देहरादून: भूमि फर्जीवाड़ा (Land fraud) रोकने और आमजनता को भूमि खरीदने-बेचने में फर्जीवाड़े से बचाने के लिए राज्य का प्रथम डेडिकेटेड ई-कम्प्यूटर कियोस्क की शुरुआत हो गई है. बुधवार को देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास बने राज्य के प्रथम डेडिकेटेड ई-कियोस्क ‘सचेतक’ का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया है. अब जनता को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से निशुल्क और पुख्ता जानकारी मिलेगी. इससे भूमि खरीदने-बेचने से पहले खतौनी, चौहदवी, जियो लोकेशन और भूमि के वास्तविक स्वामी की जांच की सुविधा मिलेगी.
राज्य का पहला डेडिकेटेड ई कंप्यूटर कियोस्क 'सचेतक' लॉन्च: बता दें कि जनता दरबार, बहुउद्देशीय शिविर और अन्य माध्यमों से भूमि धोखाधड़ी की अधिकांश शिकायतें और मामले सामने आ रहे थे. इसका मुख्य कारण भूमि खरीदने वाले लोगों को भूमि के संबंध में पहले से जानकारी नहीं रहना है. खरीददार को पता नहीं होता कि उस भूमि का असली मालिक कौन है. परिसंपत्तियों के रिकॉर्ड के लिए राज्य में एक पोर्टल बना है. इस पोर्टल में भूमि संबंधी पूरी जानकारी रहती है.

लैंड फ्रॉड से बचाएगा सचेतक: आम लोगों को ई-रजिस्ट्रेशन पोर्टल में एक्सेस करने के लिए साधन, सुविधा की कमी रहती है. इसके लिए रजिस्ट्रार और स्टॉप रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की गई. इसके लिए एक डेडिकेटेड कियोस्क तैयार किया गया है. भूमि रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस जाने से पहले भूमि खरीदने वाले बायर्स निशुल्क इस कियोस्क में भूमि की पुष्टि कर सकते हैं.

घर बैठे जमीन की पूरी जानकारी मिलेगी: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि-
कियोस्क से भूमि धोखाधड़ी संबंधी समस्याओं पर अंकुश लगेगा. इस ई-कियोस्क का नाम सचेतक रखा गया है. ‘सचेतक’ ई-कियोस्क के नाम से इसे जनहित में लॉन्च किया गया है. अब संपत्ति खरादने वाली आमजनता को धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा. इसका मकसद राजस्व बढ़ाना ही नहीं, बल्कि जनता को धोखाधड़ी से बचाना भी है. और ये विभाग की जिम्मेदारी है.
-सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून-
डीएम सविन बंसल ने बताया कि जनता को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता स्लोगन वाले फ्लैक्सी भी लगाए गए हैं. इससे जनता भूमि खरीदने बेचने से पहले जानकारी प्राप्त कर सकती है.
क्या करेगा सचेतक?
- देहरादून में रजिस्ट्री ऑफिस के समीप बना राज्य का प्रथम डेडिकेटेड ई-कियोस्क ‘सचेतक’
- आम जनता ई-रजिस्ट्रेशन वेबसाइट से ले पाएगी भूमि सम्बन्धी जानकारी
- भूमि धोखाधड़ी से जनता को बचाने के लिए रजिस्ट्री लैंड रिकार्ड की पहले से जानकारी मिलेगी
- क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी मिलेगी
- रजिस्ट्री करवाने से पहले ही जमीन की पूरी कुंडली मिल जाएगी
- भूमि क्रय-विक्रय से पहले खतौनी, चौहदवी, जियो लोकेशन और वास्तविक स्वामी की जांच की मिलेगी सुविधा
- लैंड फ्रॉड की घटनाओं में कमी आएगी
- डेडिकेटेड कंप्यूटर कियोस्क के माध्यम से टूटेगी बिचौलियों व दलालों की चेन
ये भी पढ़ें:
- लैंड फ्रॉड रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार शुरू करेगी प्रॉपर्टी की वर्चुअल रजिस्ट्री, जानें वकील क्यों जता रहे विरोध
- अरबों का लैंड फ्रॉड, कई राज्यों में दर्जनों मुकदमे, उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरोह का भंड़ाफोड़
- उत्तराखंड पुलिस ने किया अमरीक गैंग का सफाया, आखिरी आरोपी भी दबोचा, अरबों का किया था लैंड फ्रॉड
- गजब का लैंड फ्रॉड! एक ही जमीन 25 लोगों को बेची, करोड़ों ठगे, DIG के पास पहुंचा मामला
- खाली मकान-जमीनों पर कब्जा करने वाला गिरोह अरेस्ट, 20 करोड़ की प्रॉपर्टी को कब्जाने का था प्लान
- देहरादून में जमीन के नाम पर 3.50 करोड़ रुपए की ठगी, पुलिस ने पांच लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
- रामनगर में जमीन के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
- खटीमा में एनएसजी कमांडो के साथ जमीन खरीद घोटाला, दूसरे का प्लॉट दिखाकर 24 लाख ठगने का आरोप, मुकदमा दर्ज