ETV Bharat / state

यूपी STF ने महाराष्ट्र के मोस्ट वांटेड बदमाश बाबर को पकड़ा; सुपारी देकर करा दी थी मामा की हत्या, ठाणे में दर्ज हैं कई मुकदमे - UP STF MAHARASHTRA POLICE ACTION

कई साल से तलाश में जुटी थी महाराष्ट्र पुलिस, प्रयागराज में घर के पास से दबोचा.

शातिर बदमाश पकड़ा गया.
शातिर बदमाश पकड़ा गया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 8:36 PM IST

2 Min Read

प्रयागराज : महाराष्ट्र के मोस्ट वांटेड बदमाश मोहम्मद साजन उर्फ बाबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर उसे प्रयागराज से दबोचा. वह करीब 5 साल से फरार चल रहा था. महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के थाना शांति नगर में बदमाश के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं.

एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने बाबर को फूलपुर थाना क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बे से गिरफ्तार किया. यहीं पर उसका घर भी है. पूछताछ में बाबर ने बताया कि साल 2017 में उसके मामा सत्तार से उसका व उसके चाचा के लड़के सोनू का जमीन का विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में सत्तार ने उसके चाचा के लड़के शहजादे की हत्या करवा दी थी. शहजादे सोनू का भाई था. हत्या के मुकदमे में उसके मामा सत्तार न्यायालय के आदेश पर अग्रिम जमानत पर चल रहे थे.

बाबर ने बताया कि इस वारदात का बदला लेने के लिए उसने अपने पिता व चचेरे भाई सोनू के साथ मिलकर सत्तार की हत्या करने का प्लान बनाया. साल 2020 में शूटर को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. महाराष्ट्र के ठाणे में भी उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. वहां की पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी.

ठाणे जनपद की शक्ति नगर थाने की पुलिस बाबर को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो जाता था. महाराष्ट्र पुलिस ने प्रयागराज एसटीएफ फील्ड इकाई के अफसरों से संपर्क कर मदद मांगी. इसके बाद मंगलवार को प्रयागराज एसटीएफ फील्ड इकाई यूनिट की टीम के साथ मिलकर आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक एसटीएक प्रयागराज शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदकर बदमाशों को बेचने वाले दो सप्लायर गिरफ्तार, आरोपी का पिता पाकिस्तान से करता था हथियारों की तस्करी

प्रयागराज : महाराष्ट्र के मोस्ट वांटेड बदमाश मोहम्मद साजन उर्फ बाबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर उसे प्रयागराज से दबोचा. वह करीब 5 साल से फरार चल रहा था. महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के थाना शांति नगर में बदमाश के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं.

एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने बाबर को फूलपुर थाना क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बे से गिरफ्तार किया. यहीं पर उसका घर भी है. पूछताछ में बाबर ने बताया कि साल 2017 में उसके मामा सत्तार से उसका व उसके चाचा के लड़के सोनू का जमीन का विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में सत्तार ने उसके चाचा के लड़के शहजादे की हत्या करवा दी थी. शहजादे सोनू का भाई था. हत्या के मुकदमे में उसके मामा सत्तार न्यायालय के आदेश पर अग्रिम जमानत पर चल रहे थे.

बाबर ने बताया कि इस वारदात का बदला लेने के लिए उसने अपने पिता व चचेरे भाई सोनू के साथ मिलकर सत्तार की हत्या करने का प्लान बनाया. साल 2020 में शूटर को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. महाराष्ट्र के ठाणे में भी उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. वहां की पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी.

ठाणे जनपद की शक्ति नगर थाने की पुलिस बाबर को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह फरार हो जाता था. महाराष्ट्र पुलिस ने प्रयागराज एसटीएफ फील्ड इकाई के अफसरों से संपर्क कर मदद मांगी. इसके बाद मंगलवार को प्रयागराज एसटीएफ फील्ड इकाई यूनिट की टीम के साथ मिलकर आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक एसटीएक प्रयागराज शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदकर बदमाशों को बेचने वाले दो सप्लायर गिरफ्तार, आरोपी का पिता पाकिस्तान से करता था हथियारों की तस्करी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.