आगरा : उत्तर प्रदेश एसटीएफ की आगरा यूनिट ने रकाबगंज क्षेत्र के एक होटल की पार्किंग से भरतपुर के 50 हजार के इनामी कृष्णा (हथियार तस्कर) को गिरफ्तार किया. आरोपी कार में बैठकर हथियार बेचने आया था. एसटीएफ ने घेराबंदी कर पकड़ा और उसके पास से कार, 9 एमएम पिस्टल, 4 तमंचे और कारतूस बरामद हुए. रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
यूपी STF आगरा यूनिट के निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हथियार की खेप आगरा में आई है. तस्कर रकाबगंज क्षेत्र में स्थित प्रतापपुरा के एक होटल की पार्किंग में अभी पहुंचे हैं. तस्कर राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित गांव चिकसाना निवासी कृष्णा उर्फ करतार है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को होटल की पार्किंग में ही गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हाल ही में सदर क्षेत्र के रोहता चौराहा के पास स्थित विनायक गार्डन में किराये के मकान में रह रहा था. हथियार की खेप देने के लिए होटल आया था. हथियार की खेप जिसे देनी थी, उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया था. इसलिए होटल की पार्किंग में अपनी कार में बैठा था.
एसटीएफ हुकुम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त इनामी तस्कर कृष्णा ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा के पास पुलिस अभिरक्षा में कुलदीप जगीना की हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार मैंने ही उपलब्ध कराए थे. नवंबर 2023 में एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब वह 50 हजार रुपये का इनामी था.
पुलिस, एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने हथियार खरीदने और बेचने वाले कई लोगों के नाम भी बताएं हैं. मथुरा के हाथिया में रहने वाले मेवों से हथियार लेकर आता था. आर्डर मिलने पर हथियार खरीद कर सप्लाई करता था. एक पिस्टल पर उसे 15 से 20 हजार रुपये और तमंचा पर 4 से 5 हजार रुपये मिल जाता था. आरोपी पर हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : अधिवक्ता को नजरबंद करने पर आगरा के डीसीपी को हाई कोर्ट ने किया तलब, कमिश्नर के हलफनामे पर जताया असंतोष