ETV Bharat / state

झूठे और अवैध दावों पर लगेगी रोक, वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने पर बोले उत्तराखंड सीएम धामी - WAQF AMENDMENT BILL PASSED

वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही पीएम मोदी की तारीफ भी की.

Etv Bharat
सीएम पुष्कर सिंह धामी (@pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 4, 2025 at 2:08 PM IST

Updated : April 4, 2025 at 2:33 PM IST

2 Min Read

देहरादून: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में पास हो गया है. करीब 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद गुरुवार देर रात को राज्यसभा में वक्फ़ संशोधन विधेयक पास हुआ. एक तरफ जहां कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल वक्फ़ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए दिखे तो वहीं बीजेपी नेताओं ने इस विधेयक के फायदे गिनाए. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वक्फ़ संशोधन विधेयक पास होने पर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही पीएम मोदी की तारीफ भी की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पारित होने पर कहा कि यह विधेयक पारदर्शिता, न्याय और सभी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन और न्यायिक सुधारों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पूर्ण पारदर्शिता, कानूनी स्पष्टता और न्यायिक संतुलन स्थापित करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विधेयक किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए लाया गया है. इसके लागू होने से झूठे और अवैध दावों पर रोक लगेगी, जिससे भूमि एवं संपत्ति से जुड़े विवादों का निष्पक्ष समाधान हो सकेगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग न हो और वे समाज के व्यापक हित में उपयोग किए जाएं.

पढ़ें---

देहरादून: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में पास हो गया है. करीब 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद गुरुवार देर रात को राज्यसभा में वक्फ़ संशोधन विधेयक पास हुआ. एक तरफ जहां कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल वक्फ़ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए दिखे तो वहीं बीजेपी नेताओं ने इस विधेयक के फायदे गिनाए. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वक्फ़ संशोधन विधेयक पास होने पर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही पीएम मोदी की तारीफ भी की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पारित होने पर कहा कि यह विधेयक पारदर्शिता, न्याय और सभी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन और न्यायिक सुधारों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पूर्ण पारदर्शिता, कानूनी स्पष्टता और न्यायिक संतुलन स्थापित करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विधेयक किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए लाया गया है. इसके लागू होने से झूठे और अवैध दावों पर रोक लगेगी, जिससे भूमि एवं संपत्ति से जुड़े विवादों का निष्पक्ष समाधान हो सकेगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग न हो और वे समाज के व्यापक हित में उपयोग किए जाएं.

पढ़ें---

Last Updated : April 4, 2025 at 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.