वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को पंचवटी नगर काॅलोनी समेत आसपास की कॉलोनी की महिलाएं नगर निगम पहुंचीं. काॅलोनी में सीवर के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के चलते महिलाओं ने हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि घरों के अंदर इतनी गंदगी हो रही है कि अब तो रहना मुश्किल हो गया है.
90 की जगह हो चुके हैं 100 वार्ड : वाराणसी में 90 वार्ड की जगह अब 100 वार्ड हो चुके हैं. इनमें शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों को शामिल किया गया है. वाराणसी की परिधि भी अब काफी बड़ी हो गई है जो कभी 82 वर्ग मीटर में फैली थी, वह बढ़कर 186 वर्ग मीटर तक हो गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि नए ग्रामीण क्षेत्र के शहर में शामिल होने के बाद बनारस के विकास का भी एक बड़ा रूप सामने आएगा. इस सोच के साथ इसकी प्लानिंग पर काम चल रहा है, लेकिन दिक्कत उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की कम होने का नाम नहीं ले रही है.
वाराणसी के शिवदासपुर इलाके की पंचवटी नगर काॅलोनी समेत आसपास की कॉलोनी की महिलाओं ने मंगलवार को नगर निगम पहुंचकर शोर शराबा किया. महिलाओं का कहना था कि लंबे वक्त से उनके क्षेत्र में सीवर के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है और घरों के अंदर इतनी गंदगी हो रही है कि अब तो रहना मुश्किल हो गया है. सबसे बड़ी मुश्किल तो रास्ते की है. हर रास्ता पानी में डूबा हुआ है और कहीं से भी बाहर निकालने की कोई व्यवस्था ही नहीं है. महिलाओं का कहना है हमारे क्षेत्र में तो सब कुछ ऐसे ही चल रहा है और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. महिलाएं घरों में कैद हैं और रोजमर्रा के काम के लिए जब घर के पुरुष बाहर निकलते हैं, तो उन्हें परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है.
इस मामले में जलकल के महाप्रबंधक अनूप सिंह से बात की तो उनका कहना था कि जब यह क्षेत्र नगर निगम में नहीं था. उस वक्त वहां के ग्राम प्रधान ने एक खाली प्लाॅट पर सीवर का कनेक्शन करके पानी की निकासी की व्यवस्था की थी, लेकिन वह प्लॉट जिसका था, उसने वहां पर पानी निकासी रोक दी है. रोक की वजह से पूरे एरिया में सीवर का पानी परेशान कर रहा है. सीवर लाइन अभी तक वहां पहुंची नहीं है और नगर निगम इसके लिए सर्वे करवा रहा है. महाप्रबंधक का कहना है कि इसके लिए हमने अपने इंजीनियर की टीम को वहां भेजा है, ताकि टेंपरेरी तौर पर समस्या के निराकरण किया जा सके.
यह भी पढ़ें : वाराणसी तक चलेगी मेरठ लखनऊ वंदे भारत, बन रही फीजिविलिटी रिपोर्ट