ETV Bharat / state

बघेल के बंगले के अंदर सीबीआई, एक युवक बैग के साथ बंगले में घुसा, कांग्रेसियों ने किया हंगामा, बीजेपी का पलटवार - UPDATE IN CBI SEARCHES

भूपेश बघेल के घर सीबीआई की रेड कार्रवाई चल रही है. इस कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज है.

Congress Angry On Raid Against Baghel
भूपेश बघेल के खिलाफ रेड कार्रवाई का विरोध (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 26, 2025 at 4:17 PM IST

7 Min Read

रायपुर/ बस्तर: छत्तीसगढ़ के फॉर्मर सीएम भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास पर सीबीआई ने बुधवार की सुबह दबिश दी. इस बीच एक व्यक्ति बैग के साथ बंगले में प्रवेश करने लगा, जिसे लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति जताई. उसके बाद उस व्यक्ति को घेर लिया. कांग्रेसियों का कहना था कि व्यक्ति पहले बैग खोलकर दिखाए कि उसमें क्या है. जिसे लेकर वह अंदर जा रहा है. कांग्रेसियों कहना था कि अंदर सीबीआई की जांच चल रही है, ऐसे में बैग का अंदर जाना कहीं ना कहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई के षड्यंत्र को बताता है.

पुलिस बैग वाले शख्स को लेकर अंदर पहुंची: तमाम विरोध के बाद पुलिस सुरक्षा घेरे में बैग वाले शख्स को घर के अंदर लेकर गई. इस व्यक्ति के अंदर जाने के कुछ देर बाद सीबीआई के अधिकारी उस व्यक्ति के साथ कार में बैठकर बंगले के बाहर निकले , इस कार को भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और जोरदार नारेबाजी की. हालांकि पुलिस के सुरक्षा घेरे में इस कार को बंगले से रवाना कर दिया गया. वहीं सीबीआई के कुछ अधिकारी बंगले के अंदर रुके हुए हैं और कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.

भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की रेड (ETV BHARAT)

मोदी सरकार पर कांग्रेस का आरोप: इस रेड की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर भूपेश बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बघेल के बंगले के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए बंगले के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अंदर सीबीआई की जांच चल रही है और बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं.

CBI Raid At Bhupesh Baghel House
बैग लेकर पहुंचा शख्स हुआ हंगामा (ETV BHARAT)
Bhupesh Baghel House
कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा (ETV BHARAT)

जिस तरह से भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई हो रही है, उससे लग रहा है कि नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं. भाजपा कांग्रेस से सीधे मुकाबले नहीं कर पा रही है इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग पर विपक्ष की आवाज दबाने में जुटी हुई है. इससे हम दबने वाले नहीं है. यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी- धनंजय ठाकुर, प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस का बीजेपी पर गंभीर आरोप: इसके आगे धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल ने सदन में जब गरीबों के लिए पीएम आवास योजना की बात की तो उसके दूसरे दिन उनके घर ईडी पहुंच गई. कल भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में गरीबों को 3 महीने से राशन नहीं मिलने की बात उठाई तो आज उनके घर सीबीआई आ गई. सीबीआई और ईडी ऐसी हो गई है जैसे यहां चौक चौराहे पर यातायात पुलिस खड़ी रहती है.

अंदर सीबीआई की जांच चल रही है. इस बीच एक बैग बाहर से मंगाया जा रहा है, उसमें क्या चीज है, उसे दिखाने की मांग हमने की है. सीबीआई के लोग इसे दिखाने से बच रहे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि सीबीआई के द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है-धनंजय ठाकुर, प्रवक्ता, कांग्रेस

भूपेश बघेल की छवि बिगाड़ने की कोशिश: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री अजय साहू ने कहा कि भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होना है, उसके लिए भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, निश्चित तौर पर इससे केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है और इस तरीके से छापा मार कर भूपेश बघेल की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है.

जिस ऑनलाइन बेटिंग केस को लेकर कार्रवाई चल रही है. सच्चाई यह है कि इस बेटिंग कंपनी के खिलाफ हमारी बघेल सरकार ने एक्शन लिया था. हमने उस ऐप को प्ले स्टोर से हटाने का काम किया था. हमने दुबई में बैठे लोगों के बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. जबकि सच्चाई है कि इस बेटिंग कंपनी के प्रमोटर से मोदी सरकार टैक्स वसूल रही है. -अजय साहू, संयुक्त महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

अजय साहू ने आगे कहा कि इस कंपनी के प्रमोटर के यहां कथावाचक जाते हैं. कथावाचक से वो लोग कथा सुनते हैं. ऐसे कथावाचक से पूछताछ नहीं होती है. उस कथावाचक की कथा प्रधानमंत्री भी सुन रहे हैं. प्रधानमंत्री का 30 तारीख को छत्तीसगढ़ प्रवास है वहां पर किस तरीके से लच्छेदार भाषण देंगे , इसे लिखने का काम सीबीआई कर रही है.

