लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात से अचानक मौसम ने करवट बदली है. रात से गुरुवार की शाम तक प्रदेश में तबाही वाली बारिश देखने को मिली. कई जिलों में ओले गिरने की सूचना है. 16 जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिली. लखनऊ समेत यूपी के 45 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. वहीं फिरोजाबाद-फतेहपुर-गाजीपुर में बिजली गिरने से किशोर समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
यूपी में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से कुल 22 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 45 पशुओं की मौत हुई है. 15 मकान धराशायी हुए हैं. बिजली गिरने से फतेहपुर और आजमगढ़ में 03-03, फिरोजाबाद, कानपुर देहात व सीतापुर में 02-02, गाजीपुर, गोण्डा, अमेठी, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में 01-01 जन की मौत हुई है. आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर व उन्नाव में 01-01 जनहानि हुई है.
लखीमपुर खीरी में गिरे ओले, किसान चिंतित: लखीमपुर खीरी में तेज हवाओं के साथ रात से बारिश हो रही है. कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे. इससे किसनों की चिंता बढ़ गई है.
17 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट: प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.
फिरोजाबाद में बिजली गिरने से महिला की मौत: फिरोजाबाद जिले में गुरुवार की सुबह तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसात हुई. बिजली गिरने से एक महिला ललिता (30) पत्नी धर्मेंद्र की झुलस कर मौत हो गई. महिला जब उपलों को ढकने के लिए घर से निकली, तभी ये हादसा हो गया. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
आगरा में झमाझम बारिश, गिरा तापमान: आगरा में तीन दिन तक लोग गर्मी से बेहाल रहे. तापमान 42 डिग्री पार हो गया था. लेकिन, गुरुवार सुबह मौसम राहत लेकर आया. अलसुबह आगरा में मौसम ने एकदम से करवट ली. पहले आसमान में बादल छाए. तेज हवाएं चलीं और इसके बाद बारिश हुई. जिससे तापमान एकदम धड़ाम हो गया. गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग ने बारिश का दिया था पूर्वानुमान: मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि सात, आठ और नौ अप्रैल को गर्मी अपने तेवर दिखाएगी. मगर, इसके बाद मौसम करवट लेगा. जिससे अगले तीन दिन तक गर्मी से राहत के आसार जताए गए हैं. यही वजह रही कि आगरा में बुधवार को तेज धूल भरी हवा चली. 12 अप्रैल तक तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी. आगरा और आसपास के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम ने करवट ली है.
यूपी में 2 दिन तक होगी बारिश: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से आंधी चलने तथा गरज चमक के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
अप्रैल में बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी: अचानक मौसम में हुए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि अभी गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है. बारिश होने तथा तेज हवाओं के चलने से फसलों के खराब होने की आशंका है. आम के पेड़ों में भी छोटे-छोटे फल लगे हुए हैं. तेज हवाओं के चलने से आम के बागवानों को भी काफी नुकसान होने की संभावना है.

यूपी के 45 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट: प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में 2 दिन चलेंगी तेज हवाएं: मौसम विभाम ने चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ सुहावना: लखनऊ में गुरुवार सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया है. तेज रफ्तार हवा चलने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश भी शुरू हो गई है पिछले कई दिनों से पड रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ रहा तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38 में न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
झांसी में पारा 42 डिग्री: बुधवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम तापमान फतेहपुर जिले में 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
यूपी में क्यों बदला मौसम: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ा है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
फर्रुखाबाद में बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी: फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को सुबह से ही मौसम बदला-बदला नजर आया. तेज हवाएं व हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो रही है. जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. आम जनमानस को गर्मी से राहत मिल गई है.
किसानों के मुताबिक गेहूं की खड़ी फसल व तंबाकू की फसल के लिए यह मौसम बहुत ही खराब है. जिसके चलते गेहूं की फसल व तंबाकू की फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है. तेज हवा व बूंदाबांदी से किसान अब खेतों में गेहूं के कटे का भूसा सुरक्षित करने में लगे हुए हैं. जो गेहूं काटने के लिए तैयार है उसको भी सुरक्षित रखने का उपाय ढूंढ रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी तूफान, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों की मदद करें. फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
फतेहपुर में बिजली गिरने से 2 की मौत: फतेहपुर बारिश और तेज हवाओं के बीच बिजली भी गिरी. इसकी चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. साथ ही चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी जानवर चराने और खेतों में काम करने के लिए गए थे. घटना हथगांव थाना क्षेत्र के देवकली गांव में हुई.
सुल्तानपुर में बारिश ने मचाई तबाही: सुल्तानपुर जनपद में गुरुवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने जिलेभर में कहर बरपा दिया. गरज-चमक के साथ आई तेज आंधी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
शहर की पुरानी सब्जी मंडी में एक बड़ा नीम का पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. कई इलाकों में बिजली के खंभे और होर्डिंग्स गिर गए. तेज आंधी और बारिश का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है. इस समय लगभग 70 प्रतिशत गेहूं की फसल की कटाई बाकी है.
