वाराणसी : यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल गरीबरथ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 12 अप्रैल से 14 मई तक बृहस्पतिवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन के चलेगी. साथ ही आनन्द विहार टर्मिनल से 13 अप्रैल से 16 मई, 2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन 25 फेरों के लिए संचालित किया जायेगा.
सप्ताह में पांच दिन चलेगी ये गाड़ी : 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल ट्रेन सहरसा से 20.00 बजे प्रस्थान कर गढ़ बरुआरी से 20.22 बजे, सुपौल से 20.47 बजे, सरायगढ़ से 21.45 बजे, निर्मली से 22.02 बजे, घोघरडीहा से 22.15 बजे, झंझारपुर से 22.37 बजे, सकरी से 23.02 बजे, दरभंगा से 23.50 बजे, दूसरे दिन समस्तीपुर से 01.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 02.30 बजे, हाजीपुर से 03.30 बजे, छपरा से 05.25 बजे, औंड़िहार से 08.35 बजे, वाराणसी जं. से 09.25 बजे, शाहगंज से 11.05 बजे, अयोध्या कैंट से 13.05 बजे, बाराबंकी से 14.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 15.40 बजे, बरेली से 19.35 बजे, मुरादाबाद से 21.25 बजे तथा गाजियाबाद से 23.45 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनल 00.30 बजे पहुेंचेगी.
वाराणसी भी होगा स्टॉपेज : वापसी यात्रा में 05578 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 05.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 05.50 बजे मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.15 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.30 बजे, बाराबंकी से 15.15 बजे, अयोध्या कैंट से 17.05 बजे, शाहगंज से 18.50 बजे, वाराणसी जं. से 20.40 बजे, औंड़िहार से 21.20 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.30 बजे, हाजीपुर से 01.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 02.55 बजे, समस्तीपुर से 04.35 बजे, दरभंगा से 05.45 बजे, सकरी से 06.27 बजे, झंझारपुर से 06.52 बजे, घोघरडीहा से 07.12 बजे, निर्मली से 08.05 बजे, सरायगढ़ से 09.00 बजे, सुपौल से 09.32 बजे तथा गढ़ बरुआरी से 09.47 बजे छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुंचेगी. इसी के साथ गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.
यह भी पढ़ें : कानपुर के 5 नए मेट्रो स्टेशनों को मिली एनओसी, 24 को पीएम मोदी जनता को सौपेंगे