"इससे पहले भी बघेल के खिलाफ हुई कार्रवाई": अजय साहू ने कहा कि इससे पहले भी भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की. 8 साल पहले भी सीबीआई ने भूपेश बघेल को झूठे मामले फंसाने का प्रयास किया था ,अब 8 साल बाद वे उस मामले छूट गए हैं , तो अब सीबीआई इस तरीके की कार्रवाई कर रही है.अजय साहू ने कहा अब हम सीबीआई का विरोध कर रहे हैं यह विरोध लगातार जारी रहेगा, हम डरेंगे और झुकेंगे नहीं. सीबीआई के खिलाफ हमारा शंखनाद है और हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे.

सीबीआई कार्रवाई पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान (ETV BHARAT)

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सीबीआई जांच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि क्या विषय है और किस विषय पर कार्रवाई हो रही है ये नहीं पता है. हां ये जरुर पता है कि सीबीआई कार्रवाई चल रही है. नेता प्रतिपक्ष ने खुद ही सीबीआई जांच की मांग की है. कांग्रेस के नेताओं ने खुद ही नेता प्रतिपक्ष के साथ सदन में कहा था कि कुछ विषयों पर सीबीआई जांच चाहिए. ये भी कहा था कि नहीं होने पर हम प्रधानमंत्रीजी से भी मिलेंगे. हमने केंद्रीय एजेंसियों को विभिन्न विषयों पर जांच के लिए लिखा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (ETV BHARAT)

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि अगर व्यक्ति या पार्टी साफ है तो डरने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो छापे की कार्रवाई से डरने की कोई बात नहीं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि कई लोगों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत तक नहीं मिल रही है. इसका कारण यह है कि वे मामले में स्पष्ट नहीं हैं. इसके विपरीत अगर आप सही हैं और आपने कुछ गलत नहीं किया है तो आपको इस तरह की जांच से डरने की आवश्यकता नहीं है. अगर किसी जांच में कुछ पाया जाता है तो उस पर उचित कार्रवाई होगी.

भूपेश बघेल के घर सीबीआई, IPS के ठिकानों पर भी छापे, अरुण साव ने कहा- जांच का हिस्सा

सुकमा में 26 लाख रुपये के इनामी 9 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर

राजनांदगांव में मेडिकल सेवाएं होंगी दुरुस्त, स्वास्थ्य मंत्री का दावा डॉक्टर्स, मशीन और दवा होंगे उपलब्ध

रायपुर/ बस्तर: छत्तीसगढ़ के फॉर्मर सीएम भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास पर सीबीआई ने बुधवार की सुबह दबिश दी. इस बीच एक व्यक्ति बैग के साथ बंगले में प्रवेश करने लगा, जिसे लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति जताई. उसके बाद उस व्यक्ति को घेर लिया. कांग्रेसियों का कहना था कि व्यक्ति पहले बैग खोलकर दिखाए कि उसमें क्या है. जिसे लेकर वह अंदर जा रहा है. कांग्रेसियों कहना था कि अंदर सीबीआई की जांच चल रही है, ऐसे में बैग का अंदर जाना कहीं ना कहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई के षड्यंत्र को बताता है.

पुलिस बैग वाले शख्स को लेकर अंदर पहुंची: तमाम विरोध के बाद पुलिस सुरक्षा घेरे में बैग वाले शख्स को घर के अंदर लेकर गई. इस व्यक्ति के अंदर जाने के कुछ देर बाद सीबीआई के अधिकारी उस व्यक्ति के साथ कार में बैठकर बंगले के बाहर निकले , इस कार को भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और जोरदार नारेबाजी की. हालांकि पुलिस के सुरक्षा घेरे में इस कार को बंगले से रवाना कर दिया गया. वहीं सीबीआई के कुछ अधिकारी बंगले के अंदर रुके हुए हैं और कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.

भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की रेड (ETV BHARAT)

मोदी सरकार पर कांग्रेस का आरोप: इस रेड की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर भूपेश बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बघेल के बंगले के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए बंगले के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अंदर सीबीआई की जांच चल रही है और बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं.

