लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी सताएगी. मौसम विभाग ने तापमान में वृद्धि होने का अनुमान जताया है. पिछले 3 दिनों से प्रदेश में हल्की बारिश और हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले 4 दिनों में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहेंगे. इसके साथ ही तेज धूप खिलेगी, अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश तथा 20 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल से पहाड़ों पर सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के मौसम पर प्रभाव पड़ेगा और 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. इसके साथ ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात, झोंकेदार हवाएँ भी चलीं.आगरा (IAF) में सबसे तेज़ हवाएँ लगभग 39 किमी/घंटा और लखनऊ (AP) में लगभग 44 किमी/घंटा दर्ज की गई.
लखनऊ का मौसम : राजधानी लखनऊ में रविवार को दिन में कुछ स्थानों पर तेज रफ्तार हवाएं चलीं. बादलों की भी आवा जाही रही, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
झांसी सबसे गर्म : रविवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बांदा जिले में रिकॉर्ड किया गया, जहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है.
अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. -डॉ. अतुल सिंह, मौसम वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बांद्रा से बनारस चलाई जाने वाली गर्मी स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव, यह है नया शेड्यूल