ETV Bharat / state

मेरठ में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान फेल; पेट्रोल पंप पर मिल रहा है जुगाड़ वाले सिस्टम से पेट्रोल - NO HELMET NO FUEL POLICY FLOP

हेलमेट से सुरक्षा खुद की ही होती है उसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन करने को लेकर सजग नहीं हैं.

ETV Bharat
मेरठ में पेट्रोल भरवाने के लिए उधार हेलमेट का चलन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 2:19 PM IST

3 Min Read

मेरठ : प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनवरी माह में 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' अभियान की शुरुआत हुई थी. लोगों को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम भी हुए, जन जागरुकता की रैली भी निकाली गयी. इतना ही नहीं, ट्रैफ़िक विभाग ने कुछ संस्थाओं के सहयोग से हेलमेट भी वितरित किये लेकिन उसके बाद भी लोग हैं कि जैसे उन्हें अपनी जान की फ़िक्र ही नहीं है. लेकिन यूपी के मेरठ में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आ पा रहा है. यहां ऐसे दो पहिया वाहन चालक भी बिना हेलमेट के अपने वाहन में पेट्रोल डलवा रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल पंप पर ही हेलमेट का इंतजाम जो है. आईए जानते हैं आखिर क्या है ये माजरा.

देखिए मेरठ से श्रीपाल तेवतिया की रिपोर्ट (Video Credit; ETV Bharat)

ख़ास बात यह है कि पैट्रोल पंप पर कोई भी ऐसा व्यक्ति जो हेलमेट लगाकर नहीं जाता तो भी उसे कोई समस्या पेट्रोल भराने में नहीं आ रही. हालांकी कहीं तो कई बार विवाद की स्थिति तक भी आ जाती है, वहीं कई पेट्रोल पंप मालिकों ने ऐसा तोड़ निकाला है कि कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना पेट्रोल लिए न लौटें.

पेट्रोल पंप पर हेलमेट अभियान फेल : मेरठ में पेट्रोल पंप पर ही रश्म अदायगी के लिए हेलमेट का इंतजाम है, जिससे पैट्रोल पंप संचालक फील गुड़ महसूस कर रहे हैं. इस कारण लोगों को जो पहले एक डर था कि अगर हेलमेट नहीं लगाएंगे तो पेट्रोल पंप पर हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा. अब उन्हें वह डर भी नहीं रह गया है. गौर करने वाली बात यह है कि हेलमेट से सुरक्षा खुद की ही होती है, उसके बावजूद भी लोग इस विषय पर गंभीरता से विचार करने और नियमों का पालन करने को लेकर सजग नहीं हैं.

कर्मचारियों ने कहा बिक्री लक्ष्य करना होता है पूरा : ईटीवी भारत ने पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों से भी बात की. उनका कहना है कि आज समय के साथ अधिक पेट्रोल पंप हैं ऐसे में उन्हें भी अधिक से अधिक पेट्रोल डीजल बिक्री करने का लक्ष्य पूरा करना होता है. इस लिए कुछ तो करना पड़ेगा.

वहीं जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि जनवरी में इस अभियान को शुरु किया गया था. टीमें अक्सर निरीक्षण करती हैं. वहीं हेलमेट न होने की दशा में ट्रैफ़िक नियम उलंघन के तहत कार्रवाई यातायात विभाग कर सकता है. इस बारे में मीटिंग भी हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा भी दिलाया गया था कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किया जाएगा जो कि लापरवाही बरतने वालों पर वहीं जुर्माना लगाएगा.