CBI Raid At Bhupesh Baghel House
बैग लेकर पहुंचा शख्स हुआ हंगामा (ETV BHARAT)
Bhupesh Baghel House
कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा (ETV BHARAT)

जिस तरह से भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई हो रही है, उससे लग रहा है कि नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं. भाजपा कांग्रेस से सीधे मुकाबले नहीं कर पा रही है इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग पर विपक्ष की आवाज दबाने में जुटी हुई है. इससे हम दबने वाले नहीं है. यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी- धनंजय ठाकुर, प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस का बीजेपी पर गंभीर आरोप: इसके आगे धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल ने सदन में जब गरीबों के लिए पीएम आवास योजना की बात की तो उसके दूसरे दिन उनके घर ईडी पहुंच गई. कल भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में गरीबों को 3 महीने से राशन नहीं मिलने की बात उठाई तो आज उनके घर सीबीआई आ गई. सीबीआई और ईडी ऐसी हो गई है जैसे यहां चौक चौराहे पर यातायात पुलिस खड़ी रहती है.

अंदर सीबीआई की जांच चल रही है. इस बीच एक बैग बाहर से मंगाया जा रहा है, उसमें क्या चीज है, उसे दिखाने की मांग हमने की है. सीबीआई के लोग इसे दिखाने से बच रहे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि सीबीआई के द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है-धनंजय ठाकुर, प्रवक्ता, कांग्रेस

भूपेश बघेल की छवि बिगाड़ने की कोशिश: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री अजय साहू ने कहा कि भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होना है, उसके लिए भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, निश्चित तौर पर इससे केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है और इस तरीके से छापा मार कर भूपेश बघेल की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है.

जिस ऑनलाइन बेटिंग केस को लेकर कार्रवाई चल रही है. सच्चाई यह है कि इस बेटिंग कंपनी के खिलाफ हमारी बघेल सरकार ने एक्शन लिया था. हमने उस ऐप को प्ले स्टोर से हटाने का काम किया था. हमने दुबई में बैठे लोगों के बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. जबकि सच्चाई है कि इस बेटिंग कंपनी के प्रमोटर से मोदी सरकार टैक्स वसूल रही है. -अजय साहू, संयुक्त महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

अजय साहू ने आगे कहा कि इस कंपनी के प्रमोटर के यहां कथावाचक जाते हैं. कथावाचक से वो लोग कथा सुनते हैं. ऐसे कथावाचक से पूछताछ नहीं होती है. उस कथावाचक की कथा प्रधानमंत्री भी सुन रहे हैं. प्रधानमंत्री का 30 तारीख को छत्तीसगढ़ प्रवास है वहां पर किस तरीके से लच्छेदार भाषण देंगे , इसे लिखने का काम सीबीआई कर रही है.

"इससे पहले भी बघेल के खिलाफ हुई कार्रवाई": अजय साहू ने कहा कि इससे पहले भी भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की. 8 साल पहले भी सीबीआई ने भूपेश बघेल को झूठे मामले फंसाने का प्रयास किया था ,अब 8 साल बाद वे उस मामले छूट गए हैं , तो अब सीबीआई इस तरीके की कार्रवाई कर रही है.अजय साहू ने कहा अब हम सीबीआई का विरोध कर रहे हैं यह विरोध लगातार जारी रहेगा, हम डरेंगे और झुकेंगे नहीं. सीबीआई के खिलाफ हमारा शंखनाद है और हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे.

सीबीआई कार्रवाई पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान (ETV BHARAT)

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सीबीआई जांच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि क्या विषय है और किस विषय पर कार्रवाई हो रही है ये नहीं पता है. हां ये जरुर पता है कि सीबीआई कार्रवाई चल रही है. नेता प्रतिपक्ष ने खुद ही सीबीआई जांच की मांग की है. कांग्रेस के नेताओं ने खुद ही नेता प्रतिपक्ष के साथ सदन में कहा था कि कुछ विषयों पर सीबीआई जांच चाहिए. ये भी कहा था कि नहीं होने पर हम प्रधानमंत्रीजी से भी मिलेंगे. हमने केंद्रीय एजेंसियों को विभिन्न विषयों पर जांच के लिए लिखा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (ETV BHARAT)

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि अगर व्यक्ति या पार्टी साफ है तो डरने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो छापे की कार्रवाई से डरने की कोई बात नहीं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि कई लोगों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत तक नहीं मिल रही है. इसका कारण यह है कि वे मामले में स्पष्ट नहीं हैं. इसके विपरीत अगर आप सही हैं और आपने कुछ गलत नहीं किया है तो आपको इस तरह की जांच से डरने की आवश्यकता नहीं है. अगर किसी जांच में कुछ पाया जाता है तो उस पर उचित कार्रवाई होगी.

भूपेश बघेल के घर सीबीआई, IPS के ठिकानों पर भी छापे, अरुण साव ने कहा- जांच का हिस्सा

सुकमा में 26 लाख रुपये के इनामी 9 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर

राजनांदगांव में मेडिकल सेवाएं होंगी दुरुस्त, स्वास्थ्य मंत्री का दावा डॉक्टर्स, मशीन और दवा होंगे उपलब्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.