देहरादून: उत्तराखंड को नया मुख्य सचिव मिल गया है. आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को बतौर मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने के साथ ही 31 मार्च को आनंद वर्धन ने बतौर मुख्य सचिव कार्यभार संभाल लिया है. मुख्य सचिव के कार्यभार संभालने के अगले दिन ही मुख्य सचिव कार्यालय का कामकाज संभालने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. जिसके तहत निजी सचिव संवर्ग के एमएल उनियाल को वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही मनीष बिष्ट और संतोष सिंह को बतौर निजी सचिव तैनात किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड सचिवालय सेवा के निजी सचिव संवर्ग के तमाम अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात भी दी गई है.
इस संबंध में सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार, उत्तराखंड सचिवालय सेवा के निजी सचिव संवर्ग के तहत वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव कृष्ण कुमार मदान को मुख्य निजी सचिव पद पर प्रमोट किया गया है. उत्तराखंड सचिवालय सेवा के निजी सचिव संवर्ग के तहत प्रमुख निजी सचिव कैलाश चंद्र तिवारी को वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव पद पर प्रमोट किया गया है. उत्तराखंड सचिवालय सेवा के निजी सचिव संवर्ग के तहत वरिष्ठ निजी सचिव दर्शन लाल सेमवाल को प्रमुख निजी सचिव पद पर प्रमोट किया गया है.

इसके साथ ही उत्तराखंड सचिवालय सेवा के निजी सचिव संवर्ग के तहत अपर निजी सचिव दीपिका नेगी को निजी सचिव पद पर प्रमोट किया गया है. उत्तराखंड सचिवालय सेवा के निजी सचिव संवर्ग के तहत निजी सचिव जीसी लोहनी को वरिष्ठ निजी सचिव पद पर प्रमोट किया गया है. इसके अलावा, उत्तराखंड सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारियों ऋषि राम सेमवाल और वीरेंद्र सिंह पंवार को अनुसचिव वेतनमान 67,700- 2,08,700 के रिक्त पदों पर प्रमोशन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की पहली महिला CS राधा रतूड़ी पद से रिटायर, आनंद वर्धन ने संभाला मुख्य सचिव का चार्ज, गिनाई प्राथमिकताएं