देहरादून: उत्तराखंड में कल से शुरू हुआ बारिश का दौर आज ज्यादा विस्तार लेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज राज्य के 11 जिलों में बारिश होगी. इन जिलों में 6 गढ़वाल मंडल के हैं तो 5 कुमाऊं मंडल के हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तराखंड के 11 जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 10, 2025
उधर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग ने इस दौरान बादलों के गरजने की भी बात कही है.
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 10.06.2025 pic.twitter.com/0u1BDQPrBT
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 10, 2025
अगले 6 दिन बारिश वाले: इसके साथ ही मौसम विभाग ने 12 से लेकर 16 जून तक के मौसम का अनुमान भी जारी कर दिया है. 12 जून को जमकर बारिश होगी. 13 जून से बारिश पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लेगी. इस दौरान सभी 13 जिलों में बारिश होगी.
उत्तराखंड के बड़े शहरों का तापमान: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का आज अधिकतम तापमान 35° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26° है. धर्मनगरी हरिद्वार देहरादून की अपेक्षा गर्म है. यहां का अधिकतम तापमान 38° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28° सेल्सियस है. उधम सिंह नगर का जिला मुख्यालय रुद्रपुर हरिद्वार से भी ज्यादा गर्म है. यहां का अधिकतम तापमान 39° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31° सेल्सियस है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 36° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: गर्मी से बेहाल उत्तराखंड! टेंपरेचर गया 40 के पार, जानें कब मिलेगी राहत