लखनऊः यूपी में शनिवार से जहां बेसिक स्कूल खुल गए हैं तो वहीं, सोमवार से शीतलहर के कारण बंद स्कूल खुलने जा रहे हैं. खासकर आगरा, इटावा, अलीगढ़, गोरखपुर और मेरठ में आज से स्कूल खुलने जा रहे हैं. इन जिलों में शीत लहर के चलते डीएम की ओर से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था. वहीं, यूपी में मिर्जापुर और अयोध्या फिलहाल आज भी स्कूलों में अवकाश रहेगा. इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी किया जा चुका है.
बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया था आदेश: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बीती 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक विंटर विकेशन की घोषणा की गई थी. इसके बाद विभाग ने शीतलहर के चलते 16 और 17 जनवरी को दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया था. 18 जनवरी से बेसिक स्कूल खुल गए. विभाग की ओऱ से फिलहाल अभी तक अवकाश को बढ़ाया नहीं गया है.
लखनऊ समेत कई जिलों में आज से खुलेंगे स्कूलः बता दें कि लखनऊ में जिलाधिकारी की ओर से 17 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई थी. फिलहाल अवकाश को बढ़ाया नहीं गया है. लखनऊ में शनिवार से स्कूल खुल गए. वहीं, फर्रुखाबाद में भी शनिवार से स्कूल खुल चुके हैं. इसी तरह झांसी और हाथरस में डीएम की ओर से 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए थे. इन जिलों में भी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है.
आगरा समेत इन जिलों में भी छुट्टी खत्म: आगरा में जिलाधिकारी की ओर से 18 जनवरी को स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गईं थीं. इसी तरह इटावा और अलीगढ़ में भी डीएम की ओर से शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया था. इन तीनों ही जिलों के स्कूल आज यानी सोमवार से खुलेंगे. वहीं, गोरखपुर में डीएम कृष्णा करुणेश की ओर से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल की छुट्टी 18 जनवरी तक घोषित की गई है. गोरखपुर में 8वीं तक के स्कूल 20 जनवरी से खुलेंगे. वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. वहीं, मेरठ में भी 18 जनवरी तक अवकाश घोषित हैं. आगरा, इटावा, अलीगढ़, गोरखपुर और मेरठ में सोमवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं.

मिर्जापुर में आज बंद रहेंगे स्कूलः मिर्जापुर में नर्सरी से कक्षा-8 तक के सभी स्कूल (यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई) 21 जनवरी तक बंद रहेंगे. शिक्षकों को स्कूल आना होगा.

अयोध्या में 25 जनवरी तक स्कूल बंदः अयोध्या में डीएम की ओर से 25 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के आदेश के मुताबिक कक्षा 5 तक के स्कूल 25 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे.
यूपी में पड़ रही कड़ाके की सर्दीः यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस वजह से कई जिलों के डीएम की ओर से लगातार स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया जा रहा है. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई का समय बढ़ाकर 9बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है.