ETV Bharat / state

किफायती दरों पर UP के धार्मिक स्थलों का करिए भ्रमण, इन 14 पैकेज से चुनिए अपना मनपसंद प्लान - UPSTDC Affordable tourism package

पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए खास पैकेज, यूपीएसटीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं बुकिंग

यूपीएसटीडीसी ने लांच किया खास प्लान.
यूपीएसटीडीसी ने लांच किया खास प्लान. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Oct 7, 2024, 8:26 AM IST

लखनऊ : अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगेगा. विश्व के इस सबसे बड़े धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालु/पर्यटक जुटेंगे. इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने किफायती दरों पर 14 पैकेज तैयार किए हैं. इनके जरिए लोग प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट और अयोध्या के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. पर्यटकों को भ्रमण कराने के अलावा खाने-पीने और गाइड की भी सुविधा मिलेगी. अगर आप भी इन पैकेज से बुकिंग कराने के इच्छुक हैं तो यूपीएसटीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. मनपसंद पैकेज चुनकर यूपी घूम सकते हैं.

संगम के लिए भी खास पैकेज.
संगम के लिए भी खास पैकेज. (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रयाग दर्शन पैकेज के तहत 3 से 4 लोगों को कार (डिजायर) से भ्रमण कराने की व्यवस्था है. इसके लिए प्रति व्यक्ति 2020 रुपए भुगतान करने होंगे. इसी तरह इनोवा गाड़ी से 5 से 6 लोगों को भ्रमण कराने के लिए प्रति व्यक्ति 1640 रुपए खर्च करने होंगे. न्यूनतम 10 लोगों तक के लिए अरबानिया (फोर्स की 16 सीटर) की भी सुविधा है. इसमें प्रति व्यक्ति 1330 रुपए व्यय करने होंगे. संगम नगरी प्रयागराज से धर्मनगरी वाराणसी के लिए भी विशेष पैकेज तैयार किया गया है. कार से 3-4 लोगों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है. इसके लिए 2560 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. इनोवा से 5 से 6 लोगों को घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 2030 रुपए खर्च करने होंगे. अरबानिया से 10 लोगों के भ्रमण पर प्रति व्यक्ति 1220 रुपए खर्च करने होंगे.

चित्रकूट के लिए भी पैकेज.
चित्रकूट के लिए भी पैकेज. (Photo Credit; ETV Bharat)

ये रहेगा अलग-अलग वाहनों का किराया : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विकास निगम की ओर से प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का खास 2 दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है. डिजायर कार से प्रति व्यक्ति 5390 रुपये जबकि इनोवा से 4545 रुपये किराया तय किया गया है. अरबानिया के माध्यम से न्यूनतम 10 यात्री भ्रमण कर पाएंगे. इसके लिए प्रति व्यक्ति 3620 रुपये का भुगतान करना होगा. वृद्धजनों के लिए प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का खास दो दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है. इसमें अन्य पैकेज की तरह कार या इनोवा से घूमने की सुविधा नहीं दी गई है. अरबानिया के माध्यम से न्यूनतम 10 यात्री भ्रमण कर पाएंगे. इसके लिए प्रति व्यक्ति 4345 रुपए का भुगतान करना होगा.

इन शहरों के लिए तीन दिन-दो रात का प्लान : उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश के 4 महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों प्रयागराज, विंध्याचल, वाराणसी-अयोध्या भ्रमण के लिए विशेष तीन दिन दो रात का टूर पैकेज तैयार किया है. पैकेज के तहत डिजायर कार से 3 से 4 लोगों को भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 8480 रुपए भुगतान करने होंगे. इनोवा से भ्रमण के इच्छुक पर्यटकों को 7205 रुपए प्रति व्यक्ति तो अरबानिया से भ्रमण करने वालों को 5800 रुपए प्रति व्यक्ति अदा करने होंगे. इनोवा में अधिकतम 5 से 6 और अरबानिया से न्यूनतम 10 यात्री तक यात्रा कर पाएंगे.

अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज.
अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज. (Photo Credit; ETV Bharat)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष टूर पैकेज : यूपीएसटीडीसी ने राज्य के दो अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों प्रयागराज-अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज तैयार किया है. इस एक दिन के टूर पैकेज के लिए कार से सफर करने वालों को प्रति व्यक्ति 2560 रुपए भुगतान करने होंगे. इनोवा से 5 से 6 लोग 2030 रुपए देकर प्रति व्यक्ति भ्रमण कर पाएंगे. अरबानिया से कम से कम 10 यात्री प्रति व्यक्ति 1220 रुपए का भुगतान कर पर्यटन का आनंद ले सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज-अयोध्या का दो दिन एक रात का विशेष टूर पैकेज भी तैयार किया है. इस पैकेज में सिर्फ अरबानिया से भ्रमण की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रति व्यक्ति 4200 रुपए का भुगतान कर न्यूनतम आठ पर्यटक भ्रमण कर पाएंगे.

कार से कराएंगे चित्रकूट की यात्रा : मंत्री ने बताया कि प्रयागराज से चित्रकूट की एक दिवसीय यात्रा के लिए कार से सफर के इच्छुक तीन से चार लोगों को 2310 रुपए का भुगतान करना होगा. इसी तरह इनोवा से सफर करने वाले पांच से छह लोगों को 1825 रुपए तक अदा करने होंगे. अरबानिया से सफर के इच्छुक प्रति पर्यटक को 1330 रुपए अदा करने होंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज-चित्रकूट भ्रमण का एक खास पैकेज तैयार किया है. दो दिन और एक रात के इस विशेष पैकेज के लिए अरबानिया से भ्रमण की सुविधा उपलब्ध होगी. कम से कम आठ लोग 4110 रुपए का भुगतान कर प्रदेश के दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. प्रयागराज-मैहर के लिए प्रति व्यक्ति डिजायर कार से सफर करने वालों को 2945 रुपए भुगतान करने होंगे.

वाराणसी के लिए भी है प्लान,
वाराणसी के लिए भी है प्लान, (Photo Credit; ETV Bharat)

गुप्र वाइज इतना करना होगा भुगतान : इनोवा से सफर के इच्छुक पर्यटकों को 2310 रुपए प्रति व्यक्ति तो अरबानिया से यात्रा करने वालों को 1895 रुपए अदा करने होंगे. प्रयागराज से बांधवगढ़ के पैकेज में इनोवा और अरबानिया से सफर की ही सुविधा उपलब्ध होगी. इनोवा से छह लोगों के समूह को 46,682 रुपए भुगतान करने होंगे. दो दिन और एक रात के इसी पैकेज के लिए अरबानिया से 12 पर्यटकों का समूह सफर कर सकता है. इसके लिए उन्हें 88,475 रुपए का भुगतान करना होगा. प्रयागराज-पन्ना-खजुराहो पैकेज में पर्यटकों को तीन दिन और दो रात घूमने-फिरने का आनंद मिलेगा. इनोवा से छह लोगों के समूह को भ्रमण के लिए 55,580 रुपए का भुगतान करना होगा.

इसी तरह टेंपो से 12 लोगों के समूह को मनोरम स्थलों की सैर के लिए 1,01,225 रुपए अदा करने होंगे. महाकुंभ-2025 के लिए यूपीएसटीडीसी का विशेष पैकेज देशी-विदेशी पर्यटकों को खासा आकर्षित करेगा. महाकुंभ पैकेज के तहत श्रद्धालु अखाड़ा, नागा, साधु, अघोरी और कल्पवास का भ्रमण कर पाएंगे. इस पैदल भ्रमण के लिए कम से कम पांच लोगों का होना अनिवार्य है. प्रति व्यक्ति 2,000 रुपए भुगतान करने होंगे.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 में आने वाले पर्यटकों के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान को लेकर विशेष पैकेज भी तैयार किया गया है. इस पैकेज के लिए कम से कम पांच लोगों का समूह होना अनिवार्य है. प्रति व्यक्ति 4,000 रुपए भुगतान करने होंगे, जिसमें पेय पदार्थ, नाश्ता, दोपहर का भोजन, बोट से भ्रमण का किराया शामिल होगा.

