ETV Bharat / state

मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग फ्री में करें 12वीं के छात्र, उत्तराखंड सरकार ने लॉन्च किया 'सुपर 100' कार्यक्रम - UTTARAKHAND SUPER 100 PROGRAM

मेडिकल और इंजीनियरिंग में जाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक योजना शुरू की.

Etv Bharat
फाइल फोटो (ANI)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 5:52 PM IST

2 Min Read

देहरादून: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के के लिए सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. ताकि उनको प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके. इस कार्यक्रम के तहत 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया है.

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं. इसके साथ ही इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र प्रतियोगी परीक्षा के लिए मजबूत होता है. सुपर 100 कार्यक्रम बच्चों की सफलता के गारंटी भी सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल के फील्ड में अपना परचम लहरा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक जून 2025 से 15 जुलाई 2025 तक कुल 45 दिनों तक चलाया जाएगा. और इसमें चयनित छात्रों को सभी सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी. इसमें भोजन, आवास, पढ़ने की सामग्री और कोचिंग के लिए टीचरों की व्यवस्था शामिल है. कोचिंग के दौरान उनका लगातार मूल्यांकन किया जाएगा और साथ ही प्रतिष्ठित संस्थानों और स्थान का भ्रमण भी कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सहयोगी संस्था अवंती फेलोज का भी सहयोग लिया जा रहा है. लेकिन सफलता पाने के लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके लिए उन्हें सिलेबस को भी समझना होगा. इसके अलावा रोजाना अभ्यास मॉक टेस्ट और समय के प्रबंधन का होना भी जरूरी है. साथ ही तनाव और चिंता से दूर होने के लिए स्वस्थ जीवन शैली भी अपनानी होगी.

पढ़ें--

देहरादून: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के के लिए सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. ताकि उनको प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके. इस कार्यक्रम के तहत 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया है.

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं. इसके साथ ही इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र प्रतियोगी परीक्षा के लिए मजबूत होता है. सुपर 100 कार्यक्रम बच्चों की सफलता के गारंटी भी सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल के फील्ड में अपना परचम लहरा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक जून 2025 से 15 जुलाई 2025 तक कुल 45 दिनों तक चलाया जाएगा. और इसमें चयनित छात्रों को सभी सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी. इसमें भोजन, आवास, पढ़ने की सामग्री और कोचिंग के लिए टीचरों की व्यवस्था शामिल है. कोचिंग के दौरान उनका लगातार मूल्यांकन किया जाएगा और साथ ही प्रतिष्ठित संस्थानों और स्थान का भ्रमण भी कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सहयोगी संस्था अवंती फेलोज का भी सहयोग लिया जा रहा है. लेकिन सफलता पाने के लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके लिए उन्हें सिलेबस को भी समझना होगा. इसके अलावा रोजाना अभ्यास मॉक टेस्ट और समय के प्रबंधन का होना भी जरूरी है. साथ ही तनाव और चिंता से दूर होने के लिए स्वस्थ जीवन शैली भी अपनानी होगी.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.