पेट्रोल पंप संचालक के लाइसेंस तक हो सकते हैं निरस्त : जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि यह बात भी सामने आई है कि पेट्रोल पंप पर, पेट्रोल डालने वाला ऑपरेटर टू व्हीलर धारक के पास जब हेलमेट नहीं होता तो हेलमेट पकड़ा देते हैं और पेट्रोल डालकर वापिस ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं कार्रवाई होगी. किसी भी नियम को तोड़ने के लिए पेट्रोल पंप संचालक के लाइसेंस निरस्त तक किये जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में 48 घंटे होगी तपिश भारी; 20 जिलो में हीट वेव की चेतावनी, आगरा में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस, जानिए कब मिलेगी राहत

मेरठ : प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनवरी माह में 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' अभियान की शुरुआत हुई थी. लोगों को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम भी हुए, जन जागरुकता की रैली भी निकाली गयी. इतना ही नहीं, ट्रैफ़िक विभाग ने कुछ संस्थाओं के सहयोग से हेलमेट भी वितरित किये लेकिन उसके बाद भी लोग हैं कि जैसे उन्हें अपनी जान की फ़िक्र ही नहीं है. लेकिन यूपी के मेरठ में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आ पा रहा है. यहां ऐसे दो पहिया वाहन चालक भी बिना हेलमेट के अपने वाहन में पेट्रोल डलवा रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल पंप पर ही हेलमेट का इंतजाम जो है. आईए जानते हैं आखिर क्या है ये माजरा.

देखिए मेरठ से श्रीपाल तेवतिया की रिपोर्ट (Video Credit; ETV Bharat)

ख़ास बात यह है कि पैट्रोल पंप पर कोई भी ऐसा व्यक्ति जो हेलमेट लगाकर नहीं जाता तो भी उसे कोई समस्या पेट्रोल भराने में नहीं आ रही. हालांकी कहीं तो कई बार विवाद की स्थिति तक भी आ जाती है, वहीं कई पेट्रोल पंप मालिकों ने ऐसा तोड़ निकाला है कि कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना पेट्रोल लिए न लौटें.

पेट्रोल पंप पर हेलमेट अभियान फेल : मेरठ में पेट्रोल पंप पर ही रश्म अदायगी के लिए हेलमेट का इंतजाम है, जिससे पैट्रोल पंप संचालक फील गुड़ महसूस कर रहे हैं. इस कारण लोगों को जो पहले एक डर था कि अगर हेलमेट नहीं लगाएंगे तो पेट्रोल पंप पर हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा. अब उन्हें वह डर भी नहीं रह गया है. गौर करने वाली बात यह है कि हेलमेट से सुरक्षा खुद की ही होती है, उसके बावजूद भी लोग इस विषय पर गंभीरता से विचार करने और नियमों का पालन करने को लेकर सजग नहीं हैं.

कर्मचारियों ने कहा बिक्री लक्ष्य करना होता है पूरा : ईटीवी भारत ने पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों से भी बात की. उनका कहना है कि आज समय के साथ अधिक पेट्रोल पंप हैं ऐसे में उन्हें भी अधिक से अधिक पेट्रोल डीजल बिक्री करने का लक्ष्य पूरा करना होता है. इस लिए कुछ तो करना पड़ेगा.

वहीं जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि जनवरी में इस अभियान को शुरु किया गया था. टीमें अक्सर निरीक्षण करती हैं. वहीं हेलमेट न होने की दशा में ट्रैफ़िक नियम उलंघन के तहत कार्रवाई यातायात विभाग कर सकता है. इस बारे में मीटिंग भी हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा भी दिलाया गया था कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किया जाएगा जो कि लापरवाही बरतने वालों पर वहीं जुर्माना लगाएगा.

पेट्रोल पंप संचालक के लाइसेंस तक हो सकते हैं निरस्त : जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि यह बात भी सामने आई है कि पेट्रोल पंप पर, पेट्रोल डालने वाला ऑपरेटर टू व्हीलर धारक के पास जब हेलमेट नहीं होता तो हेलमेट पकड़ा देते हैं और पेट्रोल डालकर वापिस ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं कार्रवाई होगी. किसी भी नियम को तोड़ने के लिए पेट्रोल पंप संचालक के लाइसेंस निरस्त तक किये जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में 48 घंटे होगी तपिश भारी; 20 जिलो में हीट वेव की चेतावनी, आगरा में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस, जानिए कब मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.