यह भी पढ़ें : बनारस में बनेंगे 2000 सस्ते होटल-गेस्टहाउस, 1000-2000 के बजट में भी मिलेगा कमरा, कुंभ से पहले तैयार होंगे


लखनऊ : अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगेगा. विश्व के इस सबसे बड़े धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालु/पर्यटक जुटेंगे. इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने किफायती दरों पर 14 पैकेज तैयार किए हैं. इनके जरिए लोग प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट और अयोध्या के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. पर्यटकों को भ्रमण कराने के अलावा खाने-पीने और गाइड की भी सुविधा मिलेगी. अगर आप भी इन पैकेज से बुकिंग कराने के इच्छुक हैं तो यूपीएसटीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. मनपसंद पैकेज चुनकर यूपी घूम सकते हैं.

संगम के लिए भी खास पैकेज.
संगम के लिए भी खास पैकेज. (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रयाग दर्शन पैकेज के तहत 3 से 4 लोगों को कार (डिजायर) से भ्रमण कराने की व्यवस्था है. इसके लिए प्रति व्यक्ति 2020 रुपए भुगतान करने होंगे. इसी तरह इनोवा गाड़ी से 5 से 6 लोगों को भ्रमण कराने के लिए प्रति व्यक्ति 1640 रुपए खर्च करने होंगे. न्यूनतम 10 लोगों तक के लिए अरबानिया (फोर्स की 16 सीटर) की भी सुविधा है. इसमें प्रति व्यक्ति 1330 रुपए व्यय करने होंगे. संगम नगरी प्रयागराज से धर्मनगरी वाराणसी के लिए भी विशेष पैकेज तैयार किया गया है. कार से 3-4 लोगों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है. इसके लिए 2560 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. इनोवा से 5 से 6 लोगों को घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 2030 रुपए खर्च करने होंगे. अरबानिया से 10 लोगों के भ्रमण पर प्रति व्यक्ति 1220 रुपए खर्च करने होंगे.

चित्रकूट के लिए भी पैकेज.
चित्रकूट के लिए भी पैकेज. (Photo Credit; ETV Bharat)

ये रहेगा अलग-अलग वाहनों का किराया : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विकास निगम की ओर से प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का खास 2 दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है. डिजायर कार से प्रति व्यक्ति 5390 रुपये जबकि इनोवा से 4545 रुपये किराया तय किया गया है. अरबानिया के माध्यम से न्यूनतम 10 यात्री भ्रमण कर पाएंगे. इसके लिए प्रति व्यक्ति 3620 रुपये का भुगतान करना होगा. वृद्धजनों के लिए प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का खास दो दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है. इसमें अन्य पैकेज की तरह कार या इनोवा से घूमने की सुविधा नहीं दी गई है. अरबानिया के माध्यम से न्यूनतम 10 यात्री भ्रमण कर पाएंगे. इसके लिए प्रति व्यक्ति 4345 रुपए का भुगतान करना होगा.

इन शहरों के लिए तीन दिन-दो रात का प्लान : उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश के 4 महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों प्रयागराज, विंध्याचल, वाराणसी-अयोध्या भ्रमण के लिए विशेष तीन दिन दो रात का टूर पैकेज तैयार किया है. पैकेज के तहत डिजायर कार से 3 से 4 लोगों को भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 8480 रुपए भुगतान करने होंगे. इनोवा से भ्रमण के इच्छुक पर्यटकों को 7205 रुपए प्रति व्यक्ति तो अरबानिया से भ्रमण करने वालों को 5800 रुपए प्रति व्यक्ति अदा करने होंगे. इनोवा में अधिकतम 5 से 6 और अरबानिया से न्यूनतम 10 यात्री तक यात्रा कर पाएंगे.

अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज.
अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज. (Photo Credit; ETV Bharat)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष टूर पैकेज : यूपीएसटीडीसी ने राज्य के दो अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों प्रयागराज-अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज तैयार किया है. इस एक दिन के टूर पैकेज के लिए कार से सफर करने वालों को प्रति व्यक्ति 2560 रुपए भुगतान करने होंगे. इनोवा से 5 से 6 लोग 2030 रुपए देकर प्रति व्यक्ति भ्रमण कर पाएंगे. अरबानिया से कम से कम 10 यात्री प्रति व्यक्ति 1220 रुपए का भुगतान कर पर्यटन का आनंद ले सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज-अयोध्या का दो दिन एक रात का विशेष टूर पैकेज भी तैयार किया है. इस पैकेज में सिर्फ अरबानिया से भ्रमण की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रति व्यक्ति 4200 रुपए का भुगतान कर न्यूनतम आठ पर्यटक भ्रमण कर पाएंगे.

कार से कराएंगे चित्रकूट की यात्रा : मंत्री ने बताया कि प्रयागराज से चित्रकूट की एक दिवसीय यात्रा के लिए कार से सफर के इच्छुक तीन से चार लोगों को 2310 रुपए का भुगतान करना होगा. इसी तरह इनोवा से सफर करने वाले पांच से छह लोगों को 1825 रुपए तक अदा करने होंगे. अरबानिया से सफर के इच्छुक प्रति पर्यटक को 1330 रुपए अदा करने होंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज-चित्रकूट भ्रमण का एक खास पैकेज तैयार किया है. दो दिन और एक रात के इस विशेष पैकेज के लिए अरबानिया से भ्रमण की सुविधा उपलब्ध होगी. कम से कम आठ लोग 4110 रुपए का भुगतान कर प्रदेश के दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. प्रयागराज-मैहर के लिए प्रति व्यक्ति डिजायर कार से सफर करने वालों को 2945 रुपए भुगतान करने होंगे.

वाराणसी के लिए भी है प्लान,
वाराणसी के लिए भी है प्लान, (Photo Credit; ETV Bharat)

गुप्र वाइज इतना करना होगा भुगतान : इनोवा से सफर के इच्छुक पर्यटकों को 2310 रुपए प्रति व्यक्ति तो अरबानिया से यात्रा करने वालों को 1895 रुपए अदा करने होंगे. प्रयागराज से बांधवगढ़ के पैकेज में इनोवा और अरबानिया से सफर की ही सुविधा उपलब्ध होगी. इनोवा से छह लोगों के समूह को 46,682 रुपए भुगतान करने होंगे. दो दिन और एक रात के इसी पैकेज के लिए अरबानिया से 12 पर्यटकों का समूह सफर कर सकता है. इसके लिए उन्हें 88,475 रुपए का भुगतान करना होगा. प्रयागराज-पन्ना-खजुराहो पैकेज में पर्यटकों को तीन दिन और दो रात घूमने-फिरने का आनंद मिलेगा. इनोवा से छह लोगों के समूह को भ्रमण के लिए 55,580 रुपए का भुगतान करना होगा.

इसी तरह टेंपो से 12 लोगों के समूह को मनोरम स्थलों की सैर के लिए 1,01,225 रुपए अदा करने होंगे. महाकुंभ-2025 के लिए यूपीएसटीडीसी का विशेष पैकेज देशी-विदेशी पर्यटकों को खासा आकर्षित करेगा. महाकुंभ पैकेज के तहत श्रद्धालु अखाड़ा, नागा, साधु, अघोरी और कल्पवास का भ्रमण कर पाएंगे. इस पैदल भ्रमण के लिए कम से कम पांच लोगों का होना अनिवार्य है. प्रति व्यक्ति 2,000 रुपए भुगतान करने होंगे.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 में आने वाले पर्यटकों के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान को लेकर विशेष पैकेज भी तैयार किया गया है. इस पैकेज के लिए कम से कम पांच लोगों का समूह होना अनिवार्य है. प्रति व्यक्ति 4,000 रुपए भुगतान करने होंगे, जिसमें पेय पदार्थ, नाश्ता, दोपहर का भोजन, बोट से भ्रमण का किराया शामिल होगा.

यह भी पढ़ें : बनारस में बनेंगे 2000 सस्ते होटल-गेस्टहाउस, 1000-2000 के बजट में भी मिलेगा कमरा, कुंभ से पहले तैयार होंगे


Last Updated : Oct 7, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.