प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा 2024 में विज्ञापन से लेकर अब तक पदों की संख्या बढ़कर साढ़े 4 गुना हो गई है. अब आयोग पीसीएस-2024 के तहत 24 विभागों में 947 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इनमें नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 258 पद शामिल हैं. पीसीएस की विज्ञप्ति जब जारी की गई थी तब केवल 220 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे.
लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि इस बार डिप्टी कलेक्टर व डिप्टी एसपी के पदों की संख्या सीमित है. सर्वाधिक पद नायब तहसीलदार के हैं.
असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर) के 196, वाणिज्य कर अधिकारी (राज्य कर आयुक्त कार्यालय) के 142, खंड विकास अधिकारी के 72, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं में उपकारापाल के 60 और निबंधन विभाग में उप निबंधक के 40 पद हैं.
पीसीएस-2024 में डिप्टी कलेक्टर के 37 व डिप्टी एसपी के महज 17 पद शामिल किए गए हैं. इनके अलावा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 16, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के 22, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स के दो, अधीक्षक कारागार के एक, सहायक आयुक्त उद्योग के 18, पंचायती राज अनुभाग में कार्य अधिकारी के 23, जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के 9 पदों पर भर्ती होगी.
इसी तरह से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के एक पद, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पांच, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के दो, सहायक निदेशक उद्योग (हथकरघा) के एक, कृषि विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के तीन, राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी के एक, व्यवस्थापक के 16, विधिक माप विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक के एक व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के चार पदों को पीसीएस-2024 में शामिल किया गया है.
कब होगी PCS-2024 की मुख्य परीक्षा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. इसका परिणाम 28 फरवरी 2025 को घोषित किया गया. अब पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा 29 जून 2025 को प्रस्तावित है.
आयोग ने एक जनवरी 2024 को पीसीएस के 220 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. भर्ती के लिए 5,76,154 आवेदन आए थे. केवल 220 पद होने से कंपटीशन बहुत बढ़ गया था. यही कारण है कि 22 दिसंबर 2024 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में केवल 42 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
अब प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद पदों की संख्या बढ़कर 947 हो गई है. आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में 15,066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः जौनपुर की बेटी श्वेता ने महिलाओं में हासिल किया तीसरा स्थान, जानिए इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का कैसे दिया जवाब