लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से आसमान साफ है और तेज धूप निकल रही है, जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है. इसकी वजह से लोगों को बहुत उमस और गर्मी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक लोगों को ऐसी ही तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. धीरे-धीरे ये बादल पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुँचेंगे और वहाँ भी बारिश होगी. इससे लोगों को इस तेज और उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

इन जिलो में हीट वेव की चेतावनी : वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलो में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. जिसमें इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, मथुरा, महोबा, ललितपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली जिले शामिल हैं.
लखनऊ का मौसम : राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से तेज धूप खिली, मौसम में नमी होने व तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी रही. दिन के समय सड़को पर सूनापन दिखा, रात का तापमान भी सामान्य से अधिक होने के कारण गर्मी रही. अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहेगा तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आगरा सबसे गर्म : रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में सबसे अधिक गर्मी रही. आगरा में अधिकतम तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
जानिए कब होगा मौसम में परिवर्तन : मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाको में मौसम शुष्क बना रहेगा, दिन में तेज धूप निकलेगी, प्रदेश के कुछ जिलो में हीट वेव चल सकती है. दिन में धूल भरी हवायें चल सकती हैं. 11 जून से मौसम में फिर से परिवर्तन होगा और धीरे-धीरे फिर से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 5 दिन भीषण गर्मी वाले; तापमान जा सकता है 46-47 डिग्री तक, नहीं होगी एक बूंद बारिश