तेज हवाओं की वजह से फसल बिछ गई. किसान चिंता में डूबे हुए हैं. क्योंकि इससे उपज और गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ने की आशंका है. इसके अलावा आम के बागों को भी नुकसान पहुंचा है. तेज हवा से पेड़ों से कच्चे आम झड़ गए, जिससे बागवानी करने वाले किसानों को भी भारी क्षति उठानी पड़ी है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में और भी तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है.
गोरखपुर-अयोध्या में बिगड़ा मौसम: अयोध्या में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना है. गोरखपुर में भी अचानक मौसम बिगड़ गया. रात 2:30 बजे से सुबह 4:00 बजे तक बारिश हुई.
खराब मौसम का विमान सेवा पर असर: लखनऊ में खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर भी देखने को मिला है. लखनऊ आने वाले तीन विमान डाइवर्ट किए गए हैं. खराब मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति न मिलने के बाद तीन विमान को डायवर्ट किया है.
संगम पर बोट का संचालन बंद: आस्था की नगरी प्रयागराज में आज सुबह से ही मौसम बिल्कुल सुहाना बना हुआ है. सुबह हल्की बारिश भी हुई इससे लोगों को गर्मी और उमस से पूरी तरह से राहत मिली है. तापमान में भी काफी कमी आई है. तेज हवाएं चलने से संगम तट पर सभी नावों का संचालन बंद कर दिया गया है. जेट्टी ऑपरेटर वा मेला अथॉरिटी ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव होने से बोटों का संचालन स्थगित कर दिया गया है.
बलरामपुर में आंधी और बारिश ने मचाई तबाही: तेज आंधी और बारिश ने बलरामपुर जिले में जमकर तबाही मचाई है. आंधी और बारिश से किसानों की खड़ी गेहूं आदि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. आंधी और पानी के कारण ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ है. जगह-जगह पेड़ और बिजली के तार टूट कर गिर गए, जिसके चलते पिछले 8 घंटे से शहरी इलाकों की बिजली गुल है.
गाजीपुर में बिजली गिरने से किशोर की मौत : गाजीपुर के जखनियां तहसील क्षेत्र के शिवपुर ग्रामसभा में आज दोपहर करीब 12:30 बजे तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से 16 वर्षीय अंकुर यादव की मौत हो गई. अंकुर अपनी मां सीमा देवी के साथ खेत से अनाज और पशुओं के चारे समेट रहा था. हादसे के वक्त उसकी मां बेहोश होकर गिर पड़ीं. अंकुर आठवीं कक्षा का छात्र था. वह तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता जनार्दन यादव सऊदी अरब में कार्यरत हैं.
वहीं मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लौवाडीह गांव में कुंडेसर निवासी शिवगोविंद पाल अपनी भेड़ों को चरा रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 15 भेड़ों की मौत हो गई. शिवगोविंद पाल के अनुसार एक भेड़ की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच होती है. उन्हें लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ.
जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरखपुर गांव में बिजली गिरने से एक भाई-बहन झुलस गए. यह घटना आरके ईंट भट्ठे की है. यहां बिहार के गया जिले के निवासी बबलू मांझी (25) और उसकी बहन पूजा कुमारी (22) काम कर रहे थे. गरजने पर दोनों कमरे की ओर भाग रहे थे. इस दौरान बिजली गिरने से पूजा बेहोश हो गई. दोनों झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय पूजा मोबाइल चला रही थी.
मेरठ में भी आंधी के साथ बारिश : मेरठ में गुरुवार की शाम को आसमान में काले बादल घिर आए. धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश भी हुई. इससे कई क्षेत्रों में बिजली कट गई. जिले में बीते एक सप्ताह से पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा था. गर्मी से सभी परेशान थे. इस बारिश से लोगों को राहत मिली है. हालांकि किसान टेंशन में है. इस समय उनकी गेहूं की फसल खेतों में पकी खड़ी है. काफी किसान कटाई भी करा रहे हैं.
सीएम योगी ने आंधी-तूफान-बिजली से हुई जनहानि पर जताया शोक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आंधी-तूफान एवं बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य 04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुहानि पर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं.
बता दें कि बड़े दुधारू पशुहानि में 37,500 रुपये, छोटे दुधारू पशु की हानि में 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुहानि में 32,000 रुपये तथा छोटे गैर-दुधारू पशुहानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का प्रावधान है.
मेरठ में बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत: मेरठ के थाना कंकरखेड़ा में खेत पर काम कर रही 73 वर्षीय महेंद्री की बिजली गिरने से मौत हो गई. खेत में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही एसडीएम सरधना महेश प्रसाद दीक्षित और तहसीलदार सरधना अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे. कंकरखेड़ा थाने से पुलिस भी वहां आई. तहसीलदार ने बताया कि परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी मौसम अपडेट; 23 जिलों में बारिश की संभावना, 17 जिलों में हीट वेव की चेतावनी