ETV Bharat / state

गजब का चोर; बुलेट छोड़कर ओमनी वैन लेकर भागा, देखता रह गया वाहन मालिक - OMNI VAN STOLEN IN RAEBARELI

टप्पेबाज ने बुजुर्ग को बातों में उलझाया, पुलिस ने बुलेट को थाने में खड़ा कराया, चोर की तलाश जारी.

ETV Bharat
टप्पेबाज़ अपनी बुलेट बाइक छोड़, ओमनी वैन लेकर फरार हो गया (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 4:56 PM IST

2 Min Read

रायबरेली : जिले में टप्पेबाजी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. टप्पेबाज ने अपनी बुलेट बाइक छोड़ दी. इसके बाद ओमनी वैन लेकर फरार हो गया. टप्पेबाजी के इस तरीके से पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने चोर के बुलेट को थाने में खड़ा करा लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटना डलमऊ थाना क्षेत्र की है. गोपाल सिंह गांव के रहने वाले बुज़ुर्ग सियाराम पखरौली मोड़ के पास अपनी ओमनी वैन का पंचर बनवा रहे थे. उसी दौरान एक बुलेट सवार व्यक्ति पहुंचा. अपनी गाड़ी खड़ी कर सियाराम से बातें करने लगा. इसके बाद पलक झपकते ही ओमनी वैन लेकर फरार हो गया.

सियाराम, पीड़ित (Video Credit; ETV Bharat)

काफी देर तक वह नहीं लौटा तो बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद सियाराम खुद को ठगे जाने की गुहार लेके थाने पहुंचे. पुलिस ने बुलेट को थाने में दाखिल कराकर चोर की खोज शुरू कर दी है. जब सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो उसमें टप्पेबाज अपना वाहन खड़ा करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है.

पीड़ित सियाराम ने बताया कि उनकी वैन पंचर हो गई थी. पखरौली मोड़ पर वह उसे ठीक करा रहे थे. टप्पेबाज वैन लेकर भाग गया, जबकि बुलेट छोड़ गया. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि अभी तहरीर नहीं दी गई है.

सीओ डलमऊ अरुण नौहार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला टप्पेबाज़ी का लग रहा है. बुलेट की जांच कराई जा रही है यदि वह किसी और की निकलती है तो टप्पेबाजी का ही मामला है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : महाराणा सांगा पर अपमानजनक टिप्पणी; सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ क्षत्रिय संगठनों ने निकाली महासंग्राम यात्रा

रायबरेली : जिले में टप्पेबाजी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. टप्पेबाज ने अपनी बुलेट बाइक छोड़ दी. इसके बाद ओमनी वैन लेकर फरार हो गया. टप्पेबाजी के इस तरीके से पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने चोर के बुलेट को थाने में खड़ा करा लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटना डलमऊ थाना क्षेत्र की है. गोपाल सिंह गांव के रहने वाले बुज़ुर्ग सियाराम पखरौली मोड़ के पास अपनी ओमनी वैन का पंचर बनवा रहे थे. उसी दौरान एक बुलेट सवार व्यक्ति पहुंचा. अपनी गाड़ी खड़ी कर सियाराम से बातें करने लगा. इसके बाद पलक झपकते ही ओमनी वैन लेकर फरार हो गया.

सियाराम, पीड़ित (Video Credit; ETV Bharat)

काफी देर तक वह नहीं लौटा तो बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद सियाराम खुद को ठगे जाने की गुहार लेके थाने पहुंचे. पुलिस ने बुलेट को थाने में दाखिल कराकर चोर की खोज शुरू कर दी है. जब सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो उसमें टप्पेबाज अपना वाहन खड़ा करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है.

पीड़ित सियाराम ने बताया कि उनकी वैन पंचर हो गई थी. पखरौली मोड़ पर वह उसे ठीक करा रहे थे. टप्पेबाज वैन लेकर भाग गया, जबकि बुलेट छोड़ गया. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि अभी तहरीर नहीं दी गई है.

सीओ डलमऊ अरुण नौहार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला टप्पेबाज़ी का लग रहा है. बुलेट की जांच कराई जा रही है यदि वह किसी और की निकलती है तो टप्पेबाजी का ही मामला है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : महाराणा सांगा पर अपमानजनक टिप्पणी; सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ क्षत्रिय संगठनों ने निकाली महासंग्राम यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.