ETV Bharat / state

यूआर साहू को दी विदाई, डॉ रविप्रकाश ने संभाला डीजीपी का कार्यभार, कहा-मिला जन्मदिन का तोहफा - MEHARDA APPOINTED AS ACTING DGP

डीजीपी यूआर साहू को आरपीएससी का अध्यक्ष बनाने के बाद खाली हुई सीट का जिम्मा डीजी डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा को दिया गया है.

Meharda took over as DGP
मेहरड़ा ने संभाला डीजीपी का कार्यभार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 11, 2025 at 4:46 PM IST

3 Min Read

जयपुर: सीनियर आईपीएस अधिकारी और डीजी (एसीबी) ने राजस्थान पुलिस के नए मुखिया के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. उन्हें डीजीपी के पद का अतिरिक्त चार्ज देकर कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. वहीं, डीजीपी उत्कल रंजन साहू को आज पुलिस अधिकारियों ने विदाई दी. पुलिस मुख्यालय में उनका विदाई समारोह रखा गया. पुलिस अधिकारियों ने खुली गाड़ी का रस्सा खींचकर यूआर साहू को विदाई दी. इससे पहले डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा आज सुबह पीएचक्यू पहुंचे. उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया. जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उन्होंने डीजीपी का कार्यभार ग्रहण किया और अधिकारियों की बैठक ली.

13 जून को जन्मदिन, 30 को सेवानिवृत्ति: मीडिया से बातचीत में डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि 13 जून को उनका जन्मदिन है और सरकार ने डीजीपी के पद की जिम्मेदारी देकर उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा है और उसे आगे बढ़ाने में वे योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि वे 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में उनका कार्यकाल करीब 19 दिन का है. वे बोले, अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य है. सभी अधिकारियों और जवानों से इस ध्येय वाक्य के अनुरूप काम करने की अपील की है.

डीजीपी का कार्यभार संभालते ही क्या बोले मेहरड़ा, देखें वीडियो (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी के पद का अतिरिक्त चार्ज, आदेश जारी - RAVI PRAKASH MEHARDA

ईमानदारी और निष्ठा से काम करें पुलिसकर्मी: उन्होंने कहा, अभी राजस्थान पुलिस का मनोबल ऊंचा है. प्रदेशभर में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई चल रही है. अपराध पर काबू है और कानून-व्यवस्था व शांति कायम है. यह स्थिति कायम रहे. यही आगे भी प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस में हर साल शुरुआत में प्राथमिकताएं तय होती हैं. उन प्राथमिकताओं पर प्रदेश की पुलिस काम कर रही है. पुलिस के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखकर हर पुलिसकर्मी ईमानदारी और निष्ठा से काम करे.

पढ़ें: आरपीएससी के नए मुखिया साहू बोले,'पिछले डेढ़ साल में निर्विवाद रूप से हुई परीक्षाएं, आगे भी रहेगा यही प्रयास - NEW HEAD OF RPSC

आरपीएससी अध्यक्ष बनने पर साहू ने लिया वीआरएस: बता दें कि डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा डीजी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. उन्हें सरकार ने डीजीपी के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वहीं, निवर्तमान डीजीपी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्यपाल ने मंगलवार को आदेश जारी कर उन्हें आरपीएससी अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी है. इसके चलते उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है. अब वे गुरुवार को आरपीएससी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.

पढ़ें: यूआर साहू होंगे राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन, राज्यपाल बागडे ने जारी किया नियुक्ति आदेश - RPSC NEW CHAIRMAN

सबको साथ लेकर निभाएंगे जिम्मेदारी-साहू: डीजीपी के पद से विदाई लेने के बाद यूआर साहू ने कहा कि उन्होंने अपने 35 साल के सेवाकाल में हमेशा सबको साथ लेकर हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया है. आगे भी सबको साथ लेकर जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार ने उन्हें आरपीएससी का अध्यक्ष बनाया है. वे इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि वे गुरुवार को आरपीएससी अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

जयपुर: सीनियर आईपीएस अधिकारी और डीजी (एसीबी) ने राजस्थान पुलिस के नए मुखिया के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. उन्हें डीजीपी के पद का अतिरिक्त चार्ज देकर कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. वहीं, डीजीपी उत्कल रंजन साहू को आज पुलिस अधिकारियों ने विदाई दी. पुलिस मुख्यालय में उनका विदाई समारोह रखा गया. पुलिस अधिकारियों ने खुली गाड़ी का रस्सा खींचकर यूआर साहू को विदाई दी. इससे पहले डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा आज सुबह पीएचक्यू पहुंचे. उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया. जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उन्होंने डीजीपी का कार्यभार ग्रहण किया और अधिकारियों की बैठक ली.

13 जून को जन्मदिन, 30 को सेवानिवृत्ति: मीडिया से बातचीत में डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि 13 जून को उनका जन्मदिन है और सरकार ने डीजीपी के पद की जिम्मेदारी देकर उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा है और उसे आगे बढ़ाने में वे योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि वे 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में उनका कार्यकाल करीब 19 दिन का है. वे बोले, अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य है. सभी अधिकारियों और जवानों से इस ध्येय वाक्य के अनुरूप काम करने की अपील की है.

डीजीपी का कार्यभार संभालते ही क्या बोले मेहरड़ा, देखें वीडियो (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी के पद का अतिरिक्त चार्ज, आदेश जारी - RAVI PRAKASH MEHARDA

ईमानदारी और निष्ठा से काम करें पुलिसकर्मी: उन्होंने कहा, अभी राजस्थान पुलिस का मनोबल ऊंचा है. प्रदेशभर में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई चल रही है. अपराध पर काबू है और कानून-व्यवस्था व शांति कायम है. यह स्थिति कायम रहे. यही आगे भी प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस में हर साल शुरुआत में प्राथमिकताएं तय होती हैं. उन प्राथमिकताओं पर प्रदेश की पुलिस काम कर रही है. पुलिस के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखकर हर पुलिसकर्मी ईमानदारी और निष्ठा से काम करे.

पढ़ें: आरपीएससी के नए मुखिया साहू बोले,'पिछले डेढ़ साल में निर्विवाद रूप से हुई परीक्षाएं, आगे भी रहेगा यही प्रयास - NEW HEAD OF RPSC

आरपीएससी अध्यक्ष बनने पर साहू ने लिया वीआरएस: बता दें कि डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा डीजी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. उन्हें सरकार ने डीजीपी के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वहीं, निवर्तमान डीजीपी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्यपाल ने मंगलवार को आदेश जारी कर उन्हें आरपीएससी अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी है. इसके चलते उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है. अब वे गुरुवार को आरपीएससी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.

पढ़ें: यूआर साहू होंगे राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन, राज्यपाल बागडे ने जारी किया नियुक्ति आदेश - RPSC NEW CHAIRMAN

सबको साथ लेकर निभाएंगे जिम्मेदारी-साहू: डीजीपी के पद से विदाई लेने के बाद यूआर साहू ने कहा कि उन्होंने अपने 35 साल के सेवाकाल में हमेशा सबको साथ लेकर हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया है. आगे भी सबको साथ लेकर जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार ने उन्हें आरपीएससी का अध्यक्ष बनाया है. वे इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि वे गुरुवार को आरपीएससी अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.