएफ

चिन्हित शातिर साइबर अपराधियों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने एसपी एसटीएफ और सीओ साइबर क्राइम के नेतृत्व में एसटीएफ, साइबर क्राइम पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया है. जिसमें साइबर क्राइम पुलिस के 30 पुलिसकर्मियों का चयन है. ऑपरेशन प्रहार के पहले चरण में 17 राज्यों के 272 संदिग्ध अपराधियों और दूसरे चरण में 12 राज्यों के 65 अपराधियों का सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:

देहरादून: साइबर ठगों पर अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान शुरू किया.ऑपरेशन प्रहार से देश में छिपे साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी. देश में पहली बार साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी. साथ ही उत्तराखंड के साइबर थानों में दर्ज 200 से अधिक साइबर अपराधों में 337 शातिर अपराधियों को चिन्हित किया गया है और ऑपरेशन प्रहार के प्रथम चरण में 17 राज्यों के 272 संदिग्ध अपराधियों और दूसरे चरण में 12 राज्यों के 65 अपराधियों का सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अलग-अलग राज्यों में छिपकर उत्तराखंड राज्य में साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर साइबर अपराधियों की धरपकड़ और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. जिसके तहत उत्तराखंड के 2 साइबर थानों-साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गढ़वाल और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र में दर्ज 200 से अधिक मामले लंबित हैं.

पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान (Video-ETV Bharat)

साइबर अपराधों में शामिल देश के अलग-अलग राज्यों- दिल्ली में 40, महाराष्ट्र में 38, उत्तर प्रदेश में 28, राजस्थान में 28, तमिलनाडु में 25, पश्चिम बंगाल में 18, कर्नाटक में 17, गुजरात में 16, नगालैंड में 15, मध्यप्रदेश में 14, तेलंगाना में 11, केरल में 10, आन्ध्र प्रदेश में 10, बिहार में 9, हरियाणा में 8, पंजाब में 7, असम में 6, मणिपुर में 6, मिजोरम में 5, झारखंड में 5, गोवा में 5, ओडिशा में 4, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली एनसीआर में 3, त्रिपुरा में 2, दादरा नगर हवेली में 1,मेघालय में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 और उत्तराखंड में 1 कुल 337 साइबर अपराधियों को चिन्हित किया गया है.

देश के अलग-अलग राज्यों में छिपे बैठे 337 साइबर अपराधियों को चिन्हित कर साइबर ठगी के जघन्य अपराधों में शामिल शातिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है. ऑपरेशन प्रहार के तहत पूरे भारत वर्ष के अलग-अलग राज्यों में छिपे सैकड़ों साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और धरपकड़ की जाएगी. एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम पुलिस की टीमें बहुत ही जल्द रवाना होंगी.
नवनीत भुल्लर,एसएसपी एसटीएफ

चिन्हित शातिर साइबर अपराधियों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने एसपी एसटीएफ और सीओ साइबर क्राइम के नेतृत्व में एसटीएफ, साइबर क्राइम पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया है. जिसमें साइबर क्राइम पुलिस के 30 पुलिसकर्मियों का चयन है. ऑपरेशन प्रहार के पहले चरण में 17 राज्यों के 272 संदिग्ध अपराधियों और दूसरे चरण में 12 राज्यों के 65 अपराधियों का सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.