ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बांद्रा से बनारस चलाई जाने वाली गर्मी स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव, यह है नया शेड्यूल - SUMMER SPECIAL TRAIN TIMING CHANGE

सााधारण द्वितीय श्रेणी के 20 L.S.L.R.D. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे.

ETV Bharat
बांद्रा से बनारस जाने वाली ट्रेन के समय में हुआ बदलाव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 2:35 PM IST

Updated : April 13, 2025 at 2:49 PM IST

3 Min Read

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के तहत यात्रियों की सुविधा हेतु 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-बनारस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है. लेकिन अब इस ट्रेन की आने और जाने के समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 18, 22, 29 मई और 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी. वहीं बनारस से 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 19, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून,2025 दिन प्रत्येक शुक्रवार को 12 फेरों के लिये चलाई जाएगी. लेकिन अब कुछ स्टेशनों पर इस विशेष गाड़ी के स्टेशनों एवं आगमन तथा प्रस्थान समय में परिवर्तन हुआ है.

ये है बदला हुआ समय : बता दें कि 09029 बांद्रा टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी बनारस से 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 18, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 04.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 05.03 बजे, बोईसर से 05.57 बजे, वापी से 06.37 बजे, भेस्तान से 07.35 बजे, चलथान से 08.02 बजे, नन्दूरबार से 09.45 बजे, भुसावल से 12.15 बजे, खण्डवा से 14.35 बजे, इटारसी से 18.25 बजे, पिपरिया से 19.18 बजे, नरसिंहपुर से 20.24 बजे, मदन महल से 22.00 बजे, कटनी से 23.35 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.55 बजे, परिवर्तित समय पर मानिकपुर से 02.18 बजे, प्रयागराज छिवकी से 03.30 बजे तथा मिर्जापुर से 04.50 बजे छूटकर बनारस 07.00 बजे पहुंचेगी.

18 अप्रैल से 27 जून तक अलग अलग दिन चलेगी ये ट्रेन : वापसी यात्रा में, 09030 बनारस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 19, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2025 को परिवर्तित समय बनारस से 09.00 बजे प्रस्थान कर मिर्जापुर से 10.22 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.50 बजे, मानिकपुर से 13.15 बजे, सतना से 14.35 बजे, कटनी से 16.05 बजे, मदन महल से 17.15 बजे, नरसिंहपुर से 18.42 बजे, पिपरिया से 20.02 बजे, इटारसी से 21.40 बजे, दूसरे दिन खण्डवा से 00.25 बजे, भुसावल से 02.15 बजे, नन्दूरबार से 05.30 बजे, चलथान से 08.04 बजे, भेस्तान से 08.32 बजे, वापी से 09.52 बजे, बोईसर से 10.38 बजे तथा बोरीवली से 11.32 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी.

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी में सााधारण द्वितीय श्रेणी के 20 एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे.

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आनंद विहार से सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन, जानिए पूरा शेड्यूल

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के तहत यात्रियों की सुविधा हेतु 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-बनारस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है. लेकिन अब इस ट्रेन की आने और जाने के समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 18, 22, 29 मई और 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी. वहीं बनारस से 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 19, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून,2025 दिन प्रत्येक शुक्रवार को 12 फेरों के लिये चलाई जाएगी. लेकिन अब कुछ स्टेशनों पर इस विशेष गाड़ी के स्टेशनों एवं आगमन तथा प्रस्थान समय में परिवर्तन हुआ है.

ये है बदला हुआ समय : बता दें कि 09029 बांद्रा टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी बनारस से 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 18, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 04.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 05.03 बजे, बोईसर से 05.57 बजे, वापी से 06.37 बजे, भेस्तान से 07.35 बजे, चलथान से 08.02 बजे, नन्दूरबार से 09.45 बजे, भुसावल से 12.15 बजे, खण्डवा से 14.35 बजे, इटारसी से 18.25 बजे, पिपरिया से 19.18 बजे, नरसिंहपुर से 20.24 बजे, मदन महल से 22.00 बजे, कटनी से 23.35 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.55 बजे, परिवर्तित समय पर मानिकपुर से 02.18 बजे, प्रयागराज छिवकी से 03.30 बजे तथा मिर्जापुर से 04.50 बजे छूटकर बनारस 07.00 बजे पहुंचेगी.

18 अप्रैल से 27 जून तक अलग अलग दिन चलेगी ये ट्रेन : वापसी यात्रा में, 09030 बनारस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 19, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2025 को परिवर्तित समय बनारस से 09.00 बजे प्रस्थान कर मिर्जापुर से 10.22 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.50 बजे, मानिकपुर से 13.15 बजे, सतना से 14.35 बजे, कटनी से 16.05 बजे, मदन महल से 17.15 बजे, नरसिंहपुर से 18.42 बजे, पिपरिया से 20.02 बजे, इटारसी से 21.40 बजे, दूसरे दिन खण्डवा से 00.25 बजे, भुसावल से 02.15 बजे, नन्दूरबार से 05.30 बजे, चलथान से 08.04 बजे, भेस्तान से 08.32 बजे, वापी से 09.52 बजे, बोईसर से 10.38 बजे तथा बोरीवली से 11.32 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी.

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी में सााधारण द्वितीय श्रेणी के 20 एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे.

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आनंद विहार से सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन, जानिए पूरा शेड्यूल

Last Updated : April 13, 2025 at 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.